रुद्रपुर: प्रदेश में कोरोना के कहर को देखते हुए राज्य सरकार ने 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का एलान किया है. जिसके बाद से प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासन हरकत में आ गया है. लॉकडाउन के एलान के बाद रुद्रपर जिलाधिकारी ने अहम फैसले लिए हैं. जिसमें मेडिकल स्टोर 24 घंटे, किराना स्टोर 3 घंटे जबकि सब्जी मंडी 5 घंटे खुले रहने के निर्देश दिए हैं.
लॉकडाउन के आदेश के बाद प्रदेश की जनता को दैनिक उपभोग की वस्तुओं को लेकर किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए डीएम कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में व्यापार मंडल और जन प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
इस बैठक में मेडिकल स्टोर को 24 घंटे खोलने का निर्णय लिया गया. जबकि राशन की दुकानों को 3 घंटे और सब्जी मंडी को 5 घंटे खोलने का फैसला लिया गया है. लॉकडाउन के दौरान जिले की सिर्फ 9 सड़कों पर ही यातायात रहेगा. जबकि 57 सड़कों को पूरी तरह से बंद किया जाएगा. सोमवार से सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा.
पढ़ें- कोरोना वायरस: देवाल के देवेंद्र अपनी दुकान में बना रहे मास्क, नहीं होगी किलल्त
जिलाधिकारी ने बताया कि आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसे देखते हुए सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक तक किराना व अन्य दैनिक उपयोग की दुकानें खुली रहेंगी. उन्होंने बताया सुबह 06 बजे से 11 बजे तक सब्जी मंडी खुली रहेगी. जबकी मेडिकल स्टोर 24 घंटे खुले रहेंगे.