ETV Bharat / city

68 फर्जी फर्मों का भंडाफोड़, 8 हजार करोड़ टर्नओवर और 1455 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा - uttarakahnd raid news

उत्तराखंड कर विभाग ने सोमवार को कई कंपनियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान विभाग ने फर्मो द्वारा ई-वे बिल का दुरुपयोग करते हुए टेक्स चोरी करते पाया. जिसके बाद से विभाग जांच में जुट गई है.

rudrapur
रुद्रपुर में कर विभाग की छापेमारी.
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 10:28 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 7:35 PM IST

रुद्रपुर: राज्य कर विभाग द्वारा सोमवार को छापेमारी करते हुए 68 फर्जी फर्मो का भंडाफोड़ किया है. फर्मो द्वारा इवेबिल का दुरुपयोग करते हुए टेक्स चोरी करना पकड़ा गया है. साथ ही सभी फर्म पर आठ हजार करोड़ का टर्न ओवर भी पाया गया. मामले में विभाग द्वारा जांच की जा रही है.

8 हजार करोड़ टर्नओवर और 1455 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा

बता दें कि उत्तराखंड राज्य कर विभाग को सूचना मिल रही थी कि प्रदेश के कई जिलों में ऑनलाइन खरीद बिक्री कर ई-वे बिल का दुरुपयोग किया जा रहा है. जिस पर विभाग द्वारा उधम सिंह नगर और नैनीताल के लिए 68 टीमों का गठन किया गया. टीम ने सोमवार सुबह हल्द्वानी, रुद्रपुर, गदरपुर, किच्छा, खटीमा, सितारगंज और काशीपुर सहित 68 स्थानों पर छापेमारी की. साथ ही टीम ने 68 फार्म फर्जी भी बरामद किए है.

पढ़ें- कोटद्वारः पुल निर्माण की धीमी गति से नागरिकों में आक्रोश, आंदोलन की दी चेतावनी

इस दौरान 34 फर्मो द्वारा दिल्ली से मशीनरी ओर कम्पाउंड दाना की खरीद के ई-वे बिल बना रही थी. जिनका मूल्य 1200 करोड़ है. उसके बाद उन फर्मो द्वारा आपस मे खरीद बिक्री के साथ-साथ राज्य के बाहर की फर्मो में भी खरीद बिक्री दिखाई जा रही थी. साथ ही 26 फर्मो द्वारा चप्पल की बिक्री अन्य राज्यों आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु और महाराष्ट्र को दिखाई गई है. मौके पर न ही कोई फर्म पाई गई और न ही कोई पंजीकृत व्यक्ति. ऑनलाइन खरीद बिक्री दिखाई गई थी. जांच के दौरान 80 लोगों ने 21 मोबाइल नम्बरों से ई-वे बिल आईडी का प्रयोग करते हुए दो लोगों की साझेदारी में 68 फर्म पंजीकृत किये है. टीम ने मामले की जांच विस्तार से शुरू कर दी हैं.

वहीं, एडिशनल कमिश्नर अनिल सिंह ने बताया कि आज टीम द्वारा कुमाऊं के दो जिलों में छापेमारी की गई है. इस दौरान टीम को 68 फर्म फर्जी पाई गए हैं. सभी फर्मों द्वारा ई वे बिल का दुरुपयोग करते हुए खरीद बिक्री कर टेक्स की चोरी की जा रही थी. 68 फर्म पर 8 हजार करोड़ का टर्न ओवर पकड़ा है. जिसमें से 1455 करोड़ रुपये की टेक्स चोरी पकड़ी है. मामले में लीगल कार्रवाई की जा रही है.

रुद्रपुर: राज्य कर विभाग द्वारा सोमवार को छापेमारी करते हुए 68 फर्जी फर्मो का भंडाफोड़ किया है. फर्मो द्वारा इवेबिल का दुरुपयोग करते हुए टेक्स चोरी करना पकड़ा गया है. साथ ही सभी फर्म पर आठ हजार करोड़ का टर्न ओवर भी पाया गया. मामले में विभाग द्वारा जांच की जा रही है.

8 हजार करोड़ टर्नओवर और 1455 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा

बता दें कि उत्तराखंड राज्य कर विभाग को सूचना मिल रही थी कि प्रदेश के कई जिलों में ऑनलाइन खरीद बिक्री कर ई-वे बिल का दुरुपयोग किया जा रहा है. जिस पर विभाग द्वारा उधम सिंह नगर और नैनीताल के लिए 68 टीमों का गठन किया गया. टीम ने सोमवार सुबह हल्द्वानी, रुद्रपुर, गदरपुर, किच्छा, खटीमा, सितारगंज और काशीपुर सहित 68 स्थानों पर छापेमारी की. साथ ही टीम ने 68 फार्म फर्जी भी बरामद किए है.

पढ़ें- कोटद्वारः पुल निर्माण की धीमी गति से नागरिकों में आक्रोश, आंदोलन की दी चेतावनी

इस दौरान 34 फर्मो द्वारा दिल्ली से मशीनरी ओर कम्पाउंड दाना की खरीद के ई-वे बिल बना रही थी. जिनका मूल्य 1200 करोड़ है. उसके बाद उन फर्मो द्वारा आपस मे खरीद बिक्री के साथ-साथ राज्य के बाहर की फर्मो में भी खरीद बिक्री दिखाई जा रही थी. साथ ही 26 फर्मो द्वारा चप्पल की बिक्री अन्य राज्यों आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु और महाराष्ट्र को दिखाई गई है. मौके पर न ही कोई फर्म पाई गई और न ही कोई पंजीकृत व्यक्ति. ऑनलाइन खरीद बिक्री दिखाई गई थी. जांच के दौरान 80 लोगों ने 21 मोबाइल नम्बरों से ई-वे बिल आईडी का प्रयोग करते हुए दो लोगों की साझेदारी में 68 फर्म पंजीकृत किये है. टीम ने मामले की जांच विस्तार से शुरू कर दी हैं.

वहीं, एडिशनल कमिश्नर अनिल सिंह ने बताया कि आज टीम द्वारा कुमाऊं के दो जिलों में छापेमारी की गई है. इस दौरान टीम को 68 फर्म फर्जी पाई गए हैं. सभी फर्मों द्वारा ई वे बिल का दुरुपयोग करते हुए खरीद बिक्री कर टेक्स की चोरी की जा रही थी. 68 फर्म पर 8 हजार करोड़ का टर्न ओवर पकड़ा है. जिसमें से 1455 करोड़ रुपये की टेक्स चोरी पकड़ी है. मामले में लीगल कार्रवाई की जा रही है.

Intro:रेडी pkg

Summry - जीएसटी पर फर्जी तरीके से पंजीयन कर करोड़ो रूपये का कारोबार करने वाली 68 फर्जी फर्मो का राज्य कर विभाग द्वारा भंडाफोड़ किया है। नैनीताल ओर उधम सिंह नगर जिले में 68 स्थानों पर टीम द्वारा छापेमारी की तो टीम ने आन लाइन खरीद बिक्री कर रहे 68 फर्मो पर 8 हजार करोड़ का टर्न ओवर ओर 1455 करोड़ की टेक्स चोरी पकड़ी है।

एंकर - राज्य कर विभाग द्वारा आज ताबड़ तोड़ छापेमारी करते हुए 68 फर्जी फर्मो का भंडाफोड़ किया है। फर्मो द्वारा इवेबिल का दुरुपयोग करते हुए टेक्स चोरी करना पकड़ा गया है। साथ ही सभी फ़र्म पर आठ हजार करोड़ का टर्न ओवर भी पाया गया है। मामले में विभाग द्वारा जांच की जा रही है।

Body:वीओ - राज्य कर विभाग द्वारा आज कुमाऊं के 2 जिले उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले के 68 स्थानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई इस दौरान टीम में 100 से अधिक अधिकारी मौजूद रहे टीम ने 68 स्थानों पर छापेमारी की तो 68 फॉर्म फर्जी पाई गई। 68 फर्म में आठ हजार का टर्न ओवर पकड़ा गया जिसमें से 1455 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। दरअसल उत्तराखंड राज्य कर विभाग को सूचना मिल रही थी कि प्रदेश के कई जिलों में ऑनलाइन खरीद बिक्री कर ई वे बिल का दुरुपयोग किया जा रहा है जिस पर विभाग द्वारा कुमाऊं के 2 जिलों उधम सिंह नगर और नैनीताल के लिए 68 टीमों का गठन किया गया आज सुबह जब टीम ने हल्द्वानी रुद्रपुर गदरपुर किच्छा खटीमा सितारगंज काशीपुर सहित 68 स्थानों पर छापेमारी की गई तो मौके पर 68 के 68 फार्म फर्जी पाए गए। जांच के दौरान 34 फर्मो द्वारा दिल्ली से मशीनरी ओर कम्पाउंड दाना की खरीद के इवे बिल बना रही थी। जिनका मूल्य 1200 करोड़ है। उसके बाद उन फर्मो द्वारा आपस मे खरीद बिक्री के साथ साथ राज्य के बाहर की फर्मो में खरीद बिक्री दिखाई जा रही थी। इसके अलावा 26 फर्मो द्वारा चप्पल की बिक्री अन्य राज्यो आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु और महाराष्ट्र को दिखाई गई है मौके पर ना ही कोई फर्म पाई गई और ना ही कोई पंजीकृत व्यक्ति। आन लाइन खरीद बिक्री दिखाई गई थी। जांच के दौरान 80 लोगो ने 21 मोबाइल नम्बरो ओर इ वे बिल आईडी का प्रयोग करते हुए दो दो की साझेदारी में 68 फर्म पंजीकृत किये है। पंजीयन लेते हुए विवरण के अनुशार सभी साझीदार हरियाणा या दिल्ली के रहने वाले है। जिन्होंने उत्तराखंड में किराए पर व्यापार स्थल दिखाते हुए पंजीयन प्राप्त किया है एक व्यक्ति ने अलग-अलग नाम से अलग-अलग फर्मों में साझेदारी कराई है किराए पर लिए गए व्यापार स्थल के साथ स्वरूप किरायानामा और बिजली का बिल लगाया गया है। जब मकान मालिक से इस बारे में पूछताछ की तो उन्होंने इस तरह के किराए नामे से इनकार किया है। अब टीम द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी है।
वही एडिशनल कमिश्नर अनिल सिंह ने बताया कि आज टीम द्वारा कुमाऊ के दो जिलों में छपेमारी की गई तो 68 फर्म फर्जी पाई गई है। सभी फर्मो द्वारा ई वे बिल का दुरुपयोग करते हुए खरीद बिक्री कर टेक्स की चोरी की जा रही थी। 68 फर्म पर 8 हजार करोड़ का टर्न ओवर पकड़ा है। जिसमे से 1455 करोड़ रुपये की टेक्स चोरी पकड़ी है। मामले में लीगल कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही आरोपियो तक पहुचा जाएगा।

बाइट - एडिशनल कमिश्नर अनिल सिंहConclusion:
Last Updated : Jan 4, 2020, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.