हैदराबाद : एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर अपनी संडे नाइट की फोटोज शेयर की हैं. करीना ने गर्ल गैंग संग खूब एंजॉय किया. करीना की पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हाल ही में अपने इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर किया है जिसमें अपनी सहेली अमृता अरोड़ा के साथ समय बिताते हुए देखा जा सकता है.
करीना कपूर खान ने रविवार को अपनी गर्लगैंग के साथ एक बार फिर जमकर मस्ती की. करीना और अमृता के अलावा इस पार्टी में महीप कपूर, मल्लिका भट्ट, मलाइका अरोड़ा भी शामिल थीं. उनकी इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उस पर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
करीना ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें पोस्ट की उनमें पहली तस्वीर में सभी दोस्तों एक साथ काउच पर बैठी नजर आ रही हैं.इसके साथ करीना ने कैप्शन में लिखा, 'ओके तुम हमारे साथ बैठ सकती हो'. इन तस्वीरों में गर्ल गैंग का खूबसूरत अटायर भी फैंस को काफी पसंद आया. करीना ने जहां ग्रे मॉक नेक टॉप के साथ सफेद पैंट पहनी थी तो वहीं मलाइका पीली स्लिप ड्रेस और नेकलेस पहने नजर आईं.
मलाइका की बहन और करीना की बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा ने ओवरसाइज्ड टी शर्ट और बाइकर शॉर्ट्स पहना था. वहीं महीप कपूर सफेद टाई-अप टॉप और जींस में नजर आईं. गर्ल गैंग के इस लुक और उनकी शानदार तस्वीरों पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और प्यार लुटा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : बच्चन परिवार में आने वाला है नया मेहमान?, ऐश्वर्या की फोटो पर फैंस का कमेंट
वही, एक और तस्वीर में करीना अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता के साथ नजर आईं. दोनों सहेलियों ने साथ तस्वीर खिंचवाई जिस पर करीना ने लिखा- फॉरेवर, इसके साथ ही उन्होंने मलाइका को लोकेशन और महीप को शानदार तस्वीरें खींचने का क्रेडिट भी दिया. गौरतलब है कि एक्ट्रेस करीना करीना सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें साझा करती रहती हैं.