ETV Bharat / city

पंतनगर विवि: 21 सितंबर से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र, एडमिशन के लिए आखिरी मौका - पंतनगर विवि का नया शैक्षणिक सत्र

जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की मास्टर्स, पीएचडी व एमसीए की प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन होगी.

रुद्रपुर
रुद्रपुर
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 4:22 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 4:41 PM IST

रुद्रपुर: गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर का नया शैक्षणिक सत्र 21 सितंबर से शुरू होगा. वहीं, ग्रेजुएशन के प्रथम वर्ष में इस बार एडमिशन मार्कशीट और मेरिट के आधार पर होगा. इसके साथ ही एमएससी और पीएचडी में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश परीक्षा देनी होगी. ये सभी जानकारी पंतनगर विवि के कुलपति डॉ. तेज प्रताप ने दी है.

एडमिशन के लिए आखिरी मौका.

कुलपति डॉ. तेज प्रताप ने बताया कि 21 सितंबर से सभी कॉलेज में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी. जिसको लेकर पंतनगर विवि ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इसके अलावा उन्होंने दावा किया है कि पंतनगर विवि ने अपनी ऑनलाइन परीक्षा करवा ली है. ऐसे में जो छात्र इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए हैं, उन्हें एक और मौका दिया जाएगा. वहीं, पंतनगर विवि उत्तराखंड की एक मात्र ऐसा विश्वविद्यालय है, जिसने कोरोना काल में भी ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की हैं.

पढ़ें- जेईई-नीट परीक्षा: उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा- बर्बाद नहीं होने देंगे छात्रों का साल

स्नातक स्तर पर प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों पांच सितंबर तक अपना अंक पत्र और वेटेज सर्टिफिकेट अपलोड कर सकते हैं. अब तक प्राप्त हुए आवेदनों में से अभी भी कई अभ्यर्थियों ने अपनी मार्कशीट अपलोड नहीं की है. पांच सितंबर के बाद किसी भी दशा में अभ्यर्थी का अंकपत्र या अन्य प्रमाणपत्र अपलोड नहीं होगा. मेरिट लिस्ट में उन्हीं अभ्यर्थियों का नाम दिया जाएगा, जिन्होंने अपने अंकपत्र और अन्य प्रमाणपत्र अपलोड किए होंगे. फर्स्ट इयर के छात्रों की क्लॉस हर हाल में 21 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी. इसके अलावा एमएससी और पीएचडी में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देने होगी. अगर, हालात सामान्य रहे तो प्रवेश परीक्षा कैंपस में होगी, अन्यथा परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएगी.

रुद्रपुर: गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर का नया शैक्षणिक सत्र 21 सितंबर से शुरू होगा. वहीं, ग्रेजुएशन के प्रथम वर्ष में इस बार एडमिशन मार्कशीट और मेरिट के आधार पर होगा. इसके साथ ही एमएससी और पीएचडी में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश परीक्षा देनी होगी. ये सभी जानकारी पंतनगर विवि के कुलपति डॉ. तेज प्रताप ने दी है.

एडमिशन के लिए आखिरी मौका.

कुलपति डॉ. तेज प्रताप ने बताया कि 21 सितंबर से सभी कॉलेज में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी. जिसको लेकर पंतनगर विवि ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इसके अलावा उन्होंने दावा किया है कि पंतनगर विवि ने अपनी ऑनलाइन परीक्षा करवा ली है. ऐसे में जो छात्र इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए हैं, उन्हें एक और मौका दिया जाएगा. वहीं, पंतनगर विवि उत्तराखंड की एक मात्र ऐसा विश्वविद्यालय है, जिसने कोरोना काल में भी ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की हैं.

पढ़ें- जेईई-नीट परीक्षा: उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा- बर्बाद नहीं होने देंगे छात्रों का साल

स्नातक स्तर पर प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों पांच सितंबर तक अपना अंक पत्र और वेटेज सर्टिफिकेट अपलोड कर सकते हैं. अब तक प्राप्त हुए आवेदनों में से अभी भी कई अभ्यर्थियों ने अपनी मार्कशीट अपलोड नहीं की है. पांच सितंबर के बाद किसी भी दशा में अभ्यर्थी का अंकपत्र या अन्य प्रमाणपत्र अपलोड नहीं होगा. मेरिट लिस्ट में उन्हीं अभ्यर्थियों का नाम दिया जाएगा, जिन्होंने अपने अंकपत्र और अन्य प्रमाणपत्र अपलोड किए होंगे. फर्स्ट इयर के छात्रों की क्लॉस हर हाल में 21 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी. इसके अलावा एमएससी और पीएचडी में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देने होगी. अगर, हालात सामान्य रहे तो प्रवेश परीक्षा कैंपस में होगी, अन्यथा परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएगी.

Last Updated : Aug 28, 2020, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.