बेरूत : सीरिया में नौ वर्ष से जारी भीषण लड़ाई और अशांति ने वहां के बच्चों का ना सिर्फ़ बचपन तबाह कर दिया है बल्कि उनके अधिकारों की तो धज्जियां उड़ा दी हैं.
साल की शुरुआत में सीरिया में इदलिब के पास विस्थापितों के शिविर में आग लगने से शिविर में रह रही दो साल की मासूम दलाल बुरी तरह से झुसल गई थी. उसका सिर, चेहरा, शरीर और फेफड़े बुरी तरह से प्रभावित हुए थे. उसका इलाज चला और अब वह अपने परिवार से मिली.
सीरियाई मीडिया स्काई के अनुसार दलाल की बड़ी बहन यास्मीन की उसे (दलाल) बचाने के दौरान मौत हो गई थी. हालांकि दलाल के माता-पिता और चार अन्य भाई-बहन वहां से जिंदा निकलने में सफल रहे.
दलाल को इलाज के लिए जब अस्पताल लाया गया तो उसके दोनों हाथ कटे हुए थे उसकी पलकें, नाक, कान, उसका गला और होंठ झुलस गए थे. श्वास नली भी बुरी तरह प्रभावित हो गई थी.
तुर्की के डॉक्टरों का कहना था कि दलाल के जीवित रहने के 10% चांस है. इलाज के दौरान उसने तीन बार मौत को मात दी.
मेर्सिन सिटी अस्पताल में डॉ कैगाटे डेमिरसी और उनकी टीम ने उसके होंठ और पलकों को पहले जैसा करने के लिए कई स्किन ग्राफ्टिंग ऑपरेशन किए.
निजी दानदाताओं और चैरिटी इंटरनेशनल नेटवर्क फॉर एड, रिलीफ एंड असिस्टेंस (INARA) द्वारा जुटाए गए फंड की मदद से आपातकालीन उपचार प्राप्त करने के लिए अधिकारियों द्वारा दलाल को तुर्की में विशेष अस्थायी शरण दी गई थी.
पढ़ें :- जानिए कहां तीन सिर वाले बच्चे का हुआ जन्म, भगवान का अवतार मानकर देखने उमड़ी भीड़!
इन्हीं पैसों से दलाल के पिता उसके पास रहने के लिए एक कमरे का किराया चुका रहे थे. साथ ही परिवार की जरुरतों को भी पूरा कर रहे थे. उन्होंने कुछ पैसों से दलाल की मां और चार बड़े भाई-बहनों के पासपोर्ट इस उम्मीद में खरीदे कि वे तुर्की में उनके साथ रह सकेंगे.
दलाल का परिवार उससे पूरे छह महीने बाद मिला. आने वाले वर्षों में दलाल की और भी महत्वपूर्ण सर्जरी होनी है.
जानकारी के अनुसार उसकी पहली पर्याप्त पुनर्निर्माण सर्जरी (substantial reconstructive surgery) इस साल के अंत में होने वाली है, जिससे उसकी कुछ उंगलियां पुननिर्मित हो सकेंगी.
फेशियल रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी तभी संभव होगी जब दलाल बड़ी हो जाएगी.
हालांकि अब उसका परिवार पूरा हो गया है और एक साथ आगे आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है. इतना ही नहीं परिवार का एक और सदस्य जल्द ही उनके साथ शामिल हो जाएगा, क्योंकि दलाल की मां गर्भवती है और जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाली हैं.