रुद्रपुर: प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या बुधवार को रुद्रपुर पहुंची. जहां उन्होंने नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय सीट के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सभी अधिकारियों को 11 अप्रैल को होने वाले मतदान और मतगणना तक अलर्ट रहने के निर्देश दिए.
प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि बैठक में जिले की टीमों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई. उन्होंने बताया कि 1402 बूथों पर कितनी फोर्स लगाई जानी है इसकी भी समीक्षा की गई. साथ ही बताया कि नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय सीट पर शांतिपूर्वक, निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश दिए गए है.
पढ़ें:उत्तरकाशी पहुंचे बीजेपी के 'शाह', कहा- अटल ने उत्तराखंड बसाया, मोदी ने संवारा
बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही कुमाऊं डीआईजी अजय जोशी भी मौजूद रहे.