ETV Bharat / international

ट्रंप ने जारी किए दिशा निर्देश, लॉकडाउन समाप्ति पर फैसले का गर्वनरों को दिया अधिकार - राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी प्रशासन ने कोरोना महामारी के चलते लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन को लेकर नए संघीय दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके तहत गवर्नर अपने-अपने राज्यों को फिर से खोलने पर चरणबद्ध तरीके से फैसला ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि आर्थिक दबाव के बीच लंबे समय तक लॉकडाउन से जन स्वास्थ्य पर बहुत गहरा असर पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर...

डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 10:04 AM IST

Updated : Apr 17, 2020, 10:53 AM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से प्रभावित देश की अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने की नई चरणबद्ध योजना गुरुवार को पेश की और गवर्नरों को अपने-अपने राज्यों में पाबंदियां हटाने पर फैसला लेने की अनुमति दी.

गौरतलब है कि अमेरिका की 95 प्रतिशत से अधिक आबादी अब भी अपने घरों में बंद है और 2.2 करोड़ से अधिक अमेरिकियों ने बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन दिया है.

अमेरिका में 6 लाख 40 हजार से अधिक अमेरिकी कोरोना वायरस की चपेट में आए और अब तक 31 हजार से अधिक लोगों ने जान गंवा दी है.

ट्रंप ने ह्वाइट हाउस में नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनका प्रशासन नए संघीय दिशा निर्देश जारी कर रहा है, जिससे गवर्नर अपने-अपने राज्यों को फिर से खोलने पर चरणबद्ध तरीके से फैसला ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि आर्थिक दबाव के बीच लंबे समय तक लॉकडाउन से जन स्वास्थ्य पर बहुत गहरा असर पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि अगर जमीनी परिस्थितियां ठीक रहीं तो स्वस्थ अमेरिकी काम पर लौट सकेंगे.

ट्रंप ने कहा, 'लॉकडाउन पूरी तरह बंद करने के बजाय हम उच्च जोखिम वाले लोगों को अलग करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे.'

राष्ट्रपति ने कहा, 'अगर वायरस लौटता है, जैसा कि कुछ वैज्ञानिकों का मानना है, तो इन दिशा निर्देशों से यह सुनिश्चित होगा कि देश चलता रहे ताकि हम यथाशीघ्र इससे बाहर आ सकें.'

ये दिशा निर्देश सरकार के शीर्ष चिकित्सा विशेषज्ञों ने बनाए हैं और पुष्ट तथ्यों पर आधारित हैं. इन दिशा निर्देशों से गवर्नरों को अपने-अपने राज्यों में स्थिति से निबटने के लिए चरणबद्ध तरीके से अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने का अधिकार दिया गया है.

दिशा निर्देशों में नए मामलों, जांच और राज्यों के लिए अस्पताल संसाधनों को पूरा करने पर स्पष्ट मानदंड हैं.

पहले चरण के लिए दिशा निर्देशों में सिफारिश की गई है कि अगर फ्लू जैसे लक्षणों और कोरोना वायरस मामलों की संख्या में 14 दिनों तक गिरावट होती है तो राज्य घरों पर रहने का आदेश तथा अन्य पाबंदियों को हटा सकते हैं.

दूसरे चरण में विषाणु की चपेट में आने के लिहाज से संवेदनशील लोगों को एक स्थान पर आश्रय देना, घरों से काम करने के लिए प्रेरित करना और सार्वजनिक स्थानों को बंद रखना शामिल है.

कोरोना वायरस पर ह्वाइट हाउस कार्य बल के सदस्य डॉ. देबराह ब्रिक्स ने बताया कि तीसरे चरण में स्वच्छता बनाए रखने के साथ ही सामान्य स्थिति बहाल करना है. स्वच्छता के इन नियमों में लोगों के बीच दूरी बनाए रखना शामिल है क्योंकि बिना लक्षण वाले लोगों के इस संक्रामक रोग को फैलाने के मुद्दे अब तक बने हुए हैं.

पढ़ें- ट्रंप की धमकी- सीनेट के उम्मीदवारों की पुष्टि नहीं हुई तो भंग कर देंगे कांग्रेस

ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, 'हमारी दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और हमने इस युद्ध को जीतने के लिए इसे बंद किया तथा अब हम इसे जीतने की ओर हैं. हमारा दृष्टिकोण अर्थव्यवस्था को तीन चरणों में खोलना है. हम सब कुछ एक बार में नहीं खोल रहे बल्कि एक बार में एक कदम सावधानीपूर्वक उठा रहे हैं तथा कुछ राज्य, दूसरों के मुकाबले जल्दी खुल सकेंगे.'

उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस का सबसे बुरा दौर बीत जाने के बाद लोग अपनी जिंदगी फिर से शुरू कर रहे हैं.

ट्रंप ने कहा, हमारी रणनीति वरिष्ठ नागरिकों और संवेदनशील आबादी की रक्षा करना होगी.'

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से प्रभावित देश की अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने की नई चरणबद्ध योजना गुरुवार को पेश की और गवर्नरों को अपने-अपने राज्यों में पाबंदियां हटाने पर फैसला लेने की अनुमति दी.

गौरतलब है कि अमेरिका की 95 प्रतिशत से अधिक आबादी अब भी अपने घरों में बंद है और 2.2 करोड़ से अधिक अमेरिकियों ने बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन दिया है.

अमेरिका में 6 लाख 40 हजार से अधिक अमेरिकी कोरोना वायरस की चपेट में आए और अब तक 31 हजार से अधिक लोगों ने जान गंवा दी है.

ट्रंप ने ह्वाइट हाउस में नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनका प्रशासन नए संघीय दिशा निर्देश जारी कर रहा है, जिससे गवर्नर अपने-अपने राज्यों को फिर से खोलने पर चरणबद्ध तरीके से फैसला ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि आर्थिक दबाव के बीच लंबे समय तक लॉकडाउन से जन स्वास्थ्य पर बहुत गहरा असर पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि अगर जमीनी परिस्थितियां ठीक रहीं तो स्वस्थ अमेरिकी काम पर लौट सकेंगे.

ट्रंप ने कहा, 'लॉकडाउन पूरी तरह बंद करने के बजाय हम उच्च जोखिम वाले लोगों को अलग करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे.'

राष्ट्रपति ने कहा, 'अगर वायरस लौटता है, जैसा कि कुछ वैज्ञानिकों का मानना है, तो इन दिशा निर्देशों से यह सुनिश्चित होगा कि देश चलता रहे ताकि हम यथाशीघ्र इससे बाहर आ सकें.'

ये दिशा निर्देश सरकार के शीर्ष चिकित्सा विशेषज्ञों ने बनाए हैं और पुष्ट तथ्यों पर आधारित हैं. इन दिशा निर्देशों से गवर्नरों को अपने-अपने राज्यों में स्थिति से निबटने के लिए चरणबद्ध तरीके से अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने का अधिकार दिया गया है.

दिशा निर्देशों में नए मामलों, जांच और राज्यों के लिए अस्पताल संसाधनों को पूरा करने पर स्पष्ट मानदंड हैं.

पहले चरण के लिए दिशा निर्देशों में सिफारिश की गई है कि अगर फ्लू जैसे लक्षणों और कोरोना वायरस मामलों की संख्या में 14 दिनों तक गिरावट होती है तो राज्य घरों पर रहने का आदेश तथा अन्य पाबंदियों को हटा सकते हैं.

दूसरे चरण में विषाणु की चपेट में आने के लिहाज से संवेदनशील लोगों को एक स्थान पर आश्रय देना, घरों से काम करने के लिए प्रेरित करना और सार्वजनिक स्थानों को बंद रखना शामिल है.

कोरोना वायरस पर ह्वाइट हाउस कार्य बल के सदस्य डॉ. देबराह ब्रिक्स ने बताया कि तीसरे चरण में स्वच्छता बनाए रखने के साथ ही सामान्य स्थिति बहाल करना है. स्वच्छता के इन नियमों में लोगों के बीच दूरी बनाए रखना शामिल है क्योंकि बिना लक्षण वाले लोगों के इस संक्रामक रोग को फैलाने के मुद्दे अब तक बने हुए हैं.

पढ़ें- ट्रंप की धमकी- सीनेट के उम्मीदवारों की पुष्टि नहीं हुई तो भंग कर देंगे कांग्रेस

ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, 'हमारी दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और हमने इस युद्ध को जीतने के लिए इसे बंद किया तथा अब हम इसे जीतने की ओर हैं. हमारा दृष्टिकोण अर्थव्यवस्था को तीन चरणों में खोलना है. हम सब कुछ एक बार में नहीं खोल रहे बल्कि एक बार में एक कदम सावधानीपूर्वक उठा रहे हैं तथा कुछ राज्य, दूसरों के मुकाबले जल्दी खुल सकेंगे.'

उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस का सबसे बुरा दौर बीत जाने के बाद लोग अपनी जिंदगी फिर से शुरू कर रहे हैं.

ट्रंप ने कहा, हमारी रणनीति वरिष्ठ नागरिकों और संवेदनशील आबादी की रक्षा करना होगी.'

Last Updated : Apr 17, 2020, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.