रुद्रप्रयाग: देश में लोकतंत्र के महापर्व का आगाज हो चुका है. लोकसभा चुनाव को लेकर शासन और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. इस महापर्व में सभी का योगदान हो, इसके लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. रुद्रप्रयाग में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अनूठा उपक्रम आयोजित किया गया. यहां अनोखी बारात निकाली गई, जिसमें सभी नृत्य करके जश्न मना रहे थे. ये लोकतंत्र का महापर्व है, जिसे मनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से अनूठी पहल की गई.
दरअसल, सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान में प्रांतीय रक्षक दल के महिला एवं पुरुष जवानों ने रुद्रप्रयाग के गुलाबराय मैदान से पेट्रोल पम्प तक पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल, दमाऊ, मसकबाज से रैली निकालकर स्वच्छ मतदान का आह्वान किया.
प्रांतीय रक्षक दल के सैकड़ों जवान गुलाबराय फील्ड में एकत्रित हुए और यहां से नारों एवं गीतों के साथ रैली निकालते हुए मुख्य बाजार होते हुए पेट्रोल पम्प पहुंचे. रैली के साथ पारंपरिक वाद्ययंत्रों की थाप के साथ जश्न ए लोकतंत्र मनाते हुए पीआरडी जवान साथ चल रहे थे. इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव कुमार व सीईओ सीएन काला ने सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया.
यह भी पढ़ेंः नवरात्रि पर काशीपुर में गूंजे मां के जयकारे, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
इस दौरान आई शैल वोट करुंगा व करूंगी का संकल्प भी लिया गया. मुख्य बाजार में पहुंचने पर पीआरडी के जवान निर्वाचन के गीत पर खूब थिरके. बाजार के व्यापारियों व क्षेत्रीय जनता ने भी पहाड़ी वाद्ययंत्र, गीतों व नृत्यों का खूब लुफ्त उठाया. पीआरडी जवानों की रैली से ऐसा प्रतीत हो रहा था मानों लोकतंत्र की बारात जा रही हो व मतदान में सभी को प्रतिभाग करना है. पांरपरिक वाद्य यंत्रों पर रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया.
मुख्य विकास अधिकारी एनएस रावत ने बताया कि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज पीआरडी जवानों द्वारा लोगों को मतदान के अधिकार के बारे में बताया गया. साथ ही लोगों को 11 अप्रैल को मतदान दिवस पर अनिवार्य रूप से वोट करने की अपील की गई. इस अवसर पर सीईओ सीएन काला, योगेश जोशी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी हरीश चन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.