हैदराबाद : टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'तंदूर' (Tandoor) को लेकर चर्चा में हैं. वेब सीरीज में वह एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) के बेटे तनुज विरवानी (Tanuj Virvani) संग दिख रही हैं.
सीरीज में रश्मि का काम फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इसके अलावा हाल ही में रश्मि ने फोटोशूट कराया है, जिसकी कातिलाना तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
इन तस्वीरों में रश्मि ब्लैक ड्रेस बहुत सुंदर और हॉट लग रही हैं. रश्मि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले स्टार्स में से एक हैं और आए दिन अपनी ताजा-ताजा तस्वीरें फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढे़ं : बंगाली साड़ी में नोरा फतेही, मम्मी करीना संग निकले तैमूर, आलिया भी दिखीं कूल
रश्मि ने बिग बॉस 13 (Rashami Desai in Bigg Boss 13) में भी खूब सुर्खियां बंटोरी थी. इस सीजन में रश्मि और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के बीच जमकर लड़ाई हुई थी, जिससे शो टीआरपी में टॉप पर चला गया था. बता दें, रश्मि और सिद्धार्थ ने कभी भी अपनी रिलेशनशिप पर खुलकर नहीं बोला.
वहीं, हाल ही में रश्मि टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार और राहुल वैद्य की शादी में भी नजर आई थीं. रश्मि ने गोल्डन लहंगा कैरी किया हुआ था, जिसमें उनका लुक बहुत बोल्ड था. रश्मि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपनी बोल्ड तस्वीरों से सजा रखा है.
रश्मि की ताजा तस्वीरों की बात करें, तो इस पर लाखों लाइक्स आ रहे हैं और उनके फैंस उनके लिए प्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं बता दें, रश्मि को एकता कपूर के मशहूर सीरियल नागिन के चौथे सीजन में भी देखा गया था.
इससे पहले रश्मि ने 'तंदूर' को लेकर कहा था, 'शो में, पलक एक गृहिणी हैं, लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी बहुत अच्छी नहीं है. वह एक होने के लिए लड़ाई लड़ती है, लेकिन जिस लड़ाई और संघर्ष से वह गुजरती हैं, उसका परिणाम अच्छा नहीं मिलता. अलग-अलग परिस्थितियों से उसे गुजरना पड़ता है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ये भी पढे़ं : 6 साल खाली बैठे थे पंकज त्रिपाठी, पत्नी कर रही थीं जॉब, अब मिल रहा काम ही काम