ETV Bharat / headlines

कौड़िया के जंगलों को नया रूप देने जा रहा वन विभाग, बनेगा सैलानियों की पहली पसंद - कोड़िया जंगल में इको पार्क

कौड़िया के जंगलों को वन विभाग नया रूप देने जा रहा है, ताकि लोगों की नजरों से ओझल रहने वाले ये जंगल पर्यटकों की पहली पसंद बन सकें.

Kaudia forest
Kaudia forest
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 4:34 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 8:10 PM IST

टिहरी: वन विभाग जिले में एडवेंचर को बढ़ावा देने के लिए चंबा-मसूरी के बीच घने जंगलों में एडवेंचर, ट्रैकिंग और इको पार्क बनाने की पहल करने जा रहा है. ताकि यहां पर पर्यटकों का आवागमन बढ़ सके.

अक्सर लोगों की नजर से दूर रहने वाला कौड़िया के जंगल अब पर्यटकों के बीच अपनी खास पहचान बनाएंगे. वन विभाग द्वारा की जा रही इस पहल से लोग इन घने जंगलों में एडवेंचर और इको पार्क का आनंद ले सकेंगे.

कौड़िया के जंगलों को नया रूप देने जा रहा वन विभाग.

पढ़ें-महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह को अल्मोड़ा समेत चार जिलों की जिम्मेदारी

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, जंगल में सभी तरह के जानवर रहते हैं. ऐसे में यहां आकर पर्यटक सभी जानवरों का दीदार भी कर सकेंगे. इसके लिए कानाताल से कौड़िया जाने वाला सड़क को दुरुस्त किया जाएगा. हालांकि इस सड़क को पक्का नहीं किया जाएगा ताकि यहां पर्यटक सफारी का भी आनंद ले सकें.

पढ़ें-वजीफा घोटाला: अफसरों की मिलीभगत से हड़पे 16 लाख, हरियाणा से भी कनेक्शन

कौड़िया में कई जगह चिन्हित करके सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. बाहर से कौड़िया आने वाले पर्यटक वन विभाग की अनुमति से ही जंगल में तंबू या टेंट लगा सकते हैं और जंगल सफारी का आनंद ले सकते हैं. वन विभाग की पहल से आसपास के ग्रामीण काफी खुश हैं. इससे उन्हें रोजगार भी मिलेगा.

टिहरी: वन विभाग जिले में एडवेंचर को बढ़ावा देने के लिए चंबा-मसूरी के बीच घने जंगलों में एडवेंचर, ट्रैकिंग और इको पार्क बनाने की पहल करने जा रहा है. ताकि यहां पर पर्यटकों का आवागमन बढ़ सके.

अक्सर लोगों की नजर से दूर रहने वाला कौड़िया के जंगल अब पर्यटकों के बीच अपनी खास पहचान बनाएंगे. वन विभाग द्वारा की जा रही इस पहल से लोग इन घने जंगलों में एडवेंचर और इको पार्क का आनंद ले सकेंगे.

कौड़िया के जंगलों को नया रूप देने जा रहा वन विभाग.

पढ़ें-महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह को अल्मोड़ा समेत चार जिलों की जिम्मेदारी

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, जंगल में सभी तरह के जानवर रहते हैं. ऐसे में यहां आकर पर्यटक सभी जानवरों का दीदार भी कर सकेंगे. इसके लिए कानाताल से कौड़िया जाने वाला सड़क को दुरुस्त किया जाएगा. हालांकि इस सड़क को पक्का नहीं किया जाएगा ताकि यहां पर्यटक सफारी का भी आनंद ले सकें.

पढ़ें-वजीफा घोटाला: अफसरों की मिलीभगत से हड़पे 16 लाख, हरियाणा से भी कनेक्शन

कौड़िया में कई जगह चिन्हित करके सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. बाहर से कौड़िया आने वाले पर्यटक वन विभाग की अनुमति से ही जंगल में तंबू या टेंट लगा सकते हैं और जंगल सफारी का आनंद ले सकते हैं. वन विभाग की पहल से आसपास के ग्रामीण काफी खुश हैं. इससे उन्हें रोजगार भी मिलेगा.

Last Updated : Nov 30, 2020, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.