काशीपुर: काशीपुर में दहेज उत्पीड़न के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. ताजा मामले में एक विवाहिता ने अपने पति समेत छह से अधिक ससुरालियों के खिलाफ दहेज में कार नहीं लाने और कम दहेज का ताना देते हुए प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
काशीपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता आसमा खान पत्नी आतिफ खान ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. उसने बताया कि उसके माता पिता नहीं होने के कारण उसकी बहन और बहनोई ने उसका विवाह उत्तर प्रदेश के गोंडा निवासी आतिफ खान पुत्र मुख्तार खान के साथ 2 जनवरी 2018 को किया था. आसमा की बड़ी बहन ने अपना पैतृक मकान बेचकर 3 लाख रुपये नकद तथा ढाई लाख रुपए के आभूषण तथा अन्य सामान दहेज में दिया था.
ये भी पढ़ें: काशीपुरः दहेज प्रताड़ना के आरोप में ससुराल वालों पर केस दर्ज
आरोप है कि शादी के 15 दिन बाद ही प्रार्थिनी के पति आतिफ खान तथा सास अफ़साना, ससुर मुख्तार खान, देवर आबिद खान तथा साजिद खान, ननद निगहत तथा ननदोई फैसल खान के द्वारा शादी में कम दहेज लाने तथा कार की मांग करते हुए मानसिक तथा शारीरिक उत्पीड़न किया जाने लगा. इसी के चलते 20 जनवरी 2019 को इन सभी ने मारपीट कर आसमा खान को घर से निकाल दिया. इसके बाद आसमा अपनी बड़ी बहन के घर काशीपुर पहुंची. इसके बाद आसमा खान के बहनोई ने उसके पति से फोन पर बात की. फोन पर पति आसिफ खान ने आसमा के बहनोई से मामले में अपनी गलती स्वीकारते हुए आसमा को काशीपुर आकर वापस ले जाने की बात कही.
आतिफ ने काशीपुर आकर आसमा के बहनोई से बात करने के बाद काशीपुर में ही अपना कारोबार करने की बात करते हुए आसमा के बहन तथा बहनोई से पैसे लेकर एक होटल खोल दिया. इस दौरान वह पास ही में तुफेल बाग गार्डन के पास किराए का मकान लेकर रहने लगा. इस दौरान उसने आसमा के परिचितों से रुपये उधार ले लिए. जब इसके बारे में आसमा ने अपने पति से मालूम किया तो उसने उसकी बहन तथा बहनोई के सामने ही उसके साथ मारपीट की तथा बिना बताए अपने घर गोंडा चला गया.
इसके बाद अपना घर बचाने के प्रयास में आसमा भी अपनी बहन तथा बहनोई के साथ 16 दिसंबर 2021 को अपनी ससुराल गोंडा चली गयी. जहां पर उसकी बहन तथा बहनोई ने उसके ससुरालियों से बात करते हुए तथा समझा-बुझाकर उसे वहीं ससुराल में छोड़ा. लेकिन 1 सप्ताह के भीतर ही उसके ससुरालियों ने एक बार फिर कार की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट की तथा सादे कागजों पर उसके जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाने का प्रयास किया. ऐसा नहीं करने पर ससुरालियों ने आसमा को मारपीट कर यह कहते हुए घर से निकाल दिया कि जब तक कार लेकर नहीं आएगी, तब तक यहां मत आना. बिना कार लिए आई तो हम तुझे जान से मार देंगे.
ये भी पढ़ें: नवविवाहिता की हत्या के मामले में पति और देवर गिरफ्तार, सास और मौसा को पकड़ने की तैयारी
इस दौरान उसके पति आसिफ ने उसे तलाक देने की धमकी भी दे डाली. तब से वह अपने मायके में ही रह रही है और ससुराल वाले कार की मांग करते हुए उसे ससुराल ले जाने से मना कर रहे हैं. वहीं साथ ही पति आतिफ भी तलाक की धमकी दे रहा है. पीड़िता आसमा ने दहेज लोभी अपने ससुरालियों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है. पुलिस ने आरोपी पति समेत सभी ससुरालियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 504 तथा 498 (a) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.