रुद्रपुर: बॉक्सिंग खिलाड़ियों के लिए नए साल में खेल विभाग खुशखबरी देने जा रहा है. रुद्रपुर स्टेडियम में जल्द ही विभाग बॉक्सिंग रिंग और शेड तैयार कर सकता है. जिससे खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए इधर-उधर नहीं भागना पड़ेगा. खेल अधिकारियों के मुताबिक लंबे समय से स्टेडियम में बॉक्सिंग रिंग और शेड बनाने की मांग की जा रही थी.
जिसके बाद विभाग द्वारा अब रुद्रपुर स्टेडियम में दो बॉक्सिंग रिंग और शेड बनवाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया. जिसके लिए शासन से हरी झंडी मिल चुकी है. साथ ही रिंग और शेड बनाने के लिए एक करोड़ 14 लाख की धनराशि भी अवमुक्त कर दी गई है. वहीं, जनवरी महीने के अंत तक रिंग बनाने का कार्य किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: जॉलीग्रांट एयरपोर्टः बेतरतीब पार्किंग बनी मुसीबत, ₹20 बचाने के चक्कर में लग रहा जाम
खेल अधिकारी रसिका सिद्दीकी ने बताया कि रुद्रपुर स्टेडियम में बॉक्सिंग रिंग और शेड के निर्माण के लिए लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था. जिसके बाद खेल विभाग ने अब रुद्रपुर स्टेडियम के लिए दो बॉक्सिंग रिंग और शेड के निर्माण के लिए धनराशि अवमुक्त कर दी है. जल्द ही स्टेडियम में बॉक्सिंग रिंग और शेड का निर्माण किया जाएगा.