हैदराबाद : 95वें अकेडमी अवार्ड्स 2023 को शुरू होने में अब 48 घंटे भी नहीं बचे हैं. अमेरिका के लॉस एंजिलेस स्थित डॉल्बी थिएटर में रविवार रात 8 बजे (भारत में सुबह 5.30 बजे) ऑस्कर्स अवार्ड्स सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. इस बार भारतीय ऑस्कर अवार्ड की बड़ी उम्मीद लेकर अपने दिलों में बैठे हैं. उनकी यह उम्मीद सबसे ज्यादा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' से है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली RRR के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' को ऑस्कर में 'बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी' में नॉमिनेशन मिला है. RRR ऑस्कर से पहले कई इंटरनेशनल स्तर पर कई प्रतिष्ठित अवार्ड अपने नाम कर चुकी है, लेकिन अब फिल्म मेकर्स और देशवासियों की नजर सिर्फ और सिर्फ और ऑस्कर अवार्ड पर टिकी हैं.
ऑस्कर से पहले RRR के नाम हुए ये 7 इंटरनेशनल अवार्ड
गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2023
इस साल RRR के लिए जीत का दरवाजा उस वक्त खुला जब फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग को 'नाटू-नाटू' को 'बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग' का खिताब मिला. इस जीत से फिल्म मेकर एस.एस राजामौली, संगीतकार एम.एम किरावणी और राम चरम- जूनियर एनटीआर समेत पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ उठी थी.
क्रिटिक्स च्वॉइस अवार्ड 2023
इसके बाद देशवासियों को उस वक्त एक और गुडन्यूज मिली जब RRR को क्रिटिक्स च्वॉइस अवार्ड 2023 से नवाजा गया. यहां भी सॉन्ग 'नाटू-नाटू' का डंका बजा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पांच HCA अवार्ड्स
इसके अलावा हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन (HCA) अवार्ड्स 2023 में भी 'आरआरआर' ने अपना परचम लहराया. यहां फिल्म को एक नहीं बल्कि पूरे 5 अवार्ड्स से नवाजा गया. इसमें 'नाटू-नाटू' को 'बेस्ट सॉन्ग' के साथ-साथ फिल्म 'आरआरआर' को 'बेस्ट एक्शन फिल्म', 'बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म', 'बेस्ट स्टंट' और 'बेस्ट एचसीए स्पॉटलाइट' समेत 5 अवार्ड मिले थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ये भी पढे़ं : 95th Academy Awards : ऑस्कर्स अवॉर्ड्स देखने के लिए यहां करें क्लिक, इंडिया में इस समय दिखेगा LIVE
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
क्रिटिक्स च्वॉइस सुपर अवार्ड्स 2023
क्रिटिक्स च्वॉइस सुपर अवार्ड्स 2023 में RRR को तीन नॉमिनेशन मिले हैं. इसमें बेस्ट एक्शन मूवी में आरआरआर को नॉमिनेशन मिला है. इसमें वह हॉलीवुड के दो सुपरस्टार टॉम क्रूज की फिल्म 'टॉप गन मैवरिक' और 'ब्रैड पिट' की बुलट ट्रैन से टक्कर लेगी.
ये भी पढे़ं : 95th Oscars Awards : 'अबकी बार ऑस्कर हमार', भारत की है तगड़ी दावेदारी, ये 3 फिल्में धूम मचाने को तैयार