रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसकी रोकथाम के लिए सरकार ने प्रदेश भर में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. लेकिन जिस विभाग के कंधे पर सबसे अधिक जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उसी विभाग के जिले के मुखिया के दफ्तर के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रहीं. दफ्तर में प्रवेश लेने से पहले उन लोगों का ना तो टेंपरेचर चेक कराया ओर न ही सैनिटाइज किया.
दरअसल, स्वास्थ विभाग में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की संविदा पर वैकेंसी आई है. जिसमें विभिन्न जनपदों से अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. मंगलवार को विभाग द्वारा एक साथ दर्जनों अभ्यथियों को नियुक्ति के लिए बुलाया गया. लेकिन विभाग द्वारा उनके लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गई. ऐसे में अभ्यथियों ने खूब जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं. सीएमओ कार्यालय में प्रवेश करते ही सामने लगी सैनिटाइजिंग मशीन भी खराब पड़ी है.
पढ़ें- कोरोना संकट : देश को लॉकडाउन से बचाना है- पीएम मोदी
इस पर सीएमओ देवेंद्र पंचपाल ने बताया कि स्टेट से सभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए निर्देश आए थे. बाद में सभी अभ्यर्थियों को कार्यालय से बाहर करके एक-एक करके दस्तावेज जमा किए गए. उन्होंने कहा कि सैनिटाइजिंग की मशीनों को जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा.