नोएडा : नोएडा में ई साइकिल से सालाना 1125 टन कार्बन रेडिएशन को कम किया जा सकेगा. 15 दिनों के बाद ये E cycle नोएडा की सड़कों पर दिखने (1125 tons of carbon radiation can be reduced in Noida By E Cycle) लगेंगी. इसके लिए Noida Development Authority ( नोएडा विकास प्राधिकरण ) ने Turban Mobility LLP ( टर्बन मोबिलिटी एलएलपी ) कंपनी का चयन किया है. इसके साथ MOU साइन हो चुके है. E cycle in Noida .
शहरवासी एक डॉक स्टैंड से एप के माध्यम ये साइकिल लेंगे और वे उन्हें किसी भी डॉकिंग स्टेशन पर जमा कर सकते हैं. ई साइकिल से यातायात दबाव कम होगा और प्रदूषण से राहत मिलेगी. ये योजना पीपीपी मॉडल पर चलेगी. "यूएन की स्टडी के मुताबिक एक ई-साइकिल कम से कम दिन में तीन बार प्रयोग में लाई जाएगी. 500 साइकिल प्रतिदिन 1500 चक्कर लगाएगी. इस स्थिति में सालाना 1125 टन कार्बन रेडिएशन को बचाया जा सकेगा."- एसपी सिंह, नोएडा विकास प्राधिकरण, डीजीएम
310 ई साइकिल पहले फेज में सड़क पर उतारने की तैयारीः पहले फेज में कंपनी 310 ई साइकिल सड़क पर उतारने जा रही है. ये सभी साइकिल एप बेस्ड होंगी. ई-साइकिल के लिए शहर में 62 स्थानों पर ई डॉक स्टेशन भी बनाए गए है. प्रत्येक स्टेशन से 10 ई साइकिल चलेंगी. यानी 62 डॉक स्टेशनों पर 620 ई साइकिलों का संचालन किया जाएगा. प्राधिकरण डीजीएम एसपी सिंह ने बताया कि यदि इतनी ही पेट्रोल व डीजल वाहन सड़क पर चले तो इससे कई गुना अधिक कार्बन का उत्सर्जन करेंगे. ऐसे में पर्यावरण को नुकसान होगा साथ ही यातायात कंजप्शन में बढ़ोतरी होगी. (आईएएनएस)
ये भी पढ़ें-कानपुर के नन्हे वैज्ञानिक ने बनाई ई-साइकिल