रुद्रपुर: पंतनगर एयरपोर्ट अग्निशमन सुरक्षा कितनी मुस्तैद है इसे लेकर शनिावर को एक मॉकड्रिल की गई. इस दौरान विमान के इंजन में आग लगने और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने के रिस्पांस टाइम को चेक किया गया. जिसमें कर्मचारियों ने तेजी दिखाई.
सबसे पहले एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान के इंजन में आग लगने से आपातकालीन सायरन बजा. जिसके बाद एयरपोर्ट के अग्निशमन विभाग के कर्मचारी दमकल वाहन समेत 1.17 मिनट में मौके पर पहुंचे. मात्र सात मिनट में ही विमान के इंजन में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया.
पढ़ें- उत्तराखंडः मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जनगणना 2021 की तैयारियां शुरू
फायरकर्मियों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायल 14 यात्रियों को बाहर निकाला. इस दौरान फायरकर्मियों ने डेमो के तौर पर दो मृत एवं 12 घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा. एयरपोर्ट डायरेक्टर एस के सिंह ने बताया की साल में दो बार आयोजित होने वाले अग्निशमन मॉक ड्रिल की जानकारी किसी को नहीं दी गई थी. मॉक ड्रिल में अग्निशमन विभाग की तैयारियों सहित रिस्पांस टाइम चेक किया गया, जो कि संतोषजनक रहा.