रामनगर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पौड़ी लोकसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने रामनगर पहुंचे थे. इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को दोहरे चरित्र वाली पार्टी करार देते हुए कहा कि कहती कुछ है और करती कुछ है. हालांकि, इस जनसभा में तीरथ सिंह रावत मौजूद नहीं थे.
मंगलवार को रामनगर में चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मोदी सरकार में नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ही देश के लिए एकमात्र विकल्प है. सीएम ने कहा कि बीजेपी देश की 125 करोड़ आबादी की पार्टी है. जो देश की एकता अखंडता और संप्रभुता पर विश्वास रखती है. यह आमजनता की पार्टी है.
पढ़ें- निर्वाचन आयोग की तैयारियां पूरी, गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए 234 पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना
इस दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दुर्भाग्य से कुछ दल वर्ग विशेष के साथ सिमट कर रह गए हैं. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि देश में 55 सालों तक शासन करने पर उन्हें न्याय की याद नहीं आई और कांग्रेसी मदमस्त होकर भ्रष्टाचार में लिप्त हो गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस का चेहरा दोहरी छवि वाला है. जो कहती कुछ है और करती कुछ है. उन्होंने दावा किया कि इस बार भी बीजेपी पांचों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.