रुद्रपुर: एक स्कूली वैन पर बिजली का तार गिरने से एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. गनीमत ये रही कि एक महिला की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं, लोगों की मदद से घायल चालक को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों का कहना है कि घायल की हालत खतरे से बाहर है.
मंगलवार सुबह एक स्कूल वैन बच्चों को लेने आदर्श कॉलोनी पहुंची थी. तभी खम्बे के पास से तार टूट कर वैन पर जा गिरा. वहीं, इस दौरान वैन में तैनात एक महिला ने देखा कि गाड़ी के टायर में आग लगी हुई है और ड्राइवर के मुंह से झाग निकल रहा है. जिसके बाद उसने वैन में चढ़ने से बच्चों को रोक दिया. वहीं, महिला की चीख पुकार सुनकर लोगों ने घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. लोगों का आरोप है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ है.
यह भी पढ़ें: मसूरी में तिब्बती और भोटिया समुदाय के लोगों ने मनाया नए साल का जश्न, दुर्घटना को मानते हैं शुभ
कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि घायल चालक को लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टरों की टीम द्वारा चालक का इलाज जारी है. हादसे में किसी अन्य को कोई चोट नहीं आई है.