रुद्रपुर: देश में 21 दिन के लॉकडाउन के चलते कैंटर और बड़े वाहन जहां की तहां फंसे हुए हैं. अब चालकों के सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो गई है. पिछले कई दिनों से भूखे प्यासे चालक परिचालक प्रशासन से घर जाने की अनुमति मांग रहे हैं.
यह भी पढ़ें: विकासनगर: ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा पत्र, स्वास्थ्य जांच की मांग
चालकों का कहना है कि अब तक प्रशासन का कोई अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा है. उन्होंने बताया कि ना तो फैक्ट्री प्रबंधक और ना ही प्रशासन का उन्हें सहयोग मिल रहा है. चालकों का कहना है कि अगर इस हाल में रहे तो कोरोना वायरस की चपेट में आने से पहले ही वह भूख-प्यासे अन्य बीमारियों से मर जाएंगे. वहीं, चालकों द्वारा प्रशासन से उन्हें घर जाने की मांग की गई है.