रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा में एक हकीम लोगों की शारीरिक समस्याओं का इलाज करता है. जिसने एक युवक की पैर की नस सही करने के चलते युवक का पैर तोड़ दिया. यह मामला प्रकाश में आते ही पीड़ित परिवार की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी हकीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि रुद्रपुर खेड़ा के रहने वाले एक युवक के पैर की नस सही के दौरान हकीम द्वारा युवक का पैर तोड़ने का मामला सामने आया है. युवक की तहरीर के आधार पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार शिवनगर निवासी मनीष 30 जून को घर के बाहर घूम रहा था. तभी अचानक उसका पैर मुड़ गया. जिस कारण उसके पैर में तेज दर्द होने लगा. अनान-फानन में परिजन उसे खेड़ा निवासी हकीम पुत्तन पहलवान के पास लेकर पहुंचे.
यह भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार जल्द खोलने जा रही है नौकरियों का पिटारा, सोलर प्लांट पर भी तेजी से हो रहा काम
हकीम ने बताया कि युवक के पैर की नस चढ़ गई है. जिसके बाद उसने पैर में दो जगह रस्सी बांधकर युवक का पैर जोर से झटक दिया. जिसपर युवक को तेज दर्द होने लगा. युवक की स्थिति को देखकर परिजन उसे अस्पताल ले गए. जहां जांच में पता चला कि युवक के पैर की हड्डी टूट गई है. जब ये बात हकीम को पता चली तो उसने परिजनों को धमकी देते हुए कहा कि मामले की पुलिस से शिकायत करने पर वह उन्हें मार देगा.
इसके बाद पीड़ित युवक के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि युवक आर्मी की भर्ती की तैयारी कर रहा था. वहीं, कोतवाली एसएसआई भुवन जोशी ने बताया कि 9 जुलाई को कोतवाली में मान सिंह पाल नाम के एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी. जिसके बाद मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ धारा 325, 506 आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.