ETV Bharat / international

जर्मनी : विरोध के बीच नीलाम हुआ हिटलर का हस्तलिखित भाषण

नाजी तानाशाह एडोल्फ हिटलर द्वारा हस्तलिखित भाषण के नोट्स की जर्मनी के म्यूनिख में नीलामी हुई. हिटलर के नोट्स को अज्ञात व्यक्ति ने करीब 30 लाख रुपये में खरीदा.

Nazi dictator Adolf Hitler
फाइल फोटो
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 6:38 PM IST

बर्लिन : जर्मनी के नाजी तानाशाह एडोल्फ हिटलर द्वारा हस्तलिखित भाषण के नोट्स शुक्रवार को म्यूनिख में नीलामी में बेचे गए. इस दस्तावेज को किसी अज्ञात व्यक्ति ने 34,000 यूरो में खरीदा है, जो करीब 30 लाख रुपये के बराबर है.

हालांकि, यहूदी समूहों ने इस पर चिंता व्यक्ति की है और कहा है कि यह भाषण नव-नाजियों को प्रोत्साहिस कर सकते हैं.

वहीं, हरमन हिस्टोरिका नीलामी घर ने पांडुलिपियों की बिक्री का समर्थन किया और कहा कि यह द्वितीय विश्व युद्ध के शुरू होने के पहले की हैं और उनका ऐतिहासिक महत्व है.

पढ़ें- द्वितीय विश्व युद्ध : हिटलर की बर्बादी का कारण 'ऑपरेशन बारबरोसा'

नौ पन्नों के दस्तावेज में हिटलर के भाषण की रूपरेखा थी, जो वह विश्व युद्ध शुरू होने से पहले 1939 में सैन्य अधिकारियों के समक्ष देता था.

बर्लिन : जर्मनी के नाजी तानाशाह एडोल्फ हिटलर द्वारा हस्तलिखित भाषण के नोट्स शुक्रवार को म्यूनिख में नीलामी में बेचे गए. इस दस्तावेज को किसी अज्ञात व्यक्ति ने 34,000 यूरो में खरीदा है, जो करीब 30 लाख रुपये के बराबर है.

हालांकि, यहूदी समूहों ने इस पर चिंता व्यक्ति की है और कहा है कि यह भाषण नव-नाजियों को प्रोत्साहिस कर सकते हैं.

वहीं, हरमन हिस्टोरिका नीलामी घर ने पांडुलिपियों की बिक्री का समर्थन किया और कहा कि यह द्वितीय विश्व युद्ध के शुरू होने के पहले की हैं और उनका ऐतिहासिक महत्व है.

पढ़ें- द्वितीय विश्व युद्ध : हिटलर की बर्बादी का कारण 'ऑपरेशन बारबरोसा'

नौ पन्नों के दस्तावेज में हिटलर के भाषण की रूपरेखा थी, जो वह विश्व युद्ध शुरू होने से पहले 1939 में सैन्य अधिकारियों के समक्ष देता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.