ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड: 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में हुआ विवाद, CM धामी के सामने ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में चले लात-घूंसे - देहरादून की ताजा खबरें

देहरादून में आयोजित भाजपा के "मेरा बूथ सबसे मजबूत" कार्यक्रम के लांचिंग में जमकर हंगामा हुआ है. दरअसल इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एक युवक पर जमकर लात-घूंसे चलाए. हैरानी की बात ये है कि इसी बीच सीएम धामी मीडिया को कार्यक्रम की जानकारी देते रहे.

Uproar in BJP program
बीजेपी कार्यकर्ताओं में चले लात-घूंसे
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 3:38 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 9:42 AM IST

मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में हुआ विवाद

देहरादून: राजधानी देहरादून में बीजेपी के "मेरा बूथ सबसे मजबूत" के लांचिंग कार्यक्रम में मंगलवार 27 जून को जमकर हंगामा हुआ. बीेजपी के कुछ युवा कार्यकर्ताओं ने एक युवक की जमकर धुनाई कर दी. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मीडिया से बातचीत कर रहे थे और कार्यक्रम को लेकर जानकारी दे रहे थे. हैरानी की बात ये है कि कई पुलिस वाले और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी इस मामले को शांत नहीं कराया.

बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया.

घटना के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे धामी: मंगलवार को भाजपा ने "मेरा बूथ सबसे मजबूत" का लांचिंग कार्यक्रम आयोजित किया था. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन चल रहा था और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मीडिया से बातचीत कर रहे थे, तभी बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं ने एक युवक की जमकर पिटाई करनी शुरू करी दी और एक-दूसरे के ऊपर खूब लात घूंसे बरसाए. ऐसे में एक महिला पीटने वाले युवक को बचाते हुए दोनों पक्षों के बीच में आई और कार्यक्रम से उक्त युवक को बाहर ले गई, तब जाकर मामला थोड़ा ठंडा हुआ. युवक को बाहर ले जाने वाली महिला भाजपा की पदाधिकारी है.
ये भी पढ़ें: महा जनसंपर्क अभियान: पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी करेगी सभाएं, सीएम धामी रहेंगे मौजूद

सुरक्षाकर्मियों ने नहीं लिया कोई एक्शन: बताया जा रहा है कि डीएवी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राहुल आरा के साथ युवक द्वारा बदतमीजी की गई थी. जिसके बदले में राहुल नारा के साथ मौजूद उसके तमाम साथियों ने उक्त युवक की धुनाई कर दी. सबसे बड़ी बात ये है कि यह वाकया मुख्यमंत्री के सामने कड़ी सुरक्षा में हुआ. हालांकि बाद में सीएम धामी ने सुरक्षाकर्मियों से घटना की जानकारी मांगी, लेकिन तब तक युवक बाहर जा चुका था.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा और हल्द्वानी में बीजेपी का महाजनसंपर्क अभियान, दिग्गजों ने गिनाई उपलब्धियां

कांग्रेस की प्रतिक्रिया: उधर, बीजेपी के हाई प्रोफाइल कार्यक्रम में उनके ही कार्यकर्ता आपस में भिड़े तो कांग्रेस को भी बोलने का मौका मिल गया. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से इस कार्यक्रम में कार्यकर्ता आपस में भिड़े, यही साल पूरे देश के कार्यकर्ताओं का है. जनता के साथ-साथ कार्यकर्ताओं से भी बहुत वादे किए गए थे और वो वादे पूरे नहीं हुए. ऐसे में कार्यकर्ताओं के अंदर ही पार्टी को लेकर रोष है. मुख्यमंत्री की मौजूदगी में इस तरह से एक दूसरे पर हाथ साफ किया जा रहा है. इसके बावजूद भी बीजेपी अगर यह कहती है कि सब कुछ सही है तो समझा जा सकता है कि हकीकत क्या है.

मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में हुआ विवाद

देहरादून: राजधानी देहरादून में बीजेपी के "मेरा बूथ सबसे मजबूत" के लांचिंग कार्यक्रम में मंगलवार 27 जून को जमकर हंगामा हुआ. बीेजपी के कुछ युवा कार्यकर्ताओं ने एक युवक की जमकर धुनाई कर दी. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मीडिया से बातचीत कर रहे थे और कार्यक्रम को लेकर जानकारी दे रहे थे. हैरानी की बात ये है कि कई पुलिस वाले और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी इस मामले को शांत नहीं कराया.

बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया.

घटना के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे धामी: मंगलवार को भाजपा ने "मेरा बूथ सबसे मजबूत" का लांचिंग कार्यक्रम आयोजित किया था. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन चल रहा था और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मीडिया से बातचीत कर रहे थे, तभी बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं ने एक युवक की जमकर पिटाई करनी शुरू करी दी और एक-दूसरे के ऊपर खूब लात घूंसे बरसाए. ऐसे में एक महिला पीटने वाले युवक को बचाते हुए दोनों पक्षों के बीच में आई और कार्यक्रम से उक्त युवक को बाहर ले गई, तब जाकर मामला थोड़ा ठंडा हुआ. युवक को बाहर ले जाने वाली महिला भाजपा की पदाधिकारी है.
ये भी पढ़ें: महा जनसंपर्क अभियान: पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी करेगी सभाएं, सीएम धामी रहेंगे मौजूद

सुरक्षाकर्मियों ने नहीं लिया कोई एक्शन: बताया जा रहा है कि डीएवी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राहुल आरा के साथ युवक द्वारा बदतमीजी की गई थी. जिसके बदले में राहुल नारा के साथ मौजूद उसके तमाम साथियों ने उक्त युवक की धुनाई कर दी. सबसे बड़ी बात ये है कि यह वाकया मुख्यमंत्री के सामने कड़ी सुरक्षा में हुआ. हालांकि बाद में सीएम धामी ने सुरक्षाकर्मियों से घटना की जानकारी मांगी, लेकिन तब तक युवक बाहर जा चुका था.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा और हल्द्वानी में बीजेपी का महाजनसंपर्क अभियान, दिग्गजों ने गिनाई उपलब्धियां

कांग्रेस की प्रतिक्रिया: उधर, बीजेपी के हाई प्रोफाइल कार्यक्रम में उनके ही कार्यकर्ता आपस में भिड़े तो कांग्रेस को भी बोलने का मौका मिल गया. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से इस कार्यक्रम में कार्यकर्ता आपस में भिड़े, यही साल पूरे देश के कार्यकर्ताओं का है. जनता के साथ-साथ कार्यकर्ताओं से भी बहुत वादे किए गए थे और वो वादे पूरे नहीं हुए. ऐसे में कार्यकर्ताओं के अंदर ही पार्टी को लेकर रोष है. मुख्यमंत्री की मौजूदगी में इस तरह से एक दूसरे पर हाथ साफ किया जा रहा है. इसके बावजूद भी बीजेपी अगर यह कहती है कि सब कुछ सही है तो समझा जा सकता है कि हकीकत क्या है.

Last Updated : Jun 28, 2023, 9:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.