हरिद्वार: पुलिस ने क्षेत्र में लंबे समय से चोरी की वारदातों अंजाम देने वाले शातिर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. शातिर चोरों ने ज्वालापुर और कनखल थाना क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम दिया था. वहीं, पुलिस ने पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर चोरी किया लाखों का सामान भी बरामद किया है. अब पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है.
बता दें कि क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों की वजह से पुलिस पर भी इन शातिरों को पकड़ने का काफी दबाव बना हुआ था. इसी को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने इनकी धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें बनाई थी. मौका-ए-वारदात पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने इन शातिरों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- BJP विधायक को गैंस एजेंसी का उद्घाटन करना पड़ा भारी, आचार संहिता उल्लंघन पर FIR दर्ज
चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि पकड़े गए गिरोह के सदस्यों के पास से ज्वालापुर क्षेत्र से चोरी किये गए मोबाइलों के अलावा कनखल क्षेत्र में हुई चोरियों का सामान भी बरामद कर लिया गया है. जबकि, एक युवक ऋषिकेश पुलिस ने जेल भेज दिया है.
वहीं, पुलिस के हत्थे चढ़े इस गिरोह के शातिर सदस्य इसरार ने कई चोरियों की वारदातों को कबूल किया है. उसका कहना है कि अपने साथियों के साथ मिलकर उसने कनखल और ज्वालापुर क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था.
एसएसपी ने बताया कि इन लोगों ने पूर्व में कई वारदातों को अंजाम दिया है. जिन गाड़ियों में ये लोग घूमते थे, उसी का प्रयोग चोरी का सामान ठिकाने लगाने में भी करते थे. पुलिस इस गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में जुटी है जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.