यरूशलम : कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. इस वायरस से इजराइल में अब तक 29,366 लोग संक्रमित हो चुके हैं. देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सरकार फिर से प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है.
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि देश में कोरोना इस समय अपने उग्र रूप में है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की पहली लहर के वक्त जल्द से सख्त कदम उठाए गए थे. इसके बाद इजराइल और फिलिस्तीनी क्षेत्रों में मई महीने में प्रतिदिन कुछ दर्जन के मामले सामने आए थे, लेकिन प्रतिबंधों में ढील की वजह से पिछले महीने कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे थे.
नेतन्याहू ने रविवार को अपने मंत्रिमंडल की बैठक में कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण दुनिया और यहां तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इजराइल को कोरोना पर लगाम लगाने के लिए और अधिक संघर्ष करने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें-इजराइल में 12 महीने में तीसरी बार मतदान
बता दें कि इजराइल में प्रतिदिन कोरोना के तकरीबन एक हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. यह संक्रमण के पिछले झोंके से ज्यादा है और अब देश में फिर से प्रतिबंध लागू किए जाने की तैयारी है.
इसके तहत बार, धर्मस्थल सहित अन्य जगहों पर लोगों की उपस्थिति 50 तक सीमित की जाएगी. लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया जा रहा है जबकि सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया गया है.
इजरायली दैनिक हारेत्ज ने बताया कि सरकार ने 30,000 से अधिक लोगों को बताया है कि उन्हें गुरुवार से क्वारंटाइन में रहना है.