हैदराबाद : बॉलीवुड के हरफनमौला एक्टर रणवीर सिंह एक बार फिर अपने करतबों के चलते चर्चा में हैं. इस बार वह अपने अतरंगी स्टाइल नहीं, बल्कि अपनी मां अंजू भावनानी को लेकर सुर्खियां बंटोर रहे हैं. दरअसल, आज रणवीर सिंह की मां का बर्थडे हैं और वह इस मौके पर बहुत खुश दिख रहे हैं. ऐसे में रणवीर ने अपने ही अंदाज में मां का बर्थडे बेहद खास बना दिया है. रणवीर ने मां के लिए एक लंच रखा है, जहां रणवीर के सास-ससुर, पत्नी दीपिका पादुकोण, पिता और बहन भी भी पहुंचे हैं.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने मां अंजू के लिए एक लंच पार्टी रखी हैं, जहां दीपिका के मम्मी-पापा भी पहुंचे हैं. इस मौके पर रणवीर से लेकर उनके सास-ससुर तक अलग ही अंदाज दिखा.
रणवीर इस दौरान डेनिम जैकेट, ब्लैक हैट और ब्लैक रिप्ड जींस में हाई हील शूज में नजर आए. वहीं, दीपिका ब्लैक लेदर पैंट और लाल रंग के टॉप में दिखाई दीं. वहीं, रणवीर सिंह की मां अंजू ने हरे रंग की ड्रेस पहनी हुई हैं.
बात करें रणवीर के पिता की तो वह फॉर्मल लुक में रणवीर को भी फेल कर रहे हैं. इधर, समद्धन के बर्थडे पार्टी पर पहुंचे दीपिका पादुकोण के पेरेंट्स का भी शानदार लुक देखने को मिला.
दीपिका की मम्मी नीले रंग की ड्रेस में दिख रही हैं, तो वही उनके पिता प्रकाश पादुकोण भी स्काई रंग की शर्ट और नीली पैंट में एक दम जेंटलमैन लग रहे हैं.
वहीं, इस पार्टी में रणवीर सिंह की बहन भी बहुत खूबसूरत दिखीं.
बात करें, रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की तो बता दें वह अपनी मच अवेटेड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. रणवीर अपनी इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करना चाहते हैं.
वहीं, दीपिका पादुकोण भी फिल्म '83' में कपिल देव की पत्नी की किरदार करती दिखेंगी और रणवीर सिंह इस फिल्म में कपिल देव के किरदार में होंगे.
इसके अलावा, रणवीर की झोली में फिल्म 'सर्कस' और 'जयेश भाई जोरदार' भी शामिल हैं. दीपिका '83' के अलावा फिल्म 'फाइटर' में ऋतिक रोशन के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर ती दिखेंगी.
ये भी पढे़ं : 'टाइगर 3' के सेट से सामने आया सलमान खान का फर्स्ट लुक, देखें तस्वीरें