ETV Bharat / entertainment

राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, AIIMS में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखे गए

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को बीती 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था और अब खबर है कि उनकी हालत नाजुक है और उन्हें वेंटिलेटर पर रख गया है.

Etv Bharatराजू श्रीवास्तव
Etv Bharatराजू श्रीवास्तव
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 9:27 AM IST

Updated : Aug 11, 2022, 10:30 AM IST

दिल्ली: टीवी और फिल्म की दुनिया के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव को बीती 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था. इस बाबत राजू को राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब कॉमेडियन की हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. जब राजू की एंजियोग्राफी की गई तो कॉमेडियन के हार्ट के बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज निकला है.

बता दें, राजू को जिम में वर्कआउट करते समय दिला का दौरा पड़ा था. यह उस वक्त की बात है जब वह ट्रेडमिल पर रनिंग करते समय नीचे गिर गए. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. राजू को हार्ट अटैक आया है इस खबर की पुष्टि उनके भाई और पीआर ने की थी

गौरतलब है कि 59 वर्षीय राजू श्रीवास्तव को अस्पताल में दो दिनों तक इलाज के लिए रखा जाएगा और उसके बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा.

हार्ट में 100 फीसदी ब्लॉकेज
राजू श्रीवास्तव को राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल की कार्डियक केयर यूनिट में रखा गया है और डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम उनका इलाज कर रही है. राजू की एंजियोग्राफी भी की गई, जिसमें उनके दिल के एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज पाया गया है. डॉक्टर का कहना है कि राजू श्रीवास्तव की हालत फिलहाल बेहद नाजुक है और इसीलिए उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.

राजू श्रीवास्तव का वर्कफ्रंट

'गजोधर भैया' के नाम से मशहूर राजू के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह देश के मशहूर स्टेंडअप कॉमेडियन हैं. उन्हें पहली बार फिल्म 'तेजाब' (1988) में देखा गया था. इसके बाद राजू को सलमान खान की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'मैंने प्यार किया' (1989), शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म 'बाजीगर' (1993), 'हीरो नंबर वन' गोविंदा की फिल्म 'आमदनी अठ्ठनी खर्चा रुपया' (2001), और पिछली बार देश के नंबर वन कॉमेडियन कपिल शर्मा स्टारर फिल्म 'फिरंगी' (2017) में स्पेशल रोल में देखा गया था.

टीवी सीरीज की बात करें तो साल 1994 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुए कॉमेडी शो 'टी टाइम मनोरंजन' में उन्हें पहली बार देखा गया था. इसके बाद राजू ने कॉमेडी शो 'द ग्रेंट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज' में दर्शको को खूब गुदगुदाया था. यहीं, राजू श्रीवास्तव को कॉमेडी की दुनिया में नई पहचान मिली थी.

वहीं, राजू बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर शो 'बिग बॉस' के सीजन 3 (2009) में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे.

ये भी पढे़ं : एक्शन सीन शूट करते वक्त चोटिल हुईं शिल्पा शेट्टी, तस्वीर शेयर कर लिखा- 'पैर टूट गया'

दिल्ली: टीवी और फिल्म की दुनिया के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव को बीती 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था. इस बाबत राजू को राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब कॉमेडियन की हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. जब राजू की एंजियोग्राफी की गई तो कॉमेडियन के हार्ट के बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज निकला है.

बता दें, राजू को जिम में वर्कआउट करते समय दिला का दौरा पड़ा था. यह उस वक्त की बात है जब वह ट्रेडमिल पर रनिंग करते समय नीचे गिर गए. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. राजू को हार्ट अटैक आया है इस खबर की पुष्टि उनके भाई और पीआर ने की थी

गौरतलब है कि 59 वर्षीय राजू श्रीवास्तव को अस्पताल में दो दिनों तक इलाज के लिए रखा जाएगा और उसके बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा.

हार्ट में 100 फीसदी ब्लॉकेज
राजू श्रीवास्तव को राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल की कार्डियक केयर यूनिट में रखा गया है और डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम उनका इलाज कर रही है. राजू की एंजियोग्राफी भी की गई, जिसमें उनके दिल के एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज पाया गया है. डॉक्टर का कहना है कि राजू श्रीवास्तव की हालत फिलहाल बेहद नाजुक है और इसीलिए उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.

राजू श्रीवास्तव का वर्कफ्रंट

'गजोधर भैया' के नाम से मशहूर राजू के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह देश के मशहूर स्टेंडअप कॉमेडियन हैं. उन्हें पहली बार फिल्म 'तेजाब' (1988) में देखा गया था. इसके बाद राजू को सलमान खान की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'मैंने प्यार किया' (1989), शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म 'बाजीगर' (1993), 'हीरो नंबर वन' गोविंदा की फिल्म 'आमदनी अठ्ठनी खर्चा रुपया' (2001), और पिछली बार देश के नंबर वन कॉमेडियन कपिल शर्मा स्टारर फिल्म 'फिरंगी' (2017) में स्पेशल रोल में देखा गया था.

टीवी सीरीज की बात करें तो साल 1994 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुए कॉमेडी शो 'टी टाइम मनोरंजन' में उन्हें पहली बार देखा गया था. इसके बाद राजू ने कॉमेडी शो 'द ग्रेंट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज' में दर्शको को खूब गुदगुदाया था. यहीं, राजू श्रीवास्तव को कॉमेडी की दुनिया में नई पहचान मिली थी.

वहीं, राजू बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर शो 'बिग बॉस' के सीजन 3 (2009) में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे.

ये भी पढे़ं : एक्शन सीन शूट करते वक्त चोटिल हुईं शिल्पा शेट्टी, तस्वीर शेयर कर लिखा- 'पैर टूट गया'

Last Updated : Aug 11, 2022, 10:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.