ETV Bharat / entertainment

Manipur Violence: जुबिन नौटियाल का छलका दर्द, कहा- 'मणिपुर मेरा दिल टूट गया, मानवता आज रो रही' - Humanity weeps today

बीती 3 मई से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है. मणिपुर में सुलग रही हिंसा के बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसने मानवता को शर्मशार कर दिया. जिस पर बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का दर्द छलका है. उन्होंने मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटना पर दुख जताया है. जुबिन का कहना है कि मणिपुर आज उनका दिल टूट गया है.

Jubin Nautiyal Expresses Sadness Over Manipur
बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का छलका दर्द
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 8:45 PM IST

Updated : Jul 20, 2023, 10:24 PM IST

मणिपुर हिंसा के विरोध में नैनीताल में प्रदर्शन.

नैनीताल (उत्तराखंड): मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटना पर बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने दुख जताया है. जुबिन नौटियाल का कहना है कि मणिपुर की घटना से उनका दिल टूट सा गया है. आज मानवता रो रही है. यह घटना बेहद पीड़ादायक है. उधर, नैनीताल में मणिपुर की घटना को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया.

बता दें कि पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में जातीय विवाद को लेकर भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. अब लोग हिंसा के दौरान संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर रहे हैं. ऐसा ही एक मानवता को शर्मशार करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें भीड़ दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर अपमानित कर रही है. हालांकि, यह वीडियो पुराना है, लेकिन यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

Manipur Violence
बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल

बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का छलका दर्दः महिलाओं के साथ इस तरह की क्रूरता पर बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का भी दर्द छलका है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, 'मणिपुर मेरा दिल टूट गया, मानवता आज रो रही है'. इस ट्वीट पर उनका का दर्द साफ झलक रहा है. उनका कहना है कि यह कैसी मानवता है. इस घटना से उनका दिल टूटा है. उधर, वीडियो सामने आने के बाद मुख्य आरोपियों में से एक खुयरूम हेरादास को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः मानवता हुई शर्मसार, हिंसा वाले दिन क्या-क्या हुआ? जानिए पूरी घटना

मणिपुर में महिलाओं के साथ बर्बरता के विरोध में नैनीताल में प्रदर्शनः मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता के विरोध में नैनीताल पीपुल्स फोरम के तत्वाधान में जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी राजीव लोचन साह ने केंद्र सरकार से घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की.

Manipur Violence
नैनीताल में सड़कों पर उतरे लोग

राजीव लोचन साह का कहना है महिलाओं के साथ दुष्कर्म और बर्बरता जैसी घटना को अंजाम देने वाले लोगों को चिन्हित करने के बावजूद भी अब तक कार्रवाई नहीं की गई है. एक तरफ केंद्र सरकार 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा देती है तो वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के साथ ऐसी घटनाएं बढ़ रही है. लिहाजा, ऐसी घटनाओं पर रोक लगाए जाने के लिए जल्द से जल्द फांसी की सजा का प्रावधान किया जाए.
ये भी पढ़ेंः कुकी जो समुदाय ने मणिपुर की पीड़ित महिलाओं के लिए मांगा न्याय, निकाली विशाल विरोध रैली

वहीं, वक्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकारों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि देश के सभी राज्यों में महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. जिन्हें नियंत्रित करने में सरकार पूरी तरह विफल है. लिहाजा, महिलाओं की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार जल्द से जल्द कठोर कानून बनाएं.

Manipur Violence
मणिपुर की घटना को लेकर नैनीताल में प्रदर्शन

नैनीताल में प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान इस तरह की घटना उत्तराखंड के लोगों ने झेली है. लिहाजा, महिलाओं के दर्द को राज्य आंदोलनकारी भली-भांति समझ सकते हैं. महिलाओं के साथ हुई इस दुर्व्यवहार और अपमान की घटना की जांच की जाए. साथ ही दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ेंः मणिपुर घटना का सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, CJI बोले- वीडियो 'परेशान करने वाला', सरकार कार्रवाई करे

मणिपुर हिंसा के विरोध में नैनीताल में प्रदर्शन.

नैनीताल (उत्तराखंड): मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटना पर बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने दुख जताया है. जुबिन नौटियाल का कहना है कि मणिपुर की घटना से उनका दिल टूट सा गया है. आज मानवता रो रही है. यह घटना बेहद पीड़ादायक है. उधर, नैनीताल में मणिपुर की घटना को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया.

बता दें कि पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में जातीय विवाद को लेकर भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. अब लोग हिंसा के दौरान संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर रहे हैं. ऐसा ही एक मानवता को शर्मशार करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें भीड़ दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर अपमानित कर रही है. हालांकि, यह वीडियो पुराना है, लेकिन यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

Manipur Violence
बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल

बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का छलका दर्दः महिलाओं के साथ इस तरह की क्रूरता पर बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का भी दर्द छलका है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, 'मणिपुर मेरा दिल टूट गया, मानवता आज रो रही है'. इस ट्वीट पर उनका का दर्द साफ झलक रहा है. उनका कहना है कि यह कैसी मानवता है. इस घटना से उनका दिल टूटा है. उधर, वीडियो सामने आने के बाद मुख्य आरोपियों में से एक खुयरूम हेरादास को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः मानवता हुई शर्मसार, हिंसा वाले दिन क्या-क्या हुआ? जानिए पूरी घटना

मणिपुर में महिलाओं के साथ बर्बरता के विरोध में नैनीताल में प्रदर्शनः मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता के विरोध में नैनीताल पीपुल्स फोरम के तत्वाधान में जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी राजीव लोचन साह ने केंद्र सरकार से घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की.

Manipur Violence
नैनीताल में सड़कों पर उतरे लोग

राजीव लोचन साह का कहना है महिलाओं के साथ दुष्कर्म और बर्बरता जैसी घटना को अंजाम देने वाले लोगों को चिन्हित करने के बावजूद भी अब तक कार्रवाई नहीं की गई है. एक तरफ केंद्र सरकार 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा देती है तो वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के साथ ऐसी घटनाएं बढ़ रही है. लिहाजा, ऐसी घटनाओं पर रोक लगाए जाने के लिए जल्द से जल्द फांसी की सजा का प्रावधान किया जाए.
ये भी पढ़ेंः कुकी जो समुदाय ने मणिपुर की पीड़ित महिलाओं के लिए मांगा न्याय, निकाली विशाल विरोध रैली

वहीं, वक्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकारों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि देश के सभी राज्यों में महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. जिन्हें नियंत्रित करने में सरकार पूरी तरह विफल है. लिहाजा, महिलाओं की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार जल्द से जल्द कठोर कानून बनाएं.

Manipur Violence
मणिपुर की घटना को लेकर नैनीताल में प्रदर्शन

नैनीताल में प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान इस तरह की घटना उत्तराखंड के लोगों ने झेली है. लिहाजा, महिलाओं के दर्द को राज्य आंदोलनकारी भली-भांति समझ सकते हैं. महिलाओं के साथ हुई इस दुर्व्यवहार और अपमान की घटना की जांच की जाए. साथ ही दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ेंः मणिपुर घटना का सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, CJI बोले- वीडियो 'परेशान करने वाला', सरकार कार्रवाई करे

Last Updated : Jul 20, 2023, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.