ETV Bharat / elections

नैनीताल सीट: 5 बजे तक 66.39% मतदान, हरदा ने जाहिर की गड़बड़ी की आशंका - Haldwani News

मतदान के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं.

नैनीताल लोकसभा सीट पर मतदान शुरू.
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 7:38 AM IST

Updated : Apr 11, 2019, 7:07 PM IST

नैनीताल/उधम सिंह नगर: उत्तराखंड की सबसे हॉट नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर मतदान शुरू हो गया है. मतदान करने के लिए लोग सुबह 6 बजे से ही से लाइन में लगे हुए हैं. लोगों में मतदान के लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही लोगों का मतदान के लिए घरों से निकलना शुरू हो गया है. वहीं मतदान केन्द्रों पर भारी पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

Live Update:

हरीश रावत नैनीताल लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नीताल.
  • नैनीताल के सूखाताल वार्ड में हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश सुधांशू धूलिया, न्यायाधीश आलोक सिंह, न्यायाधीश मनोज तिवारी और न्यायाधीश एन.एस.धनिक ने वोट डाला.
  • प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर 5 बजे तक कुल 57.85% मतदान हुआ.
  • नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 5 बजे तक 66.39% मतदान हुआ.
  • काशीपुर के उदय राज हिन्दू कॉलेज में बीपीपैट मशीन खराब, आधे घंटे रूका मतदान.
  • पांचों लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक कुल 29.62% मतदान हुआ.
  • नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 32.27 % मतदान हुआ.
  • कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य परिवार संग मतदान स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व ने भागीदारी करते हुए मतदान किया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और बेटे( नैनीताल विधायक), पुत्र बहू ने भी मतदान किया.
  • हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश ने खालसा इंटर कॉलेज मतदान स्थल पर बने मतदान केन्द्र पर अपने वोट डाला. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करते हुए परिवर्तन के लिए वोट करने की अपील की.
  • रुद्रपुर में डीएम नीरज खैरवाल ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने जनता से इस त्योहार में बढ़- चढ़ कर भाग लेने की अपील की.
  • अजय भट्ट ने रानीखेत के सदर बाजार में अपने परिवार संग वोट डाला.
  • 10:25- सूबे के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. उन्होंने उधम सिंह नगर के बूथ गूलरभोज ए एन के इण्टर कॉलेज में अपने मतदान का प्रयोग किया.
  • पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी और अर्जुन अवार्ड से सम्मानित मनोज सरकार दुबई से लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए रुद्रपुर पहुंचे. रुद्रपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी में उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोगों से मतदान करने की अपील की.
  • हरीश रावत ने कहा कि उनका मतदान देहरादून के धर्मपुर में है और उन्होंने अभी तक मतदान नहीं किया है.
  • 9:40- खटीमा के थारू राजकीय इंटर कॉलेज के बूथ संख्या एक और नानकमत्ता विधानसभा के बूथ संख्या 87 में भी ईवीएम में खराबी से देर से शुरू हुआ मतदान.
  • 8:40- सितारगंज के बूथ संख्या 110 सरकड़ा में ईवीएम खराब, दो ईवीएम बदलने के बाद तीसरी ईवीएम मशीन लगाई गई, मतदान हुआ शुरू.
  • 8:00- रुद्रपुर आवास विकास के बूथ संख्या 48 में ईवीएम वोट देने से पहले ही खराब हो गयी जिससे मतदाताओं को इंतजार करना पड़ा.
  • 7:00- कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने अपने पुत्र आनंद रावत के साथ शहर और उसके आसपास के बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया.

नैनीताल जिले में 741264 मतदाता हैं, जिसमें 388751 पुरुष मतदाता है जबकि 352498 महिला मतदाता हैं. 5057 सर्विस मतदाता हैं, जबकि 5106 मतदाता दिव्यांग हैं. वहीं दिव्यांग मतदाताओं को लाने और ले जाने की व्यवस्था निर्वाचन विभाग द्वारा की गई है. वहीं मतदान स्थल पर भारी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ की तैनाती की गई है.

मतदान के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं. घरेलू महिलाएं सुबह से घर से निकल मतदान देने के लिए लाइनों में लगी हुई है.तो वहीं महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ भी मतदान केंद्र में लाइनों पर देखी जा रही हैं.

बता दें कि नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी ने अजय भट्ट और कांग्रेस ने पूर्व सीएम हरीश रावत को प्रत्याशी बनाया है. दोनों ही प्रदेश के बड़े नेता है और इस लोकसभा चुनाव में दोनों नेताओं की साख दांव पर लगी हुई है.

नैनीताल सीट से कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी हरीश रावत अपने पुत्र आनंद रावत के साथ बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान हरीश रावत ने बताया कि उन्होंने मतदान नहीं किया है क्योंकि उनका मतदान देहरादून के धर्मपुरा में है.

सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया है कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत अपने पुत्र आनंद रावत के साथ शहर और उसके आसपास के बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. इस दौरान हरीश रावत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि लोगों से मेरी अपील है कि परिवर्तन की सरकार लानी है और कांग्रेस को जीत दिलानी है.

ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करते हुए हरीश रावत ने कहा कि उनका मतदान देहरादून के धर्मपुर में है और उन्होंने अभी तक मतदान नहीं किया है.

खटीमा

सीमान्त क्षेत्र खटीमा में सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. सुबह से ही लोगों ने मतदान केन्द्रों की ओर रूख करना शुरू कर दिया है. वही अतिसंवेदनशील बूथों पर पोलिंग का लाइव प्रसारण चुनाव आयोग को किया जा रहा है. जिसके लिये बूथ के अंदर कैमरे लगाये गये हैं.

खटीमा के थारू राजकीय इंटर कॉलेज के बूथ संख्या एक मे ईवीएम मशीन में खराबी की वजह से एक घंटा तो नानकमत्ता विधानसभा के बूथ संख्या 87 में भी ईवीएम की खराबी से आधा घंटा देर से मतदान शुरू हुआ. जिसके चलते आम वोटर को मतदान करने को लेकर खासी परेशानी उठानी पड़ी.वहीं एआरओ व एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट ने बताया कि खटीमा विधानसभा के सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. कुछ बूथों पर मशीनों में खराबी की शिकायतें आई थी जिन्हें सही कर मतदान शुरू कराया गया है.

रुद्रपुर

उधम सिंह नगर जिले के बूथों पर सुबह से ही लोगों की लाइन देखने को मिल रही है. रुद्रपुर आवास विकास के बूथ संख्या 48 में ईवीएम वोट देने से पहले ही खराब हो गयी जिससे मतदाताओं को इंतजार करना पड़ा. मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सुबह से ही घरों से निकल चुके हैं. मतदान करने पहुंचे बुजुर्ग लोगों का कहना है देश को आज एक साफ स्वच्छ सरकार की जरूरत है. उधम सिंह नगर जिले के चार बूथों को छोड़कर ठीक 7:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. रुद्रपुर के आवास विकास बूथ संख्या 48 में ईवीएम खराब होने के चलते मतदाताओं को लगभग 40 मिनट का इंतजार करना पड़ा. जिसके बाद पीठासीन अधिकारी द्वारा अधिकारियों को ईवीएम खराबी की सूचना दी गई.

बाद में 7.40 पर बूथ की ईवीएम को ठीक कर मतदान सुचारू रूप से शुरू किया गया. वहीं रुद्रपुर के घास मंडी व नानकमत्ता के बूथ संख्या 48 ओर 59 में भी ईवीएम मशीन में खराबी के चलते मतदान देरी से शुरू हुआ. वही सितारगंज विधानसभा में सरकड़ा बूथ संख्या 110 में दो ईवीएम में आई खराबी के बाद तीसरी ईवीएम को लगाया गया है. बरहाल मतदान शुरू हो गया है. वहीं रुद्रपुर, सितारगंज ओर नानकमत्ता विधानसभाओ के बूथों में ईवीएम में दिक्कत आने से मतदान की परिक्रिया लेट शुरू हुई.

इस समय नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय सीट से कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. जिनमें बीजेपी की ओर से अजय भट्ट तो कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम हरीश रावत ने चुनावी मैदान में है. वहीं भाकपा माले से कैलाश पांडे को मैदान में उतारा है.


बड़े चेहरे

  1. अजय भट्ट -बीजेपी
  2. हरीश रावत -कांग्रेस
  3. कैलाश पांडे -भाकपा माले

बात अगर नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर 2014 में हुए चुनावों की करें तो इस साल यहां कुल 16 लाख 10 हजार 810 मतदाता थे.जिनमें 8 लाख 57 हजार 781 पुरुष मतदाता थे जबकि महिला वोटरों की संख्या 7 लाख 53 हजार 29 थी. 2014 में यहां मतदान का प्रतिशत 68.38 रहा.
2014 में मतदाता

  1. कुल - 16 लाख 10 हजार 810
  2. पुरुष- 8 लाख 57 हजार 781
  3. महिला- संख्या 7 लाख 53 हजार 29
  4. 2014 में मतदान प्रतिशत- 68.38

सामाजिक ताने-बाने के लिहाज से देखा जाए तो यहां की 63.11 फीसदी आबादी ग्रामीण इलाकों में निवास करती है जबकि 36.89 फीसदी जनसख्या शहरों में रहती है. यहां पर अनुसूचित जाति के लोगों का हिस्सा 16.08 प्रतिशत है, जबकि अनुसूचित जनजाति की आबादी 5.17 फीसदी है.


सामाजिक ताना बाना

  1. ग्रामीण आबादी-63.11
  2. शहरी आबादी- 36.89
  3. जातीय समीकरण- बार
  4. अनुसूचित जाति -16.08
  5. अनुसूचित जनजाति - 5.17
  6. सामान्य जाति-78.75

नैनीताल/उधम सिंह नगर: उत्तराखंड की सबसे हॉट नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर मतदान शुरू हो गया है. मतदान करने के लिए लोग सुबह 6 बजे से ही से लाइन में लगे हुए हैं. लोगों में मतदान के लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही लोगों का मतदान के लिए घरों से निकलना शुरू हो गया है. वहीं मतदान केन्द्रों पर भारी पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

Live Update:

हरीश रावत नैनीताल लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नीताल.
  • नैनीताल के सूखाताल वार्ड में हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश सुधांशू धूलिया, न्यायाधीश आलोक सिंह, न्यायाधीश मनोज तिवारी और न्यायाधीश एन.एस.धनिक ने वोट डाला.
  • प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर 5 बजे तक कुल 57.85% मतदान हुआ.
  • नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 5 बजे तक 66.39% मतदान हुआ.
  • काशीपुर के उदय राज हिन्दू कॉलेज में बीपीपैट मशीन खराब, आधे घंटे रूका मतदान.
  • पांचों लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक कुल 29.62% मतदान हुआ.
  • नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 32.27 % मतदान हुआ.
  • कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य परिवार संग मतदान स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व ने भागीदारी करते हुए मतदान किया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और बेटे( नैनीताल विधायक), पुत्र बहू ने भी मतदान किया.
  • हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश ने खालसा इंटर कॉलेज मतदान स्थल पर बने मतदान केन्द्र पर अपने वोट डाला. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करते हुए परिवर्तन के लिए वोट करने की अपील की.
  • रुद्रपुर में डीएम नीरज खैरवाल ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने जनता से इस त्योहार में बढ़- चढ़ कर भाग लेने की अपील की.
  • अजय भट्ट ने रानीखेत के सदर बाजार में अपने परिवार संग वोट डाला.
  • 10:25- सूबे के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. उन्होंने उधम सिंह नगर के बूथ गूलरभोज ए एन के इण्टर कॉलेज में अपने मतदान का प्रयोग किया.
  • पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी और अर्जुन अवार्ड से सम्मानित मनोज सरकार दुबई से लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए रुद्रपुर पहुंचे. रुद्रपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी में उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोगों से मतदान करने की अपील की.
  • हरीश रावत ने कहा कि उनका मतदान देहरादून के धर्मपुर में है और उन्होंने अभी तक मतदान नहीं किया है.
  • 9:40- खटीमा के थारू राजकीय इंटर कॉलेज के बूथ संख्या एक और नानकमत्ता विधानसभा के बूथ संख्या 87 में भी ईवीएम में खराबी से देर से शुरू हुआ मतदान.
  • 8:40- सितारगंज के बूथ संख्या 110 सरकड़ा में ईवीएम खराब, दो ईवीएम बदलने के बाद तीसरी ईवीएम मशीन लगाई गई, मतदान हुआ शुरू.
  • 8:00- रुद्रपुर आवास विकास के बूथ संख्या 48 में ईवीएम वोट देने से पहले ही खराब हो गयी जिससे मतदाताओं को इंतजार करना पड़ा.
  • 7:00- कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने अपने पुत्र आनंद रावत के साथ शहर और उसके आसपास के बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया.

नैनीताल जिले में 741264 मतदाता हैं, जिसमें 388751 पुरुष मतदाता है जबकि 352498 महिला मतदाता हैं. 5057 सर्विस मतदाता हैं, जबकि 5106 मतदाता दिव्यांग हैं. वहीं दिव्यांग मतदाताओं को लाने और ले जाने की व्यवस्था निर्वाचन विभाग द्वारा की गई है. वहीं मतदान स्थल पर भारी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ की तैनाती की गई है.

मतदान के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं. घरेलू महिलाएं सुबह से घर से निकल मतदान देने के लिए लाइनों में लगी हुई है.तो वहीं महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ भी मतदान केंद्र में लाइनों पर देखी जा रही हैं.

बता दें कि नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी ने अजय भट्ट और कांग्रेस ने पूर्व सीएम हरीश रावत को प्रत्याशी बनाया है. दोनों ही प्रदेश के बड़े नेता है और इस लोकसभा चुनाव में दोनों नेताओं की साख दांव पर लगी हुई है.

नैनीताल सीट से कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी हरीश रावत अपने पुत्र आनंद रावत के साथ बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान हरीश रावत ने बताया कि उन्होंने मतदान नहीं किया है क्योंकि उनका मतदान देहरादून के धर्मपुरा में है.

सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया है कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत अपने पुत्र आनंद रावत के साथ शहर और उसके आसपास के बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. इस दौरान हरीश रावत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि लोगों से मेरी अपील है कि परिवर्तन की सरकार लानी है और कांग्रेस को जीत दिलानी है.

ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करते हुए हरीश रावत ने कहा कि उनका मतदान देहरादून के धर्मपुर में है और उन्होंने अभी तक मतदान नहीं किया है.

खटीमा

सीमान्त क्षेत्र खटीमा में सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. सुबह से ही लोगों ने मतदान केन्द्रों की ओर रूख करना शुरू कर दिया है. वही अतिसंवेदनशील बूथों पर पोलिंग का लाइव प्रसारण चुनाव आयोग को किया जा रहा है. जिसके लिये बूथ के अंदर कैमरे लगाये गये हैं.

खटीमा के थारू राजकीय इंटर कॉलेज के बूथ संख्या एक मे ईवीएम मशीन में खराबी की वजह से एक घंटा तो नानकमत्ता विधानसभा के बूथ संख्या 87 में भी ईवीएम की खराबी से आधा घंटा देर से मतदान शुरू हुआ. जिसके चलते आम वोटर को मतदान करने को लेकर खासी परेशानी उठानी पड़ी.वहीं एआरओ व एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट ने बताया कि खटीमा विधानसभा के सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. कुछ बूथों पर मशीनों में खराबी की शिकायतें आई थी जिन्हें सही कर मतदान शुरू कराया गया है.

रुद्रपुर

उधम सिंह नगर जिले के बूथों पर सुबह से ही लोगों की लाइन देखने को मिल रही है. रुद्रपुर आवास विकास के बूथ संख्या 48 में ईवीएम वोट देने से पहले ही खराब हो गयी जिससे मतदाताओं को इंतजार करना पड़ा. मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सुबह से ही घरों से निकल चुके हैं. मतदान करने पहुंचे बुजुर्ग लोगों का कहना है देश को आज एक साफ स्वच्छ सरकार की जरूरत है. उधम सिंह नगर जिले के चार बूथों को छोड़कर ठीक 7:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. रुद्रपुर के आवास विकास बूथ संख्या 48 में ईवीएम खराब होने के चलते मतदाताओं को लगभग 40 मिनट का इंतजार करना पड़ा. जिसके बाद पीठासीन अधिकारी द्वारा अधिकारियों को ईवीएम खराबी की सूचना दी गई.

बाद में 7.40 पर बूथ की ईवीएम को ठीक कर मतदान सुचारू रूप से शुरू किया गया. वहीं रुद्रपुर के घास मंडी व नानकमत्ता के बूथ संख्या 48 ओर 59 में भी ईवीएम मशीन में खराबी के चलते मतदान देरी से शुरू हुआ. वही सितारगंज विधानसभा में सरकड़ा बूथ संख्या 110 में दो ईवीएम में आई खराबी के बाद तीसरी ईवीएम को लगाया गया है. बरहाल मतदान शुरू हो गया है. वहीं रुद्रपुर, सितारगंज ओर नानकमत्ता विधानसभाओ के बूथों में ईवीएम में दिक्कत आने से मतदान की परिक्रिया लेट शुरू हुई.

इस समय नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय सीट से कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. जिनमें बीजेपी की ओर से अजय भट्ट तो कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम हरीश रावत ने चुनावी मैदान में है. वहीं भाकपा माले से कैलाश पांडे को मैदान में उतारा है.


बड़े चेहरे

  1. अजय भट्ट -बीजेपी
  2. हरीश रावत -कांग्रेस
  3. कैलाश पांडे -भाकपा माले

बात अगर नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर 2014 में हुए चुनावों की करें तो इस साल यहां कुल 16 लाख 10 हजार 810 मतदाता थे.जिनमें 8 लाख 57 हजार 781 पुरुष मतदाता थे जबकि महिला वोटरों की संख्या 7 लाख 53 हजार 29 थी. 2014 में यहां मतदान का प्रतिशत 68.38 रहा.
2014 में मतदाता

  1. कुल - 16 लाख 10 हजार 810
  2. पुरुष- 8 लाख 57 हजार 781
  3. महिला- संख्या 7 लाख 53 हजार 29
  4. 2014 में मतदान प्रतिशत- 68.38

सामाजिक ताने-बाने के लिहाज से देखा जाए तो यहां की 63.11 फीसदी आबादी ग्रामीण इलाकों में निवास करती है जबकि 36.89 फीसदी जनसख्या शहरों में रहती है. यहां पर अनुसूचित जाति के लोगों का हिस्सा 16.08 प्रतिशत है, जबकि अनुसूचित जनजाति की आबादी 5.17 फीसदी है.


सामाजिक ताना बाना

  1. ग्रामीण आबादी-63.11
  2. शहरी आबादी- 36.89
  3. जातीय समीकरण- बार
  4. अनुसूचित जाति -16.08
  5. अनुसूचित जनजाति - 5.17
  6. सामान्य जाति-78.75
Intro:सलग -मतदान शुरू 6:00 बजे से लगे लोग लाइनों में
रिपोर्टर- भावनाथ पंडित/ हल्द्वानी
एंकर -उत्तराखंड में 5 सीटों के लिए आज मतदान शुरू हो गया है। सुबह 7:00 बजे से लेकर देर शाम 5:00 बजे तक मतदान होना है ऐसे में निर्वाचन विभाग पूरी तैयारी कर चुका है। हल्द्वानी में मतदान शुरू हो गया है। मतदान करने के लिए लोग सुबह 6:00 बजे से लाइनों में लगे हुए हैं। लोग अपने काम काज को कुछ और लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़चढ़ भागीदारी कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।


Body:गौरतलब है कि नैनीताल जिले में 741264 मतदाता है जिसमें 388751 पुरुष मतदाता है जबकि 352498 महिला मतदाता है। 5057 सर्विस मतदाता है जबकि 5106 मतदाता दिव्यांग है। दिव्यांग मतदाताओं को लाने और ले जाने की व्यवस्था निर्वाचन विभाग द्वारा किया गया है।



Conclusion:वहीं मतदान स्थल पर भारी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है किसी भी तरह की कोई घटना हो उसको लेकर पुलिस और सीआरपीएफ की तैनाती की गई है।
मतदान के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है लोगों का कहना है कि इस लोकतंत्र के पर्व में जमकर भागीदारी कर रहे हैं। घरेलू महिलाएं सुबह से घर से निकल मतदान देने के लिए लाइनों में लगी हुई है ।तो वहीं महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ भी मतदान केंद्र में लाइनों पर देखी जा रही हैं।
बाइट मतदाता
Last Updated : Apr 11, 2019, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.