रुद्रपुर: जिला मुख्यालय में गुरुवार को स्थानीय लोगों द्वारा ट्रेंचिंग ग्राउंड को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे जगह पर ट्रेंचिंग ग्राउंड बनाया जा रहा है जहां शिक्षण संस्थान और रिहायशी इलाके पहले से ही मौजूद हैं. जिससे बीमारी फैलने का डर बना रहेगा. इस दौरान लोगों ने कूड़ा घर शहर से बाहर बनाने की मांग की. साथ ही कहा कि जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री की भी घेराव किया जाएगा.
दरअसल, नगर निगम द्वारा आवासीय कॉलोनी और शिक्षण संस्थान के बीच ट्रेंचिंग ग्राउंड बनाने कि तैयाेरी की जा रही है. जिसके लिए नगर निगम ने भूमि को कब्जे में ले लिया है. स्थानीय लोग लगातार इसका विरोध कर रहे हैं.
पढ़ें: केदारनाथ मार्ग पर दरकी पहाड़ी, एक की मौत, 8 तीर्थयात्री घायल, रोकी गई यात्रा
गुरुवार को स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए नगर निगम एमएनए को ज्ञापन सौंपा और कहा कि नगर निगम इस क्षेत्र में ट्रेंचिंग ग्राउंड बनाता है तो, क्षेत्र बदबू व बीमारियों से ग्रसित हो सकता है. अगर जल्द ही ट्रेंचिंग ग्राउंड नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल भी मौजूद रहे.
वहीं, नगर निगम के एमएनए जय भारत सिंह ने बताया कि पहले से ही वह स्थान ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए प्रस्तावित है. जिसकी पेमेंट संस्था को दे दी गयी थी. अब उस क्षेत्र में कूड़े का निस्तारण किया जाना है.