ETV Bharat / elections

लोकसभा चुनाव 2019: उत्तराखंड में 47,75,517 मतदाता ने किया मताधिकार, 82 ईवीएम और 330 वीवीपैट हुए रिप्लेस - loksabha election

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. प्रदेश में इस बार कुल 61.50 फीसदी सामान्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

देहरादून निर्वाचन कार्यालय.
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 7:35 PM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. प्रदेश में इस बार कुल 61.50 फीसदी सामान्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों में से सबसे ज्यादा मतदान हरिद्वार लोकसभा सीट पर 68.92 प्रतिशत हुआ. वहीं, सबसे कम मतदान अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 51.82 प्रतिशत रहा.

कई बूथों पर समय से शुरू नहीं हो सका मतदान

प्रदेश में कई बूथ ऐसे थे जहां ईवीएम और वीवीपैट के मॉकपोल के चलते समय से मतदान शुरू नहीं हो पाया. ईवीएम- वीवीपैट की खराबी की वजह से उसे रिप्लेस किया गया. इसका नतीजा यह रहा कि इन बूथों पर 8 बजे के बाद ही मतदान शुरू हो पाया. हालांकि मतदान शुरू होने के बाद भी कई जगह ईवीएम और वीवीपैट के खराब होने के चलते उसे रिप्लेस करना पड़ा. जिसकी वजह से मतदाताओं को मतदान करने के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ा.
बता दें कि पांचों सीटों पर ईवीएम-वीवीपैट के मॉक पोल के दौरान 135 बैलट यूनिट, 163 कंट्रोल यूनिट और 398 वीवीपैट को रिप्लेस किया गया. मतदान शुरू होने के बाद प्रदेश के पांचों सीटों पर कुल 82 ईवीएम और 330 वीवीपैट को रिप्लेस किया गया.

14 बूथों पर मतदाताओं ने नहीं डाले वोट

वहीं, प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर कई ऐसे बूथ थे जहां के लोगों ने अपनी स्थानीय समस्याओं का समाधान न होने पर चुनाव का बहिष्कार किया. लोगों का कहना था कि चुनाव आते ही नेता वोट मांगने चले आते हैं और फिर कभी दिखाई नहीं देते. टिहरी में 2 बूथ ऐसे थे जहां लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया. चमोली में 3, नैनीताल में 1, बागेश्वर में 2, अल्मोड़ा में 1, चंपावत में 2 और पिथौरागढ़ में 3 बूथों पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया.

ज्वालापुर के पीठासीन अधिकारी पर गिरी गाज

मतदान के दिन प्रदेश के लगभग सभी बूथों की वेबकास्टिंग की जा रही थी. इस दौरान 45 ज्वालापुर बूथ के वेबकास्टिंग में वहां के पीठासीन अधिकारी लापरवाही करते नजर आए. जिसपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने हरिद्वार के डीएम दीपक रावत को जांचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

चुनाव कर्मचारी और मतदाता की हुई मौत

रुड़की गंगनहर के माधवपुर बूथ पर चुनाव ड्यूटी कर रहे होमगार्ड धर्मपाल के सीने में तेज दर्द उठा था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले गया. जहां होमगार्ड की मौत हो गई. वहीं, उधमसिंह नगर के अमृतनगर बूथ पर लाइन में लगे मतदाता मनीमोहन जमीन पर गिर गए थे. जिसपर उनको सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

गोपनीयता भंग करने पर कई लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

मतदान के दौरान कई ऐसे मामले देखे गए जहां मतदाताओं ने मतदान करते हुए ईवीएम और वीवीपैट के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड की. साथ ही हरिद्वार में भाजपा के जिला महामंत्री पर भी वोट देते हुए सेल्फी लेने के मामले में निर्वाचन आयोग ने तत्काल मुकदमा दर्ज करवाया था. ऐसे ही प्रदेश भर में करीब 6 से 8 मामले देखने को मिले, जिसमें सभी के ऊपर गोपनीयता भंग करने का मुकदमा दर्ज किया गया.

प्रदेश में 61.50 फीसदी मतदाताओं ने किया मतदान

  • उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 77,65,423 मतदाता थे. जिसमें से 47,75,517 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 23,86,648 पुरुष मतदाता और 23,88,831 महिला मतदाता और 38 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल थे. जोकि कुल मतदाताओं का 61.50 फीसदी है.
  • टिहरी लोकसभा सीट पर 14,81,195 सामान्य मतदाताओं में से 8,63,513 मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें से 4,30,882 पुरुष मतदाता थे और 4,32,624 महिला मतदाता और 7 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल थे. टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर 58.30 प्रतिशत मतदान हुआ.
  • पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर 13,21,343 सामान्य मतदाताओं में से 7,19,724 मतदाताओं ने मतदान किया. जिसमें 3,29,988 पुरुष मतदाता, 3,89,734 महिला मतदाता और 2 ट्रांसजेंडर मतदाता थे. वहीं, पौड़ी गढ़वाल में 54.47 प्रतिशत मतदान हुआ.
  • अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 13,09,085 सामान्य मतदाताओं में से 6,78,327 मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें से 3,09,747 पुरुष मतदाता, 3,68,578 महिला मतदाता और 2 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल थे. अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 51.82 प्रतिशत मतदान हुआ.
  • नैनीताल- उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 18,18,271 सामान्य मतदाताओं में से 12,48,892 मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें से 6,44,548 पुरुष मतदाता, 6,04,339 महिला मतदाता और 5 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल रहे. वहीं, नैनीताल- उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 68.69 प्रतिशत मतदान हुआ.
  • हरिद्वार लोकसभा सीट पर 18,35,529 सामान्य मतदाताओं में से 12,65,061 मतदाताओं ने मतदान किया. जिसमें से 6,71,483 पुरुष मतदाता, 5,93,556 महिला मतदाता और 22 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल थे. वहीं, हरिद्वार लोकसभा सीट पर 68.92 प्रतिशत मतदान हुआ.

देहरादून: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. प्रदेश में इस बार कुल 61.50 फीसदी सामान्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों में से सबसे ज्यादा मतदान हरिद्वार लोकसभा सीट पर 68.92 प्रतिशत हुआ. वहीं, सबसे कम मतदान अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 51.82 प्रतिशत रहा.

कई बूथों पर समय से शुरू नहीं हो सका मतदान

प्रदेश में कई बूथ ऐसे थे जहां ईवीएम और वीवीपैट के मॉकपोल के चलते समय से मतदान शुरू नहीं हो पाया. ईवीएम- वीवीपैट की खराबी की वजह से उसे रिप्लेस किया गया. इसका नतीजा यह रहा कि इन बूथों पर 8 बजे के बाद ही मतदान शुरू हो पाया. हालांकि मतदान शुरू होने के बाद भी कई जगह ईवीएम और वीवीपैट के खराब होने के चलते उसे रिप्लेस करना पड़ा. जिसकी वजह से मतदाताओं को मतदान करने के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ा.
बता दें कि पांचों सीटों पर ईवीएम-वीवीपैट के मॉक पोल के दौरान 135 बैलट यूनिट, 163 कंट्रोल यूनिट और 398 वीवीपैट को रिप्लेस किया गया. मतदान शुरू होने के बाद प्रदेश के पांचों सीटों पर कुल 82 ईवीएम और 330 वीवीपैट को रिप्लेस किया गया.

14 बूथों पर मतदाताओं ने नहीं डाले वोट

वहीं, प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर कई ऐसे बूथ थे जहां के लोगों ने अपनी स्थानीय समस्याओं का समाधान न होने पर चुनाव का बहिष्कार किया. लोगों का कहना था कि चुनाव आते ही नेता वोट मांगने चले आते हैं और फिर कभी दिखाई नहीं देते. टिहरी में 2 बूथ ऐसे थे जहां लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया. चमोली में 3, नैनीताल में 1, बागेश्वर में 2, अल्मोड़ा में 1, चंपावत में 2 और पिथौरागढ़ में 3 बूथों पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया.

ज्वालापुर के पीठासीन अधिकारी पर गिरी गाज

मतदान के दिन प्रदेश के लगभग सभी बूथों की वेबकास्टिंग की जा रही थी. इस दौरान 45 ज्वालापुर बूथ के वेबकास्टिंग में वहां के पीठासीन अधिकारी लापरवाही करते नजर आए. जिसपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने हरिद्वार के डीएम दीपक रावत को जांचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

चुनाव कर्मचारी और मतदाता की हुई मौत

रुड़की गंगनहर के माधवपुर बूथ पर चुनाव ड्यूटी कर रहे होमगार्ड धर्मपाल के सीने में तेज दर्द उठा था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले गया. जहां होमगार्ड की मौत हो गई. वहीं, उधमसिंह नगर के अमृतनगर बूथ पर लाइन में लगे मतदाता मनीमोहन जमीन पर गिर गए थे. जिसपर उनको सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

गोपनीयता भंग करने पर कई लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

मतदान के दौरान कई ऐसे मामले देखे गए जहां मतदाताओं ने मतदान करते हुए ईवीएम और वीवीपैट के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड की. साथ ही हरिद्वार में भाजपा के जिला महामंत्री पर भी वोट देते हुए सेल्फी लेने के मामले में निर्वाचन आयोग ने तत्काल मुकदमा दर्ज करवाया था. ऐसे ही प्रदेश भर में करीब 6 से 8 मामले देखने को मिले, जिसमें सभी के ऊपर गोपनीयता भंग करने का मुकदमा दर्ज किया गया.

प्रदेश में 61.50 फीसदी मतदाताओं ने किया मतदान

  • उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 77,65,423 मतदाता थे. जिसमें से 47,75,517 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 23,86,648 पुरुष मतदाता और 23,88,831 महिला मतदाता और 38 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल थे. जोकि कुल मतदाताओं का 61.50 फीसदी है.
  • टिहरी लोकसभा सीट पर 14,81,195 सामान्य मतदाताओं में से 8,63,513 मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें से 4,30,882 पुरुष मतदाता थे और 4,32,624 महिला मतदाता और 7 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल थे. टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर 58.30 प्रतिशत मतदान हुआ.
  • पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर 13,21,343 सामान्य मतदाताओं में से 7,19,724 मतदाताओं ने मतदान किया. जिसमें 3,29,988 पुरुष मतदाता, 3,89,734 महिला मतदाता और 2 ट्रांसजेंडर मतदाता थे. वहीं, पौड़ी गढ़वाल में 54.47 प्रतिशत मतदान हुआ.
  • अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 13,09,085 सामान्य मतदाताओं में से 6,78,327 मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें से 3,09,747 पुरुष मतदाता, 3,68,578 महिला मतदाता और 2 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल थे. अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 51.82 प्रतिशत मतदान हुआ.
  • नैनीताल- उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 18,18,271 सामान्य मतदाताओं में से 12,48,892 मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें से 6,44,548 पुरुष मतदाता, 6,04,339 महिला मतदाता और 5 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल रहे. वहीं, नैनीताल- उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 68.69 प्रतिशत मतदान हुआ.
  • हरिद्वार लोकसभा सीट पर 18,35,529 सामान्य मतदाताओं में से 12,65,061 मतदाताओं ने मतदान किया. जिसमें से 6,71,483 पुरुष मतदाता, 5,93,556 महिला मतदाता और 22 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल थे. वहीं, हरिद्वार लोकसभा सीट पर 68.92 प्रतिशत मतदान हुआ.
Intro:लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2019 से पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है तो वहीं अगर उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड में पहले चरण यानी 11 अप्रैल को मतदान संपन्न हो गया है। हालांकि प्रदेश में लोकसभा चुनाव बहुत ही शांतिपूर्वक संपन्न हुआ और इस बार प्रदेश में कुल 61.50 फ़ीसदी सामान्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रदेश के पांचों सीटों में से सबसे ज्यादा मतदान हरिद्वार लोकसभा सीट पर 68.92 फ़ीसदी और नैनीताल लोकसभा सीट पर 68.69 फ़ीसदी मतदान हुआ। तो वही सबसे कम मतदान अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 51.82 फ़ीसदी मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


Body:कई बूथों पर समय से नही शुरू हुआ मतदान......

प्रदेश के पांचवें लोकसभा सीटों पर कई बूथ ऐसे थे जहां समय में मतदान शुरू नहीं हो पाया। हालांकि इसकी वजह रही कि जब ईवीएम- वीवीपैट का मॉकपोल किया जा रहा था तो उस दौरान ईवीएम- वीवीपैट की खराबी की वजह से फिर उसे रिप्लेस किया गया। जिसके बाद पुनः मॉकपोल किया गया। और इसका नतीजा यह रहा कि तमाम बूथों पर 8 बजे के बाद ही मतदान शुरू हो पाया। हालांकि मतदान शुरू होने के बाद भी कई जगह ईवीएम और वीवीपैट के खराब होने के चलते रिप्लेस करना पड़ा। जिस वजह से मतदाताओं को मतदान करने के लिए कई घंटों का इंतजार भी करना पड़ा। पांचो सीटों पर ईवीएम-वीवीपैट के मॉक पोल के दौरान 135 बैलट यूनिट 163 कंट्रोल यूनिट और 398 वीवीपैट को रिप्लेस किया गया। मतदान शुरू होने के बाद प्रदेश के पांचो सीटों पर कुल 82 ईवीएम और 330 वीवीपैट को रिप्लेस किया।


स्थानीय समस्याओं के चलते 14 बूथों पर मतदाताओ ने नही डेल वोट.......

प्रदेश की पांचो लोकसभा सीटों पर कई ऐसे बूथ भी रहे जहां के लोगों ने अपनी स्थानीय समस्याओं का समाधान न होने पर चुनाव का बहिष्कार किया। लोगों का कहना था कि उस क्षेत्र की समस्याओं की तरफ किसी का ध्यान नहीं है और चुनाव आते ही लोगों को उस क्षेत्र के निवासियों की याद आ जाती है और वोट मांगने चले आते है। जिसका रोष व्यक्त करते हुए वहां के स्थानीय निवासियों ने मतदान का बहिष्कार किया। टिहरी में दो, चमोली में तीन, नैनीताल में एक, बागेश्वर में दो, अल्मोड़ा में एक, चंपावत में दो और पिथौरागढ़ में 3 मतदान स्थलों पर वहाँ के मतदाताओ ने मतदान का बहिष्कार किया।


ज्वालापुर के पीठासीन अधिकारी पर गिरी गाज......

एक तरफ जहां प्रदेश भर में मतदान प्रक्रिया चल रही थी तो वहीं हरिद्वार के 45 ज्वालापुर बूथ के पीठासीन अधिकारी द्वारा लापरवाही बरते जाने पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने हरिद्वार डीएम को जांचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मतदान के दिन प्रदेश के लगभग सभी बूथों की वेबकास्टिंग रिले की जा रही थी। और इसी बीच 45 ज्वालापुर बूथ के वेबकास्टिंग में वहा के पीठासीन अधिकारी लापरवाही बरतते नज़र आये।


चुनाव कर्मचारी और मतदाता की हुई थी मौत.....

मतदान के दिन हरिद्वार में चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड की हार्टअटैक से मौत हो गयी थी। जानकारी के अनुसार रुड़की गंगनहर के माधवपुर बूथ पर चुनाव ड्यूटी कर रहे होमगार्ड धर्मपाल के सीने में तेज दर्द उठा था जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले गया जहां होमगार्ड की मौत हो गई थी। चुनाव ड्यूटी के दौरान कर्मचारी की मौत पर 15 लाख दिए जाने का प्रावधान है जिसके तहत मृतक होमगार्ड के परिजनों को 15 लाख का मुआबजा दिया जाएगा। इसके साथ ही उधमसिंह नगर के अमृतनगर बूथ पर लाइन में लगे मतदाता मनीमोहन जमीन पर गिर गए थे। और चोट लगने के बाद मतदाता को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई थी।


गोपनीयता भंग करने पर कई लोगो पर हुआ मुकदमा दर्ज....

मतदान के दौरान कई ऐसे मामले देखे गए जब मतदाताओं ने मतदान करते हुए ईवीएम और वीवीपैट के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। इसके साथ ही हरिद्वार ने भाजपा के जिला महामंत्री पर वोट देते हुए सेल्फी लेने के मामले पर निर्वाचन आयोग ने तत्काल मुकदमा दर्ज करवाया था। ऐसे ही प्रदेश भर में करीब छह से आठ मामले देखने को मिले, जिसमें सभी के ऊपर गोपनीयता भंग करने का मुकदमा कायम किया गया था।


प्रदेश में 61.50 फीसदी मतदाताओ ने किया मतदान.......

लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कुल 77 लाख 65 हज़ार 4 सौ 23 सामान्य मतदाता है। जिसमें से पांचों सीटों पर 47 लाख 75 हजार 5 सौ 17 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमे 2386648 पुरुष मतदाता 2388831 महिला मतदाता और 38 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है। जो कुल सामान्य मतदाताओ का 61.50 फीसदी है।

- टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर 1481195 सामान्य मतदाताओं में से 863513 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें से 430882 पुरुष मतदाता, 432624 महिला मतदाता और 7 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है। टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर 58.30 फ़ीसदी मतदान हुआ है।

- गढ़वाल लोकसभा सीट पर 1321343 सामान्य मतदाताओं में से 719724 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें से 329988 पुरुष मतदाता, 389734 महिला मतदाता और 2 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है। गढ़वाल लोकसभा सीट पर 54.47 फ़ीसदी मतदान हुआ है।

- अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 1309085 सामान्य मतदाताओं में से 678327 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें से 309747 पुरुष मतदाता, 368578 महिला मतदाता और 2 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है। अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 51.82 फ़ीसदी मतदान हुआ है।

- नैनीताल- उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 1818271 सामान्य मतदाताओं में से 1248892 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें से 644548 पुरुष मतदाता, 604339 महिला मतदाता और 5 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है। नैनीताल- उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 68.69 फ़ीसदी मतदान हुआ है।

- हरिद्वार लोकसभा सीट पर 1835529 सामान्य मतदाताओं में से 1265061 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें से 671483 पुरुष मतदाता, 593556 महिला मतदाता और 22 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है। हरिद्वार लोकसभा सीट पर 68.92 फ़ीसदी मतदान हुआ है।









Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.