ETV Bharat / sitara

रिया ने अपनी पड़ोसन के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीबीआई को लिखा पत्र

author img

By

Published : Oct 13, 2020, 12:34 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम को एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने एक पत्र लिखा. जिसमें अभिनेत्री ने अपनी पड़ोसी डिंपल थवानी के खिलाफ उन पर झूठे और संगीन आरोप लगाने के लिए शिकायत की है. रिया ने सीबीआई से इस पर संज्ञान लेने और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया है.

Rhea writes to CBI seeking action against neighbour for 'false allegations'
रिया ने अपनी पड़ोसन के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीबीआई को लिखा पत्र

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने उस महिला से भी पूछताछ की जिसने ये दावा किया था कि उसने सुशांत की मौत से एक दिन पहले यानि 13 जून को सुशांत और रिया को साथ देखा था.

अब रिया चक्रवर्ती ने जेल से निकलने के बाद अपनी पड़ोसन डिंपल थवानी के खिलाफ लिखित शिकायत की है. रिया का कहना है कि डिंपल झूठ बोल रही हैं.

रिया ने कहा, डिंपल थवानी ने उनके खिलाफ झूठे और संगीन आरोप लगाए हैं. रिया ने सीबीआई से इस पर संज्ञान लेने और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया है.

रिया ने इसके लिए सीबीआई को पत्र लिखा है. उसमें कहा गया है कि उनकी पड़ोसी डिंपल ने मीडिया में बयान दिया था कि 13 जून की रात सुशांत सिंह राजपूत रिया को छोड़ने उनकी बिल्डिंग तक आए थे. उनके बयान के आधार पर मीडिया के एक वर्ग में सुशांत की मौत पर सवालिया निशान वाली कई रिपोर्ट प्रकाशित हुईं थीं.

सूत्रों का कहना है कि इन आरोपों पर सीबीआई ने रिया की पड़ोसी से पूछताछ की तो उनका बयान झूठा निकला, जिसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने उन्हें फटकार लगाकर छोड़ दिया था. अब इसी मामले में रिया ने कार्रवाई की मांग की है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, डिंपल पिछले कई घंटों से अपना फोन नहीं उठा रही है.

बता दें कि इस महिला ने कुछ न्यूज चैनल्स को इंटरव्यू भी दिए हैं और ये बात दोहराई थी कि उन्होंने सुशांत और रिया को साथ में 13 जून को देखा था. जब सीबीआई ने मीडिया को दिए गए उनके स्टेटमेंट के बारे में पूछा तो डिंपल ने कहा कि उन्होंने सुशांत और रिया को साथ नहीं देखा था बल्कि उन्होंने किसी के द्वारा ये बात सुनी थी.

जब सीबीआई ने पूछा कि क्या वह उस शख्स को पहचान सकती हैं जिन्होंने सुशांत और रिया को 13 तारीख के दिन साथ देखा था. इस पर महिला ने कहा कि उसे इस बात का बिल्कुल भी आइडिया नहीं है कि वो शख्स आखिर कौन था.

पढ़ें : नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म का ऐलान, दमदार टीजर हुआ रिलीज

इसके अलावा रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने रिया के जेल से बाहर आने के बाद कहा कि रिया अपने खिलाफ झूठे आरोप लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी. उन्होंने कहा था कि 'हम टीवी और इलेक्ट्रानिक मीडिया के सामने झूठे और फर्जी दावे करने वाले लोगों की एक सूची केंद्रीय जांच एजेंसी को भेजने वाले हैं.'

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने उस महिला से भी पूछताछ की जिसने ये दावा किया था कि उसने सुशांत की मौत से एक दिन पहले यानि 13 जून को सुशांत और रिया को साथ देखा था.

अब रिया चक्रवर्ती ने जेल से निकलने के बाद अपनी पड़ोसन डिंपल थवानी के खिलाफ लिखित शिकायत की है. रिया का कहना है कि डिंपल झूठ बोल रही हैं.

रिया ने कहा, डिंपल थवानी ने उनके खिलाफ झूठे और संगीन आरोप लगाए हैं. रिया ने सीबीआई से इस पर संज्ञान लेने और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया है.

रिया ने इसके लिए सीबीआई को पत्र लिखा है. उसमें कहा गया है कि उनकी पड़ोसी डिंपल ने मीडिया में बयान दिया था कि 13 जून की रात सुशांत सिंह राजपूत रिया को छोड़ने उनकी बिल्डिंग तक आए थे. उनके बयान के आधार पर मीडिया के एक वर्ग में सुशांत की मौत पर सवालिया निशान वाली कई रिपोर्ट प्रकाशित हुईं थीं.

सूत्रों का कहना है कि इन आरोपों पर सीबीआई ने रिया की पड़ोसी से पूछताछ की तो उनका बयान झूठा निकला, जिसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने उन्हें फटकार लगाकर छोड़ दिया था. अब इसी मामले में रिया ने कार्रवाई की मांग की है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, डिंपल पिछले कई घंटों से अपना फोन नहीं उठा रही है.

बता दें कि इस महिला ने कुछ न्यूज चैनल्स को इंटरव्यू भी दिए हैं और ये बात दोहराई थी कि उन्होंने सुशांत और रिया को साथ में 13 जून को देखा था. जब सीबीआई ने मीडिया को दिए गए उनके स्टेटमेंट के बारे में पूछा तो डिंपल ने कहा कि उन्होंने सुशांत और रिया को साथ नहीं देखा था बल्कि उन्होंने किसी के द्वारा ये बात सुनी थी.

जब सीबीआई ने पूछा कि क्या वह उस शख्स को पहचान सकती हैं जिन्होंने सुशांत और रिया को 13 तारीख के दिन साथ देखा था. इस पर महिला ने कहा कि उसे इस बात का बिल्कुल भी आइडिया नहीं है कि वो शख्स आखिर कौन था.

पढ़ें : नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म का ऐलान, दमदार टीजर हुआ रिलीज

इसके अलावा रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने रिया के जेल से बाहर आने के बाद कहा कि रिया अपने खिलाफ झूठे आरोप लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी. उन्होंने कहा था कि 'हम टीवी और इलेक्ट्रानिक मीडिया के सामने झूठे और फर्जी दावे करने वाले लोगों की एक सूची केंद्रीय जांच एजेंसी को भेजने वाले हैं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.