उधमसिंह नगर: रुद्रपुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शातिरों के पास से 11 बाइक, दो ट्रैक्टर और एक कार बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि ये गिरोह उधमसिंह नगर के आस-पास के चोरी किए वाहनों की सप्लाई नेपाल में किया करते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उन्हें जेल भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम को पुलिस तेल मिल के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी पुलिस को दूर से एक सेंट्रो कार आती दिखाई दी. जैसे ही पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया वाहन सवार दोनों लोग हड़बड़ा गये और भागने का प्रयास करने लगे.
जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों को धर दबोचा. दोनों शातिरों ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. इन लोगों ने बताया कि 27 अप्रैल को रुद्रपुर रामलीला मैदान के पास चोरी की थी. पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि ये लोग अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर वाहनों की चोरी कर उसे नेपाल सप्लाई करते थे. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दो ट्रैक्टर और 11 मोटरसाइकिल बरामद की हैं.
जिले के कप्तान बरिंदर जीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से एक नाम विक्की उर्फ विकास बजाज है जो कि गदरपुर का रहने वाला है. जबकि, दूसरे आरोपी का नाम भानु प्रताप है, जो बरेली का रहने वाला है. साथ ही उन्होंने बताया कि ये लोग नेपाल मूल के हिमालय प्रसाद उर्फ हेमंत जोशी के साथ मिलकर इस काम को अंजाम देते हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. जबकि अन्य की तलाश जारी है.