रुद्रपुर: आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान व्यवस्था को लेकर जिला निर्वाचन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसी क्रम में निर्वाचन विभाग द्वारा बगवाड़ा में स्ट्रॉग रूम बनाया गया है. वहीं पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए भी तैयारियां की जा चुकी हैं. वहीं ईवीएम की सुरक्षा में पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी और पुलिस बल को तैनात किया गया है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में मतदान कराने के लिए 10 अप्रैल को बगवाड़ा मंडी से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा. वहीं ईवीएम की सुरक्षा को लेकर आयोग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. स्ट्रॉग रूम में ईवीएम की सुरक्षा तीन स्तर पर की जा रही है. सुरक्षा के लिए स्ट्रॉग रूम के गेट पर पैरामिल्ट्री फोर्स, दूसरे गेट पर पीएसी जवान और तीसरे गेट पर जिला पुलिस तैनात की गई है.
एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस बल को रवाना किया जाएगा. साथ ही 11 अप्रैल को मतदान की सुरक्षा को लेकर जिले में अतिरिक्त फोर्स पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा कि जिले के 1402 बूथों पर पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां, 3 कंपनी पीएसी,1200 होमगार्ड और जिले के लगभग 1800 पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे. साथ ही 150 से अधिक अति संवेदनशील बूथों पर पैरा मिल्ट्री फोर्स को तैनात किया जाएगा.