ETV Bharat / city

देवभूमि में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बोले- सेना को हथियार देने के बजाए खा रहे थे मलाई

45 मिनट तक चले भाषणों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहाड़ से लेकर तराई तक के लोगों को छूने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का ऋण वो कभी भूल नहीं सकते, एक माह पहले वादा किया था कि उत्तराखंड आऊंगा, जो वादा किया वो पूरा किया है. मोदी जो बोलता है वो करता है.

पीएम मोदी की रुद्रपुर रैली
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 8:52 AM IST

Updated : Mar 28, 2019, 9:39 PM IST

रुद्रपुरः प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव का देवभूमि की सरजमीं से विजय शंखनाद महारैली का आगाज किया. 45 मिनट तक चले भाषणों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहाड़ से लेकर तराई तक के लोगों को छूने का प्रयास किया. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर वार किया. पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में चार धाम के साथ-साथ एक और धाम होने है. मोदी ने उत्तराखंड को सैनिक धाम बताया.

पीएम मोदी की रुद्रपुर रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के कुमाऊं के प्रवेश द्वार रुद्रपुर पहुंचे, जहां उन्होंने विजय शंखनाद महारैली की शुरुआत की. पीएम ने हर वर्ग के लोगों को साधने की कोशिश की. उन्होंने कुमाऊंनी क्षेत्रीय भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि उत्तराखंड के भाई और बहनों को सादर प्रणाम, जब भी वो यहां आते हैं उन्हें बहुत अच्छा लगता है. उत्तराखंड के 33 करोड़ देवी-देवताओं और वीर भूमि के लोगों का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है.

पढ़ें-पीएम मोदी की रैली में इस अंदाज में नजर आए युवा, लगे मैं हूं चौकीदार के नारे

उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास के मुद्दे को लेकर आगे बढ़ रही है. उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य क्षेत्र होने के चलते वीरों ओर बलिदानों की भूमि है. उन्होंने कहा कि देश के चौकीदार को आशीर्वाद देने के लिए हजारों चौकीदार निकल पड़े हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब-जब वे उधम सिंह नगर पहुंचते हैं क्रांतिवीर उधम सिंह को नमन करते हैं. गुरु नानक के जहां पग पड़े हैं उन्हें वह प्रणाम करते हैं.

उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के संस्कारों से सभी लोग वाकिफ हैं. आज उत्तराखंड विकास के साथ आगे बढ़ रहा है. उत्तराखंड में पूर्व सरकार में घोटालों का बोल बाला रहा है. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को पलायन करने में किस ने मजबूर किया था, घोटाले किस ने किए थे, ऐसी पार्टी को सजा मिलनी चाहिए. 11 अप्रैल को बटन दबा कर सजा दें. पूर्व सरकार द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचने नहीं दिया गया था. पूर्व सरकार के मुखिया अब चुनाव भी लड़ रहें हैं, उनका काम केंद्र में बैठे आकाओं के आगे हाजरी लगाने के अलावा कोई काम नहीं था. अब जब से उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार ने कार्यभार संभाला है विकास तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. आस्था, टूरिज्म और औधोगिक में उत्तराखंड आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सब कुछ है चार धाम भी यहीं है, लेकिन एक धाम जोड़ते है जो सैनिक धाम है.

पढ़ें-पीएम मोदी ने मंच से लिया भाजपा प्रत्याशी का नाम, बुरे फंस सकते हैं अजय भट्ट

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इंडियन मिल्ट्री अकादमी, राष्ट्रीय इंडियन मिल्ट्री कॉलेज गढ़वाल राइफल, कुमाऊं राइफल और गोरखा राइफल के केंद्र इसी धरती पर हैं. ये सभी मां भारती की रक्षक भुजाएं हैं. उत्तराखंड का हर दूसरा घर सैनिक का है, ऐसे प्रदेश को कोटि कोटि नमन करते हैं. उन्होंने सर्जिकल स्टाइक पर सवाल उठाने को लेकर विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान को हीरो बनाने की चाहत में भारत विरोधी बयान देना क्या देश की जनता माफ करेगी. उन्होंने कहा देश की जनता को सब कुछ पता है.

पीएम ने कहा कि आतंकवादियों की धमकियों से डरने वाले संस्कार आपके इस चौकीदार में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कान खोल कर देश के दुश्मन सुन लें और उनके विरोधी भी सुन लें वो डरने वाले नहीं हैं, डटने वाले हैं. डरने वाले कांग्रेस के लोग हैं इनका खून कभी नहीं खौला है.

पढ़ें-BJP विधायक ठुकराल के फिर बिगड़े बोल, कहा- राहुल और प्रियंका को गांधी कहलाने का नहीं कोई अधिकार

पीएम ने कहा कि देश के जवान अत्याधुनिक हथियार मांगते थे और जवानों के सिर काटने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की परमिशन मांगते थे, लेकिन सेनाध्यक्ष पर ही मुकदमा दर्ज करा दिया गया. हथियारों और जहाजों का सौदा करने वाले दलाल मामा और भांजे भारी पड़ गए. सौदे में 10 सालों तक फंसे रहे, क्योंकि मलाई नहीं मिल रही थी. हेलीकॉप्टर खरीदने में घोटाला कर दिया, जिसकी जांच चल रही है. मिशेल मामा कोर्ट में राज़ उगल रहा है और इनके पसीने छूट रहे हैं.

आज अत्याधुनिक हथियार देश में बन रहे हैं. अत्याधुनिक हथियारों की मांग सेना कांग्रेस की सरकार से करती आई है, लेकिन सुरक्षा के अलावा सरकार का काम मलाई खाने में था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी लोगों की भावनाओं को समझ ही नहीं पाई. उन्होंने कहा कि अगर समझ पाती तो आज श्रद्धा का स्थल हमारा करतारपुर साहिब भारत में होता.

पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 4 पीढ़ी पहले गरीबी हटाने का वादा किया गया था आज फिर वही वादा कांग्रेस दोहरा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस लिए नाकाम है क्योंकी उनकी बातों में अधूरापन रहता है. उन्होंने कहा कि 72 साल से गरीबों के साथ गद्दारी करने वाली कांग्रेस कभी गरीबों के बारे में नहीं सोच सकती. इसलिए अब गरीब लोग बोल रहे हैं, कांग्रेस हटाओ गरीबी मिटाओ. देश के किसी भी राज्य में कांग्रेस रहेगी तो गरीबी भी रहेगी.

उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार 10 फीसदी सामान्य परिवारों को आरक्षण दिया गया है. ये सभी कार्य मोदी ने नहीं किया है बल्कि आपके एक वोट के कारण ये सब हो रहा है. 11 अप्रैल को आपका एक एक वोट नए भारत का भविष्य तय करने वाला है. आपका एक वोट मोदी को मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का ऋण वो कभी भूल नहीं सकते, एक माह पहले वादा किया था कि उत्तराखंड आऊंगा, जो वादा किया वो पूरा किया है. मोदी जो बोलता है वो करता है.

पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें-

  • पीएम ने कुमाउंनी में शुरू किया भाषण.
  • कुछ लोग वीर सैनिकों का कर रहे अपमान.
  • उत्तराखंड वीरों और बलिदानियों की भूमि.
  • मोदी को आशीर्वाद देने के लिए चौकीदार एक साथ निकल पड़े हैं.
  • पीएम मोदी ने लोगों से लगवाया 'मैं भी चौकीदार' का नारा.
  • उत्तराखंड के विकास का सपना अटल जी ने देखा था.
  • पलायन उत्तराखंड की सबसे कड़वी सच्चाई.
  • कांग्रेस के घोटालों ने उत्तराखंड को तबाह कर दिया.
  • मैंने उत्तराखंड के कोने-कोने में विकास की रौशनी पहुंचाने का प्रण लिया.
  • हरीश रावत ने मेरे द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में डाला अड़ंगा.
  • हरीश रावत का काम दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाना था.
  • वो सिर्फ एक परिवार के बेरोजगार (राहुल गांधी) को रोजगार देने में लगे थे.
  • हरीश रावत को नहीं थी उत्तराखंड के बेरोजगारों की चिंता.
  • त्रिवेंद्र सरकार के बनने के बाद तेजी से हो रहा विकास.
  • ऋषिकेश-कर्णप्रयाग लाइन पर हो रहा तेजी से काम.
  • केदरानाथ धाम को भव्य बनाने के लिए चल रहा काम.
  • नमामि गंगे के तहत उत्तराखंड के कई शहरों में शुरू हुईं योजनाएं.
  • अटल जी के विजन के चलते ही रुद्रपुर शहर बना औद्योगिक हब.
  • उत्तराखंड में चार धाम के अलावा एक और धाम है, जिसे सैनिक धाम कहा जाता है.
  • मैं सैनिक धाम को नमन करता हूं.
  • सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जवानों की वीरता पर सवाल उठाना क्या सही था?
  • सेना अध्यक्ष को गाली देना सही था क्या?
  • कांग्रेसी नेता कहते हैं कि मोदी को एयर स्ट्राइक की बात नहीं करनी चाहिए.
  • मोदी को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की बात नहीं करनी चाहिए.
  • क्या आतंकियों की धमकी से मोदी डर जाए क्या?
  • डरने वाले संस्कार आपके चौकीदार में नहीं हैं.
  • काम खोलकर देश के दुश्मन सुन लें, हम डरने वाले नहीं बल्कि डटने वाले हैं.
  • डरने और झुकने का काम कांग्रेस नेताओं का है.
  • मुंबई हमले के बाद भी कांग्रेस का खून नहीं खौला.
  • देश की सेना हथियार, आधुनिक तोप, बुलेट प्रुफ जैकेट मांगती थी, लेकिन कांग्रेस सो रही थी.
  • कांग्रेस सरकार ने सेनाध्यक्ष पर ही मुकदमा कर दिया.
  • अटल सरकार ने राफेल खरीदने की प्रक्रिया शुरू की थी.
  • कांग्रेस सरकार 10 साल तक राफेल सौदे को रोके रही, क्योंकि मलाई नहीं मिल रही थी.
  • मौजूदा सरकार ने वायुसेना को देखते हुए राफेल खरीदा.
  • मिशेल मामा इटली में उगल रहा राज.
  • आज सेना को मिल रहे हैं आधुनिक हथियार.
  • कांग्रेस का ध्यान सुरक्षा की बजाए मलाई खाने पर लगा था.
  • कांग्रेस ने सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन को लटकाए रखा.
  • कांग्रेस ने गरीबों के साथ की गद्दारी.
  • गरीबों ने कहा- कांग्रेस को हटाओ, गरीबी अपने आप हट जाएगी.

सीएम त्रिवेंद्र के संबोधन की प्रमुख बातें-

  • ऑल वेदर रोड के लिए पीएम को किया धन्यवाद.
  • पीएम मोदी को किसान सम्मान निधि के लिए धन्यवाद.
  • उत्तराखंड में पहले हर रोज होता था भ्रष्टाचार.
  • हमने सभी भ्रष्टाचारियों को भेजा जेल.
  • पीएम मोदी चला रहे हैं भ्रष्टाचार मुक्त सरकार.

आपको बता दें कि नैनीताल सीट से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट मैदान में हैं. इस सीट पर ही पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी चुनाव लड़ रहे हैं. इस लिहाज से ये सीट काफी अहम मानी जा रही है.

रुद्रपुरः प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव का देवभूमि की सरजमीं से विजय शंखनाद महारैली का आगाज किया. 45 मिनट तक चले भाषणों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहाड़ से लेकर तराई तक के लोगों को छूने का प्रयास किया. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर वार किया. पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में चार धाम के साथ-साथ एक और धाम होने है. मोदी ने उत्तराखंड को सैनिक धाम बताया.

पीएम मोदी की रुद्रपुर रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के कुमाऊं के प्रवेश द्वार रुद्रपुर पहुंचे, जहां उन्होंने विजय शंखनाद महारैली की शुरुआत की. पीएम ने हर वर्ग के लोगों को साधने की कोशिश की. उन्होंने कुमाऊंनी क्षेत्रीय भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि उत्तराखंड के भाई और बहनों को सादर प्रणाम, जब भी वो यहां आते हैं उन्हें बहुत अच्छा लगता है. उत्तराखंड के 33 करोड़ देवी-देवताओं और वीर भूमि के लोगों का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है.

पढ़ें-पीएम मोदी की रैली में इस अंदाज में नजर आए युवा, लगे मैं हूं चौकीदार के नारे

उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास के मुद्दे को लेकर आगे बढ़ रही है. उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य क्षेत्र होने के चलते वीरों ओर बलिदानों की भूमि है. उन्होंने कहा कि देश के चौकीदार को आशीर्वाद देने के लिए हजारों चौकीदार निकल पड़े हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब-जब वे उधम सिंह नगर पहुंचते हैं क्रांतिवीर उधम सिंह को नमन करते हैं. गुरु नानक के जहां पग पड़े हैं उन्हें वह प्रणाम करते हैं.

उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के संस्कारों से सभी लोग वाकिफ हैं. आज उत्तराखंड विकास के साथ आगे बढ़ रहा है. उत्तराखंड में पूर्व सरकार में घोटालों का बोल बाला रहा है. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को पलायन करने में किस ने मजबूर किया था, घोटाले किस ने किए थे, ऐसी पार्टी को सजा मिलनी चाहिए. 11 अप्रैल को बटन दबा कर सजा दें. पूर्व सरकार द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचने नहीं दिया गया था. पूर्व सरकार के मुखिया अब चुनाव भी लड़ रहें हैं, उनका काम केंद्र में बैठे आकाओं के आगे हाजरी लगाने के अलावा कोई काम नहीं था. अब जब से उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार ने कार्यभार संभाला है विकास तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. आस्था, टूरिज्म और औधोगिक में उत्तराखंड आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सब कुछ है चार धाम भी यहीं है, लेकिन एक धाम जोड़ते है जो सैनिक धाम है.

पढ़ें-पीएम मोदी ने मंच से लिया भाजपा प्रत्याशी का नाम, बुरे फंस सकते हैं अजय भट्ट

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इंडियन मिल्ट्री अकादमी, राष्ट्रीय इंडियन मिल्ट्री कॉलेज गढ़वाल राइफल, कुमाऊं राइफल और गोरखा राइफल के केंद्र इसी धरती पर हैं. ये सभी मां भारती की रक्षक भुजाएं हैं. उत्तराखंड का हर दूसरा घर सैनिक का है, ऐसे प्रदेश को कोटि कोटि नमन करते हैं. उन्होंने सर्जिकल स्टाइक पर सवाल उठाने को लेकर विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान को हीरो बनाने की चाहत में भारत विरोधी बयान देना क्या देश की जनता माफ करेगी. उन्होंने कहा देश की जनता को सब कुछ पता है.

पीएम ने कहा कि आतंकवादियों की धमकियों से डरने वाले संस्कार आपके इस चौकीदार में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कान खोल कर देश के दुश्मन सुन लें और उनके विरोधी भी सुन लें वो डरने वाले नहीं हैं, डटने वाले हैं. डरने वाले कांग्रेस के लोग हैं इनका खून कभी नहीं खौला है.

पढ़ें-BJP विधायक ठुकराल के फिर बिगड़े बोल, कहा- राहुल और प्रियंका को गांधी कहलाने का नहीं कोई अधिकार

पीएम ने कहा कि देश के जवान अत्याधुनिक हथियार मांगते थे और जवानों के सिर काटने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की परमिशन मांगते थे, लेकिन सेनाध्यक्ष पर ही मुकदमा दर्ज करा दिया गया. हथियारों और जहाजों का सौदा करने वाले दलाल मामा और भांजे भारी पड़ गए. सौदे में 10 सालों तक फंसे रहे, क्योंकि मलाई नहीं मिल रही थी. हेलीकॉप्टर खरीदने में घोटाला कर दिया, जिसकी जांच चल रही है. मिशेल मामा कोर्ट में राज़ उगल रहा है और इनके पसीने छूट रहे हैं.

आज अत्याधुनिक हथियार देश में बन रहे हैं. अत्याधुनिक हथियारों की मांग सेना कांग्रेस की सरकार से करती आई है, लेकिन सुरक्षा के अलावा सरकार का काम मलाई खाने में था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी लोगों की भावनाओं को समझ ही नहीं पाई. उन्होंने कहा कि अगर समझ पाती तो आज श्रद्धा का स्थल हमारा करतारपुर साहिब भारत में होता.

पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 4 पीढ़ी पहले गरीबी हटाने का वादा किया गया था आज फिर वही वादा कांग्रेस दोहरा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस लिए नाकाम है क्योंकी उनकी बातों में अधूरापन रहता है. उन्होंने कहा कि 72 साल से गरीबों के साथ गद्दारी करने वाली कांग्रेस कभी गरीबों के बारे में नहीं सोच सकती. इसलिए अब गरीब लोग बोल रहे हैं, कांग्रेस हटाओ गरीबी मिटाओ. देश के किसी भी राज्य में कांग्रेस रहेगी तो गरीबी भी रहेगी.

उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार 10 फीसदी सामान्य परिवारों को आरक्षण दिया गया है. ये सभी कार्य मोदी ने नहीं किया है बल्कि आपके एक वोट के कारण ये सब हो रहा है. 11 अप्रैल को आपका एक एक वोट नए भारत का भविष्य तय करने वाला है. आपका एक वोट मोदी को मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का ऋण वो कभी भूल नहीं सकते, एक माह पहले वादा किया था कि उत्तराखंड आऊंगा, जो वादा किया वो पूरा किया है. मोदी जो बोलता है वो करता है.

पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें-

  • पीएम ने कुमाउंनी में शुरू किया भाषण.
  • कुछ लोग वीर सैनिकों का कर रहे अपमान.
  • उत्तराखंड वीरों और बलिदानियों की भूमि.
  • मोदी को आशीर्वाद देने के लिए चौकीदार एक साथ निकल पड़े हैं.
  • पीएम मोदी ने लोगों से लगवाया 'मैं भी चौकीदार' का नारा.
  • उत्तराखंड के विकास का सपना अटल जी ने देखा था.
  • पलायन उत्तराखंड की सबसे कड़वी सच्चाई.
  • कांग्रेस के घोटालों ने उत्तराखंड को तबाह कर दिया.
  • मैंने उत्तराखंड के कोने-कोने में विकास की रौशनी पहुंचाने का प्रण लिया.
  • हरीश रावत ने मेरे द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में डाला अड़ंगा.
  • हरीश रावत का काम दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाना था.
  • वो सिर्फ एक परिवार के बेरोजगार (राहुल गांधी) को रोजगार देने में लगे थे.
  • हरीश रावत को नहीं थी उत्तराखंड के बेरोजगारों की चिंता.
  • त्रिवेंद्र सरकार के बनने के बाद तेजी से हो रहा विकास.
  • ऋषिकेश-कर्णप्रयाग लाइन पर हो रहा तेजी से काम.
  • केदरानाथ धाम को भव्य बनाने के लिए चल रहा काम.
  • नमामि गंगे के तहत उत्तराखंड के कई शहरों में शुरू हुईं योजनाएं.
  • अटल जी के विजन के चलते ही रुद्रपुर शहर बना औद्योगिक हब.
  • उत्तराखंड में चार धाम के अलावा एक और धाम है, जिसे सैनिक धाम कहा जाता है.
  • मैं सैनिक धाम को नमन करता हूं.
  • सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जवानों की वीरता पर सवाल उठाना क्या सही था?
  • सेना अध्यक्ष को गाली देना सही था क्या?
  • कांग्रेसी नेता कहते हैं कि मोदी को एयर स्ट्राइक की बात नहीं करनी चाहिए.
  • मोदी को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की बात नहीं करनी चाहिए.
  • क्या आतंकियों की धमकी से मोदी डर जाए क्या?
  • डरने वाले संस्कार आपके चौकीदार में नहीं हैं.
  • काम खोलकर देश के दुश्मन सुन लें, हम डरने वाले नहीं बल्कि डटने वाले हैं.
  • डरने और झुकने का काम कांग्रेस नेताओं का है.
  • मुंबई हमले के बाद भी कांग्रेस का खून नहीं खौला.
  • देश की सेना हथियार, आधुनिक तोप, बुलेट प्रुफ जैकेट मांगती थी, लेकिन कांग्रेस सो रही थी.
  • कांग्रेस सरकार ने सेनाध्यक्ष पर ही मुकदमा कर दिया.
  • अटल सरकार ने राफेल खरीदने की प्रक्रिया शुरू की थी.
  • कांग्रेस सरकार 10 साल तक राफेल सौदे को रोके रही, क्योंकि मलाई नहीं मिल रही थी.
  • मौजूदा सरकार ने वायुसेना को देखते हुए राफेल खरीदा.
  • मिशेल मामा इटली में उगल रहा राज.
  • आज सेना को मिल रहे हैं आधुनिक हथियार.
  • कांग्रेस का ध्यान सुरक्षा की बजाए मलाई खाने पर लगा था.
  • कांग्रेस ने सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन को लटकाए रखा.
  • कांग्रेस ने गरीबों के साथ की गद्दारी.
  • गरीबों ने कहा- कांग्रेस को हटाओ, गरीबी अपने आप हट जाएगी.

सीएम त्रिवेंद्र के संबोधन की प्रमुख बातें-

  • ऑल वेदर रोड के लिए पीएम को किया धन्यवाद.
  • पीएम मोदी को किसान सम्मान निधि के लिए धन्यवाद.
  • उत्तराखंड में पहले हर रोज होता था भ्रष्टाचार.
  • हमने सभी भ्रष्टाचारियों को भेजा जेल.
  • पीएम मोदी चला रहे हैं भ्रष्टाचार मुक्त सरकार.

आपको बता दें कि नैनीताल सीट से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट मैदान में हैं. इस सीट पर ही पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी चुनाव लड़ रहे हैं. इस लिहाज से ये सीट काफी अहम मानी जा रही है.

Intro:Body:

रुद्रपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम रुद्रपुर में एक विशाल रैली करेंगे और जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे. साथ ही जनता को संबोधित भी करेंगे. 

पीएम मोदी की रैली को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा को पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. रैली के दौरान जनता को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने शहर में आज रूट डायवर्जन किया है. साथ ही वीआईपी पार्किंग की उचित व्यवस्था की है. 

भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सबसे पहले स्थान पर है. इसीलिए किसी राज्य में चुनाव से पहले पीएम खुद जनता के बीच जाकर बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील करते हैं. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले रुद्रपुर में पीएम की रैली बीजेपी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने का काम करेगी. साथ ही उत्तराखंड की जनता में बीजेपी के प्रति विश्वास जगाने का भी काम करेगी. 


Conclusion:
Last Updated : Mar 28, 2019, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.