ETV Bharat / entertainment

Nawazuddin Siddiqui South Debut : अब साउथ में बजेगा नवाजुद्दीन सिद्दीकी का डंका, इन स्टार्स संग डेब्यू फिल्म का किया मुहूर्त - Nawazuddin Sidiqu

बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब अपना साउथ डेब्यू करने जा रहे हैं. एक्टर ने फिल्म के सेट से तस्वीरें शेयर की हैं.

Nawazuddin Sidiqui South Debut
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 2:59 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 4:20 PM IST

हैदराबाद : 'बाप का, दादा का, भाई का, सबका बदला लेगा रे..तेरा फैजल' बॉलीवुड के जमीनी कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीका यह आइकॉनिक डायलॉग भला कौन भूल सकता है. नवाज की एक्टिंग का साइको जोनर दर्शकों को खूब अट्रैक्ट करता है. देश और दुनिया में उनके बेहतरीन अभिनय के चर्चे हैं. बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके एक्टर नवाजुद्दीन अब साउथ सिनेमा में एंट्री करने जा रहे हैं.

नवाजुद्दीन का साउथ डेब्यू

जी हां, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी दी है. साथ ही बताया है कि वह किस फिल्म से अपना तेलुगू डेब्यू करने जा रहे हैं. नवाज ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'अब तक के सबसे एनर्जेटिक पर्सन वेंकटेश दग्गुबती की 75वीं फिल्म सैंधव के साथ कोलेबोरेट करना बहुत ही शानदार है, यह फिल्म शैलेश कोलानू बना रहे हैं..तेलुगू डेब्यू करने की ओर'.

हाल ही में फिल्म सैंधव के पोस्टर ने धमाका मचाया था. बताया जा रहा है कि फिल्म बड़े बजट से तैयार की जाएगी. यह भी कहा जा रहा है कि बॉलीवुड फिल्म अनाड़ी फेम एक्टर वेंकटेश के लिए यह फिल्म सबसे महंगी फिल्म होने जा रही है. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म हैं, जिसमें वेकटेंश और नवाजुद्दीन के अलावा राणा दग्गुबती, नैचुरल स्टार नानी और नागा चैतन्या भी होंगे. नवाज ने खुद इन स्टार्स के साथ सेट से अपनी तस्वीर साझा की है. सेट पर नवाजुद्दीन फिल्म की मुहूर्त पूजा में दिखे हैं.

फिल्म में संतोष नारायणन म्यूजिक देंगे. सैंधव एक पैन इंडिया फिल्म है जो सभी दक्षिण भाषाओं के साथ हिंदी में भी रिलीज होगी. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का क्या रोल होगा, इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढे़ं : RRR in Japan : RRR ने अब जापान में रचा इतिहास, बनी भारत की पहली ऐसी फिल्म, राजामौली बोले- थैंक्यू जापानी फैंस

हैदराबाद : 'बाप का, दादा का, भाई का, सबका बदला लेगा रे..तेरा फैजल' बॉलीवुड के जमीनी कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीका यह आइकॉनिक डायलॉग भला कौन भूल सकता है. नवाज की एक्टिंग का साइको जोनर दर्शकों को खूब अट्रैक्ट करता है. देश और दुनिया में उनके बेहतरीन अभिनय के चर्चे हैं. बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके एक्टर नवाजुद्दीन अब साउथ सिनेमा में एंट्री करने जा रहे हैं.

नवाजुद्दीन का साउथ डेब्यू

जी हां, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी दी है. साथ ही बताया है कि वह किस फिल्म से अपना तेलुगू डेब्यू करने जा रहे हैं. नवाज ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'अब तक के सबसे एनर्जेटिक पर्सन वेंकटेश दग्गुबती की 75वीं फिल्म सैंधव के साथ कोलेबोरेट करना बहुत ही शानदार है, यह फिल्म शैलेश कोलानू बना रहे हैं..तेलुगू डेब्यू करने की ओर'.

हाल ही में फिल्म सैंधव के पोस्टर ने धमाका मचाया था. बताया जा रहा है कि फिल्म बड़े बजट से तैयार की जाएगी. यह भी कहा जा रहा है कि बॉलीवुड फिल्म अनाड़ी फेम एक्टर वेंकटेश के लिए यह फिल्म सबसे महंगी फिल्म होने जा रही है. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म हैं, जिसमें वेकटेंश और नवाजुद्दीन के अलावा राणा दग्गुबती, नैचुरल स्टार नानी और नागा चैतन्या भी होंगे. नवाज ने खुद इन स्टार्स के साथ सेट से अपनी तस्वीर साझा की है. सेट पर नवाजुद्दीन फिल्म की मुहूर्त पूजा में दिखे हैं.

फिल्म में संतोष नारायणन म्यूजिक देंगे. सैंधव एक पैन इंडिया फिल्म है जो सभी दक्षिण भाषाओं के साथ हिंदी में भी रिलीज होगी. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का क्या रोल होगा, इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढे़ं : RRR in Japan : RRR ने अब जापान में रचा इतिहास, बनी भारत की पहली ऐसी फिल्म, राजामौली बोले- थैंक्यू जापानी फैंस

Last Updated : Jan 28, 2023, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.