ETV Bharat / international

'कुत्ते' की मौत मारा गया बगदादी: ट्रंप

ISIS सरगना बगदादी मारा गया है. इस बात की पुष्टि खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की है. उन्होंने बताया कि बगदादी सीरिया में अमेरिका के विशेष बलों के हमले में मारा गया है. इसकी सूचना देते हुए ट्रंप ने कहा कि बगदादी कुत्ते की मौत मारा गया है. पढ़ें पूरी खबर...

ISIS सरगना बगदादी
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 7:58 AM IST

Updated : Oct 29, 2019, 10:43 AM IST

वॉशिंगटन : इस्लामिक स्टेट का सरगना अबू बक्र अल बगदादी शनिवार को उत्तर-पश्चिमी सीरिया में अमेरिका के विशेष बलों के हमले में मारा गया है. यह ऐलान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया. ट्रंप ने कहा कि आतंकवादी बगदादी 'कुत्ते और कायर की' मौत मारा गया है.

ट्रंप ने कहा कि 'क्रूर' संगठन इस्लामिक स्टेट का सरगना और दुनिया का नंबर एक आतंकवादी बगदादी कायरों की तरह कुत्ते की मौत मरा है.

ट्रंप का बयान

उन्होंने व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन के दौरान बगदादी की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि आईएस का सरगना अपने जीवन के अंतिम क्षणों में रोया, चीखा-चिल्लाया और फिर अपने तीन बच्चों की हत्या कर खुद को बम से उड़ा लिया.

ISIS सरगना बगदादी अमेरिकी हमले में मारा गया

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के विशेष अभियान बलों ने रात के समय 'साहसिक और जोखिम भरे अभियान' को शानदार ढंग से अंजाम दिया. उन्होंने कहा, 'अमेरिका ने दुनिया के नंबर एक आतंकी सरगना को मार गिराया. अबू बक्र अल बगदादी मर चुका है.'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'वह आईएसआईएस का संस्थापक और नेता था जो दुनिया का सबसे क्रूर और हिंसक आतंकी संगठन है. अमेरिका कई वर्षों से बगदादी की तलाश कर रहा था. बगदादी को पकड़ना या मारना मेरे प्रशासन की राष्ट्रीय सुरक्षा की सर्वोच्च प्राथमिकता रही.'

ट्रंप ने कहा, 'वह एक तरफ से बंद सुरंग में भागते हुए गया. इस दौरान वह पूरे समय रोता और चिल्लाता रहा. जिस ठग ने दूसरों के मन में डर पैदा किया, उसके जीवन के अंतिम क्षण अमेरिकी सेना के खौफ में बीते.'

उन्होंने कहा कि अभियान में एक भी अमेरिकी सैनिक हताहत नहीं हुआ, लेकिन बगदादी के कई समर्थक मारे गए. उन्होंने कहा कि उसके पास से बेहद संवेदनशील सामग्री और जानकारी मिली है. ट्रंप ने कहा, 'वह कायर की मौत मारा गया.'

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने उपराष्ट्रपति माइक पेंस और शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ व्हाइट हाउस से अभियान का सीधा प्रसारण देखा. उन्होंने कहा कि अमेरिकी कमांडों ने परिसर की दीवार को धमाका कर उड़ा दिया. विस्फोट ने बगदादी के शरीर को विकृत कर दिया, लेकिन डीएनए जांच में उसकी पहचान की पुष्टि हो गई.

ये भी पढ़ें : ISIS सरगना बगदादी की मौत की खबर, ट्रंप बोले - 'कुछ बड़ा हुआ'

आईएस ने लोगों पर बहुत अत्याचार किए, जिसके चलते हजारों लोगों को जान गंवानी पड़ी. पिछले पांच वर्षों में बगदादी के ठिकाने के बारे में बहुत कम जानकारी मिल पाई थीं. इस दौरान कई बार उसके मारे जाने की खबरें भी आईं.

बगदादी की मौत को राष्ट्रपति ट्रंप के लिए बड़ी राजनीतिक जीत माना जा रहा है, जो विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से महाभियोग की प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं.

ट्रंप ने अभियान में सहयोग देने के लिये रूस, तुर्की, सीरिया, और इराक को धन्यवाद दिया. उन्होंने अभियान में मददगार जानकारी उपलब्ध कराने के लिये सीरियाई कुर्दों को भी धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा, 'कुर्दों ने सैन्य भूमिका नहीं निभाई लेकिन उन्होंने हमें जानकारी उपलब्ध कराई.'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिकी विशेष बलों ने तुर्की के किसी क्षेत्र से उड़ान भरी थी. उन्होंने कहा कि हमने रूस से बात कर उसे बताया कि हम वहां आ रहे हैं... उन्होंने बहुत अच्छी प्रतिक्रिया दी. हमने रूस को यह नहीं बताया कि हमारा मिशन क्या है.

ट्रंप ने कहा, 'यह एक खुफिया अभियान था. वहां घुसते ही हल्की गोलीबारी हुई, जिसका तुरंत जवाब दिया गया. अभियान की प्रक्रिया शाम पांच बजे शुरू की गई. उन्होंने कहा कि अभियान से पहले 11 बच्चों समेत कई लोगों को बचाया गया. डीएनए जांच में साबित हो गया है कि वह बगदादी था. हमले में उसकी दो पत्नियां भी मारी गईं.

दुनिया की सबसे अच्छी खुफिया एजेंसियों द्वारा खोजे जाने और अमेरिकी अधिकारियों द्वारा उसके बारे में सूचना देने के लिये ढाई करोड़ अमेरिकी डॉलर का इनाम रखने के बावजूद बगदादी हाथ नहीं आया.

बगदादी इराक में अल-कायदा में शामिल हो गया, जिसका बाद में इराक के इस्लामिक स्टेट और अन्य इस्लामी समूहों के साथ विलय हो गया. वह अमेरिकी सेना द्वारा अपने पूर्ववर्ती के मारे जाने के बाद 2010 में समूह का नेता बन गया.

इसके बाद उसने 2013 में समूह का नाम बदलकर इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और लेवेंट (ISIL) या इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) किया और 2014 में खुद को उसका खलीफा घोषित कर लिया.

वॉशिंगटन : इस्लामिक स्टेट का सरगना अबू बक्र अल बगदादी शनिवार को उत्तर-पश्चिमी सीरिया में अमेरिका के विशेष बलों के हमले में मारा गया है. यह ऐलान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया. ट्रंप ने कहा कि आतंकवादी बगदादी 'कुत्ते और कायर की' मौत मारा गया है.

ट्रंप ने कहा कि 'क्रूर' संगठन इस्लामिक स्टेट का सरगना और दुनिया का नंबर एक आतंकवादी बगदादी कायरों की तरह कुत्ते की मौत मरा है.

ट्रंप का बयान

उन्होंने व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन के दौरान बगदादी की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि आईएस का सरगना अपने जीवन के अंतिम क्षणों में रोया, चीखा-चिल्लाया और फिर अपने तीन बच्चों की हत्या कर खुद को बम से उड़ा लिया.

ISIS सरगना बगदादी अमेरिकी हमले में मारा गया

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के विशेष अभियान बलों ने रात के समय 'साहसिक और जोखिम भरे अभियान' को शानदार ढंग से अंजाम दिया. उन्होंने कहा, 'अमेरिका ने दुनिया के नंबर एक आतंकी सरगना को मार गिराया. अबू बक्र अल बगदादी मर चुका है.'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'वह आईएसआईएस का संस्थापक और नेता था जो दुनिया का सबसे क्रूर और हिंसक आतंकी संगठन है. अमेरिका कई वर्षों से बगदादी की तलाश कर रहा था. बगदादी को पकड़ना या मारना मेरे प्रशासन की राष्ट्रीय सुरक्षा की सर्वोच्च प्राथमिकता रही.'

ट्रंप ने कहा, 'वह एक तरफ से बंद सुरंग में भागते हुए गया. इस दौरान वह पूरे समय रोता और चिल्लाता रहा. जिस ठग ने दूसरों के मन में डर पैदा किया, उसके जीवन के अंतिम क्षण अमेरिकी सेना के खौफ में बीते.'

उन्होंने कहा कि अभियान में एक भी अमेरिकी सैनिक हताहत नहीं हुआ, लेकिन बगदादी के कई समर्थक मारे गए. उन्होंने कहा कि उसके पास से बेहद संवेदनशील सामग्री और जानकारी मिली है. ट्रंप ने कहा, 'वह कायर की मौत मारा गया.'

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने उपराष्ट्रपति माइक पेंस और शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ व्हाइट हाउस से अभियान का सीधा प्रसारण देखा. उन्होंने कहा कि अमेरिकी कमांडों ने परिसर की दीवार को धमाका कर उड़ा दिया. विस्फोट ने बगदादी के शरीर को विकृत कर दिया, लेकिन डीएनए जांच में उसकी पहचान की पुष्टि हो गई.

ये भी पढ़ें : ISIS सरगना बगदादी की मौत की खबर, ट्रंप बोले - 'कुछ बड़ा हुआ'

आईएस ने लोगों पर बहुत अत्याचार किए, जिसके चलते हजारों लोगों को जान गंवानी पड़ी. पिछले पांच वर्षों में बगदादी के ठिकाने के बारे में बहुत कम जानकारी मिल पाई थीं. इस दौरान कई बार उसके मारे जाने की खबरें भी आईं.

बगदादी की मौत को राष्ट्रपति ट्रंप के लिए बड़ी राजनीतिक जीत माना जा रहा है, जो विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से महाभियोग की प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं.

ट्रंप ने अभियान में सहयोग देने के लिये रूस, तुर्की, सीरिया, और इराक को धन्यवाद दिया. उन्होंने अभियान में मददगार जानकारी उपलब्ध कराने के लिये सीरियाई कुर्दों को भी धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा, 'कुर्दों ने सैन्य भूमिका नहीं निभाई लेकिन उन्होंने हमें जानकारी उपलब्ध कराई.'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिकी विशेष बलों ने तुर्की के किसी क्षेत्र से उड़ान भरी थी. उन्होंने कहा कि हमने रूस से बात कर उसे बताया कि हम वहां आ रहे हैं... उन्होंने बहुत अच्छी प्रतिक्रिया दी. हमने रूस को यह नहीं बताया कि हमारा मिशन क्या है.

ट्रंप ने कहा, 'यह एक खुफिया अभियान था. वहां घुसते ही हल्की गोलीबारी हुई, जिसका तुरंत जवाब दिया गया. अभियान की प्रक्रिया शाम पांच बजे शुरू की गई. उन्होंने कहा कि अभियान से पहले 11 बच्चों समेत कई लोगों को बचाया गया. डीएनए जांच में साबित हो गया है कि वह बगदादी था. हमले में उसकी दो पत्नियां भी मारी गईं.

दुनिया की सबसे अच्छी खुफिया एजेंसियों द्वारा खोजे जाने और अमेरिकी अधिकारियों द्वारा उसके बारे में सूचना देने के लिये ढाई करोड़ अमेरिकी डॉलर का इनाम रखने के बावजूद बगदादी हाथ नहीं आया.

बगदादी इराक में अल-कायदा में शामिल हो गया, जिसका बाद में इराक के इस्लामिक स्टेट और अन्य इस्लामी समूहों के साथ विलय हो गया. वह अमेरिकी सेना द्वारा अपने पूर्ववर्ती के मारे जाने के बाद 2010 में समूह का नेता बन गया.

इसके बाद उसने 2013 में समूह का नाम बदलकर इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और लेवेंट (ISIL) या इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) किया और 2014 में खुद को उसका खलीफा घोषित कर लिया.

  
RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
US NETWORK POOL - AP CLIENTS ONLY
Washington DC - 27 October 2019
++STARTS ON SOUNDBITE++
1. SOUNDBITE (English) Donald Trump, US President:
"He died like a dog. He died like a coward. He was whimpering, screaming and crying. And frankly, I think it's something that should be brought out so that his followers and all of these young kids that want to leave various countries, including the United States, they should see how he died. He didn't die a hero. He died a coward. Crying, whimpering, screaming and bringing three kids with him to die, certain death. And he knew the tunnel had no end. I mean, it was a...it was a closed, closed end. They called it a closed end tunnel. Not a good place to be."
++BLACK FRAMES++
2. SOUNDBITE (English) Donald Trump, US President:
"They have his DNA. More of it than they want, even. And they brought it with them with lab technicians who were with them. And they assumed that this was Baghdadi. They thought visually it was him. But they assumed it was him and they did a site, an on-site test. They got samples and to get to his body, they had to remove a lot of debris because the tunnel had collapsed, but these people are very good at that. And as I said, they brought body parts back with them etc., there wasn't much left. The vest blew up, but there are still substantial pieces that they brought back. So they did an on-site test because we had to know this. And it was a very quick call that took place about 15 minutes after he was killed. And it was positive. It was...it's 'this is a confirmation, sir.'"
++BLACK FRAMES++
3. SOUNDBITE (English) Donald Trump, US President:
"(Osama) Bin Laden was a big thing, but this is the biggest there is. This is the worst ever. Osama bin Laden was very big, but Osama bin Laden became big with the World Trade Centre. This is a man who built a whole, as he would like to call it, a country, a caliphate, and was trying to do it again. And I had not heard too much about his health, I've heard stories about, he may not have been in good health, but he died in a ruthless, vicious manner that I can tell you."
++ENDS ON SOUNDBITE++
STORYLINE:
US President Donald Trump on Sunday said the US military raid that took out Islamic State leader Abu Bakr al-Baghdadi was a bigger deal than the 2011 killing of Osama bin Laden during the Obama administration.
Trump detailed the operation during an announcement at the White House.
He acknowledged that the death of bin Laden was significant, but said he believes the news about al-Baghdadi was even bigger news.
Trump said that bin Laden didn't become a global name in terrorism until the attacks of September 11, 2001.
The president said that's in contrast to al-Baghdadi, who Trump said was responsible for building a caliphate.
He further said that an on-site DNA test confirmed the man killed was al-Baghdadi.
He said debris from the tunnel where al-Baghdadi blew himself up in using an explosive vest made it difficult to get to his body.
But Trump said Americans were able to move the debris and confirm al-Baghdadi's identity.
Trump said those involved in the raid "brought body parts" back with them, even though there "wasn't much left" of al-Baghdadi's body.
He said "they have his DNA. More of it than they want."
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
Last Updated : Oct 29, 2019, 10:43 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.