रुद्रपुरः टोक्यो पैरालंपिक में भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार ने अपना दूसरा मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. गुरुवार देर रात हुए मुकाबले में उन्होंने यूक्रेन के अलेक्जेंडर चिरकोव को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
भारतीय बैडमिंटन प्लेयर मनोज सरकार ने अपने पहले मैच में हार का सामना करने के बाद गुरुवार 2 सितंबर रात हुए मैच में बेहतर प्रदर्शन कर जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है. मनोज ने यूक्रेन के अलेक्जेंडर चिरकोव को 21-16, 21-9 से हराकर जीत दर्ज की. मैच 28 मिनट तक चला. शनिवार 4 सितंबर को वह अपना तीसरा मैच सेमीफाइनल जीतने के लिए बैडमिंटन कोर्ट में उतरेंगे. ग्रेट ब्रिटेन के मैथिल डेनियल से उनका मुकाबला होगा.
टोक्यो पैरालंपिक में एसएल-3 कैटेगरी में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार ने दूसरा मैच जीत कर सेमीफाइनल का रास्ता साफ किया है. उनकी जीत से खेल प्रेमियों समेत रुद्रपुर वासियों में खुशी की लहर है. टोक्यो पैरालंपिक में सेमीफाइनल में पहुंचने पर उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः टोक्यो पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने हाई जम्प में जीता सिल्वर, पीएम मोदी ने दी बधाई
टोक्यो पैरालंपिक में मनोज के बेहतर प्रदर्शन पर रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय आहूजा ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने कहा कि पहले मैच में मनोज को हार का सामना करना पड़ा था. उस दौरान उन्हें निराशा हाथ लगी थी. लेकिन अब मनोज अपनी लय में लौट आए हैं. उन्हें उम्मीद है कि वो देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे.
उन्होंने कहा कि मनोज के भारत आने पर संस्था द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. गौरतलब है कि टोक्यो पैरालंपिक में मनोज सरकार ओर प्रमोद भगत का पहला मैच हुआ था, जिसमें प्रमोद भगत ने जीत दर्ज की थी.