योकोहामा : जापान सरकार ने कहा है कि तट के पास अलग खड़े क्रूज पोत 'डायमंड प्रिंसेज' पर सवार कुछ बुजुर्गों को बाहर निकलने और उन्हें सरकार के सुविधा केंद्र में जाने की वह अनुमति देगा. इस दौरान क्रूज में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 218 तक जा पहुंची है.
गौरतलब है कि जापानी तट के पास यह क्रूज पोत पिछले कई दिनों से खड़ा है. चीन के बाहर किसी एक जगह पर सबसे ज्यादा संक्रिमत लोग इसी जहाज पर हैं. इसमें सवार कई लोगों ने अपनी चिंताओं से वाकिफ कराने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया.
नौकरी गंवाने के डर से जहाज पर काम करने वाले लोग संवाददाताओं से कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं, लेकिन चालक दल के दो लोगों ने एक वीडियो के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ी है और भारतीय मीडिया में इन वीडियो को प्रसारित किया गया.
जहाज की सुरक्षा अधिकारी सोनाली ठक्कर ने बताया, 'दिनों दिन जहाज पर स्थिति खराब होती जा रही है. आज सुबह उन्होंने हमें बताया कि 44 लोग संक्रमित हैं और हर कोई डरा हुआ है और जल्द से जल्द निकलना चाहता है.'
उन्होंने कहा, 'हम सभी चाहते हैं कि जांच हो और जिनके जांच नतीजे सकारात्मक आए, उन्हें अलग किए जाएं. हम जहाज पर नहीं रहना चाहते.'
यात्री अपनी-अपनी केबिन तक सीमित हैं और चालक दल के सदस्य उन्हें खाना और जरूरी चीजें पहुंचा रहे हैं.
पढ़ें : कोरोना वायरस : हुबेई में एक दिन में रिकॉर्ड 242 लोगों की मौत, 15 हजार नए मामले
स्वास्थ्य मंत्री कात्सुनोबू कातो ने बताया कि चालक दल के एक व्यक्ति के प्रभावित होने के साथ 44 नए मामले आए हैं. अब तक 221 लोगों की जांच की गयी है.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 (विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा रखा गया कोरोना वायरस का नया नाम) की जांच के नतीजे नकारात्मक आए, तो कुछ बुजुर्ग यात्रियों को जहाज से जाने की अनुमति दी जाएगी. जो लोग जाना चाहेंगे, उन्हें सरकारी सुविधा केंद्र में 19 फरवरी तक पृथक तौर पर रहना होगा.
कातो ने बताया कि जहाज के पांच लोग अस्पताल में गंभीर स्थिति में हैं. इनमें से चार लोगों की जांच के नतीजे सकारात्मक आए हैं. पांचवे मरीज की जांच अभी चल रही है. हर दिन दर्जनों नए मामलों की जांच हो रही है, लेकिन जांच की रफ्तार पर सवाल उठे हैं.
अधिकारियों का कहना है वे एक दिन में केवल 300 लोगों की जांच कर सकते हैं, लेकिन उम्मीद जताई कि एक हजार लोगों की जांच होगी.
जहाज पर सामने आए मामलों के अलावा जापान ने 28 लोगों में भी संक्रमण की पुष्टि की है. इनमें से अधिकतर लोग हुबेई से आए थे.