रुद्रपुर: शुक्रवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत उधम सिंह नगर जिले को केंद्र सरकार द्वारा सम्मानित किया गया. इस दौरान डीएम नीरज खैरवाल कार्यक्रम में मौजूद रहे. केंद्रीय बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने उनकी टीम को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया. सम्मान मिलने के बाद से ही जिले में खुशी की लहर है.
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में उधम सिंह नगर जिले ने प्रथम स्थान हासिल किया है. जिला प्रशासन की टीम ने बेहतर कार्य करते हुए ये मुकाम हासिल किया है. दरअसल, बाल विकास मंत्रालय ने देश से पांच जिलों का चयन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में बेहतर काम करने के लिए किया था. जिसमें उधम सिंह नगर जिला भी शामिल है.
पढ़ें-मानकों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण, HRDA नहीं लगा पा रहा लगाम
शुक्रवार को महिला बाल विकास मंत्रालय द्वारा 2014 से जिले में सराहनीय कार्यों के लिए जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली में अवार्ड देकर सम्मानित किया. जिले में साल 2018 में 902 से लिगांनुपात बढ़ कर 940 पहुंचा है.
वहीं अपरजिलाधिकारी जगदीश चन्द्र कांडपाल ने भी योजना में बेहतर काम करने वाली टीम को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में भारत सरकार की योजना बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम में जिले की टीम ने अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि आगे भी टीम इसी तरह से काम करती रहेगी.