देहरादून: प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों के लोगों को आज उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 33° सेल्सियस रहेगा.
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी, चमोली और देहरादून जनपद आज भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए इन जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.
पढ़ें- गढ़वाल की लक्ष्मीबाई तीलू रौतेली, कत्यूरों को युद्ध में दी मात
गौरतलब है कि मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में आगामी 9 अगस्त तक इसी तरह भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. ऐसे में स्थानीय निवासियों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. देहरादून जनपद में आज न्यूनतम तापमान 26.0° सेल्सियस रहेगा.