ETV Bharat / international

Justin Trudeau Stranded In Delhi: कनाडा पीएम के लिए वैकल्पिक विमान का इंतजाम, आज रात दिल्ली पहुंचेगी फ्लाइट - Canada PM flight tech glitch

जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली आए कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो की विमान में तकनीकी खराबी के कारण रविवार को वो लौट नहीं पाए थे. उनके लिए वैकल्पिक विमान का इंतजाम कराया गया है, जो कि सोमवार रात को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 7:45 PM IST

नई दिल्ली : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की विमान में तकनीकी समस्या के बाद प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल को उनके देश वापस ले जाने के लिए दूसरा विमान सोमवार रात को भारत आने वाला है. जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद नई दिल्ली से रवाना होने से कुछ देर पहले रविवार रात को कनाडाई प्रधानमंत्री के विशेष विमान में तकनीकी खराबी सामने आई थी. एक अधिकारी ने कहा कि इंजीनियरों की एक टीम कनाडाई विमान कर्मचारियों के साथ मिलकर तकनीकी खराबी को दूर करने की कोशिश कर रही है. इस बीच, पीएम स्टाफ ने दूसरा विमान मंगवाया है, जो रात 11 बजे तक दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि पूरा प्रतिनिधिमंडल वैकल्पिक विमान से रवाना होगा या अलग व्यवस्था की जाएगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में पुष्टि की कि हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करने पर हमें कनाडाई सशस्त्र बलों द्वारा अवगत कराया गया कि फ्लाइट संख्या CFC001 में तकनीकी समस्या आ गई है.' बयान में कहा गया है कि इन मुद्दों को रातों-रात ठीक नहीं किया जा सकता, वैकल्पिक व्यवस्था होने तक हमारा प्रतिनिधिमंडल भारत में रहेगा. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शुक्रवार को जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आए थे.

पढ़ें : G20 Summit: कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के विमान में आई तकनीकी खराबी, ठीक होने तक रहेंगे भारत में

गौरतलब है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान रविवार को कहा था कि भारत दुनिया की असाधारण रूप से महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्था है और जलवायु परिवर्तन से निपटने और आर्थिक विकास सहित कई क्षेत्रों में कनाडा का महत्वपूर्ण भागीदार है. जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता के तुरंत बाद मीडिया ब्रीफिंग में उन्होंने यह टिप्पणी की थी. उन्होंने कनाडा में खालिस्तानी तत्वों की बढ़ती गतिविधियों पर भारत की चिंताओं के बारे में कहा कि उनका देश शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की स्वतंत्रता की हमेशा रक्षा करेगा लेकिन साथ ही हिंसा को रोकेगा और नफरत को पीछे धकेलने के लिए हमेशा प्रयास करेगा.

(एएनआई)

नई दिल्ली : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की विमान में तकनीकी समस्या के बाद प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल को उनके देश वापस ले जाने के लिए दूसरा विमान सोमवार रात को भारत आने वाला है. जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद नई दिल्ली से रवाना होने से कुछ देर पहले रविवार रात को कनाडाई प्रधानमंत्री के विशेष विमान में तकनीकी खराबी सामने आई थी. एक अधिकारी ने कहा कि इंजीनियरों की एक टीम कनाडाई विमान कर्मचारियों के साथ मिलकर तकनीकी खराबी को दूर करने की कोशिश कर रही है. इस बीच, पीएम स्टाफ ने दूसरा विमान मंगवाया है, जो रात 11 बजे तक दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि पूरा प्रतिनिधिमंडल वैकल्पिक विमान से रवाना होगा या अलग व्यवस्था की जाएगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में पुष्टि की कि हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करने पर हमें कनाडाई सशस्त्र बलों द्वारा अवगत कराया गया कि फ्लाइट संख्या CFC001 में तकनीकी समस्या आ गई है.' बयान में कहा गया है कि इन मुद्दों को रातों-रात ठीक नहीं किया जा सकता, वैकल्पिक व्यवस्था होने तक हमारा प्रतिनिधिमंडल भारत में रहेगा. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शुक्रवार को जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आए थे.

पढ़ें : G20 Summit: कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के विमान में आई तकनीकी खराबी, ठीक होने तक रहेंगे भारत में

गौरतलब है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान रविवार को कहा था कि भारत दुनिया की असाधारण रूप से महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्था है और जलवायु परिवर्तन से निपटने और आर्थिक विकास सहित कई क्षेत्रों में कनाडा का महत्वपूर्ण भागीदार है. जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता के तुरंत बाद मीडिया ब्रीफिंग में उन्होंने यह टिप्पणी की थी. उन्होंने कनाडा में खालिस्तानी तत्वों की बढ़ती गतिविधियों पर भारत की चिंताओं के बारे में कहा कि उनका देश शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की स्वतंत्रता की हमेशा रक्षा करेगा लेकिन साथ ही हिंसा को रोकेगा और नफरत को पीछे धकेलने के लिए हमेशा प्रयास करेगा.

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.