हैदराबाद: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विक्की कौशल, राजकुमार राव और पत्रलेखा और अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बाद अब एक और ग्रैंड वेडिंग देखने को मिल सकती है. पिंकविला में छपी खबर के मुताबिक बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर लव रंजन (Luv Ranjan) शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. लव रंजन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. खबरों के अनुसार, वह जल्द ही अपनी एक दोस्त से शादी करने वाले हैं.
पिंकविला में छपी खबर के मुताबिक साल 2022 में अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में लव रंजन की शादी के ढोल और नगाड़े बजेंगे. एक सूत्र ने बताया कि वह जनवरी 2022 में शादी करने वाले हैं. एक इंटिमेट वेडिंग के दौरान अपने परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में वह सेहरा बांधने वाले हैं. लव रंजन की होने वाली पत्नी का फिल्म इंडस्ट्री से नाता नहीं है, लव रंजन और उनकी होने वाली पत्नी एक दूसरे को पिछले कई सालों से जानते हैं. वह बीते कई सालों से इस दिन का इंतजार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: सारा अली खान के लिए महाकाल मंदिर में टूटे नियम, नंदी हाल से करवाए दर्शन
प्यार का पंचनामा फिल्म से लव रंजन ने डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. जिसके बाद आकाश वाणी, प्यार का पंचनामा 2 और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी कई हिट फिल्में उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को दी. वह दे दे प्यार दे, छलांग और मलंग जैसी फिल्मों के निर्माता भी रह चुके हैं. फिलहाल, लव रंजन अपने अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं. जिसमें रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, बोनी कपूर और डिंपल कपाड़िया नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: कैटरीना कैफ ने गृह प्रवेश के बाद हाथों में हाथ डाल विक्की कौशल संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर