ETV Bharat / city

आंगनबाड़ी केंद्र अब होंगे हाईटेक, संचालिका और सुपरवाइजरों को दिए जा रहे स्मार्ट फोन - anganbaadi centre

महिला एवं बाल विकास विभाग उधम सिंह नगर जिले में 2,387 केंद्रों की संचालिका को स्मार्ट फोन दे रहा है. साथ ही केंद्रों की मॉनिटरिंग करने वाले 85 सुपरवाइजरों को भी स्मार्ट फोन दिया जाएगा.

आंगनबाड़ी केंद्र अब होंगे हाईटेक.
author img

By

Published : May 23, 2019, 5:24 AM IST

रुद्रपुर: बता दें कि जिले के आंगनबाड़ी केंद्र अब हाईटेक होने जा रहे है. इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग उधम सिंह नगर जिले में 2,387 केंद्रों की संचालिका को स्मार्ट फोन दे रहा है. साथ ही केंद्रों की मॉनिटरिंग करने वाले 85 सुपरवाइजरों को भी स्मार्ट फोन दिया जाएगा. वहीं, जिला स्वस्थ प्रेरक अधिकारी आनंदिता मिश्रा ने कहा कि आईसीडीएस कैस एप के माध्यम से रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी.

आंगनबाड़ी केंद्र अब होंगे हाईटेक.

बता दें कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए स्मार्ट फोन बांटे गये हैं. जिसके तहत जिले के 2,387 आंगनबाड़ी केंद्रों की संचालिकाओं और 85 सुपरवाइजरों को भी स्मार्ट फोन दिया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि केंद्र में सभी 11 रजिस्टरों को स्मार्ट फोन के माध्यम से ऑनलाइन भरा जाएगा. ताकि अधिकारियों को जिले की हर वक्त की अपडेट मिलती रहे.

पढ़ें: खुलेआम उड़ रही नियमों की धज्जियां, सड़कों पर दौड़ रही प्राइवेट नंबर प्लेट वाली एंबुलेंस

इस योजना के जरिए आंगनबाड़ी संचालिका और केंद्र से जुड़े लाभार्थियों को मैसेज के थ्रू गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, पुष्टाहार से संबंधित जानकारियां मिलती रहेंगी. साथ ही विभाग किस तरह कार्य कर रहा है एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति उसे देख सकता है. एप की खासियत यह है कि केंद्र की संचालिका द्वारा ऑफ लाइन भी काम किया जा सकता है. जिसे बाद में एप ऑन लाइन कर देगा.

वहीं, जिला स्वस्थ प्रेरक अधिकारी आनंदिता मिश्रा ने कहा कि जिले के सभी केंद्रों में आंगनबाड़ियों के लिए स्मार्ट फोन दिया जा रहा है. आईसीडीएस कैस एप के माध्यम से रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी. ताकि लाभार्थियों को विभाग द्वारा सेवाएं सुचारू रूप से मिलती रहे.

जिले में आंगनबाड़ी केंद्र की संख्या

  • रूद्रपुर - 526
  • काशीपुर - 321
  • सितारगंज - 352
  • गदरपुर - 311
  • खटीमा - 301
  • जसपुर - 288
  • बाजपुर - 288

रुद्रपुर: बता दें कि जिले के आंगनबाड़ी केंद्र अब हाईटेक होने जा रहे है. इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग उधम सिंह नगर जिले में 2,387 केंद्रों की संचालिका को स्मार्ट फोन दे रहा है. साथ ही केंद्रों की मॉनिटरिंग करने वाले 85 सुपरवाइजरों को भी स्मार्ट फोन दिया जाएगा. वहीं, जिला स्वस्थ प्रेरक अधिकारी आनंदिता मिश्रा ने कहा कि आईसीडीएस कैस एप के माध्यम से रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी.

आंगनबाड़ी केंद्र अब होंगे हाईटेक.

बता दें कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए स्मार्ट फोन बांटे गये हैं. जिसके तहत जिले के 2,387 आंगनबाड़ी केंद्रों की संचालिकाओं और 85 सुपरवाइजरों को भी स्मार्ट फोन दिया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि केंद्र में सभी 11 रजिस्टरों को स्मार्ट फोन के माध्यम से ऑनलाइन भरा जाएगा. ताकि अधिकारियों को जिले की हर वक्त की अपडेट मिलती रहे.

पढ़ें: खुलेआम उड़ रही नियमों की धज्जियां, सड़कों पर दौड़ रही प्राइवेट नंबर प्लेट वाली एंबुलेंस

इस योजना के जरिए आंगनबाड़ी संचालिका और केंद्र से जुड़े लाभार्थियों को मैसेज के थ्रू गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, पुष्टाहार से संबंधित जानकारियां मिलती रहेंगी. साथ ही विभाग किस तरह कार्य कर रहा है एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति उसे देख सकता है. एप की खासियत यह है कि केंद्र की संचालिका द्वारा ऑफ लाइन भी काम किया जा सकता है. जिसे बाद में एप ऑन लाइन कर देगा.

वहीं, जिला स्वस्थ प्रेरक अधिकारी आनंदिता मिश्रा ने कहा कि जिले के सभी केंद्रों में आंगनबाड़ियों के लिए स्मार्ट फोन दिया जा रहा है. आईसीडीएस कैस एप के माध्यम से रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी. ताकि लाभार्थियों को विभाग द्वारा सेवाएं सुचारू रूप से मिलती रहे.

जिले में आंगनबाड़ी केंद्र की संख्या

  • रूद्रपुर - 526
  • काशीपुर - 321
  • सितारगंज - 352
  • गदरपुर - 311
  • खटीमा - 301
  • जसपुर - 288
  • बाजपुर - 288
Intro:एंकर - जिले में महिला एवं बाल विकास द्वारा चलाई जा रही योजना को मोनिटरिंग करने के लिए विभाग की ओर से जिले में 2387 आंगनबाड़ी केंद्रों की संचालिकाओं के लिए स्मार्ट फ़ोन दिया जा रहा है। केंद्रों की देख रेख कर रही 85 सुपरवाइजरों को भी स्मार्ट फोन दिया गया है। जिसमे केंद्र के 11 रजिस्टर ऑन लाइन भरे जाएंगे साथ ही विभाग द्वारा लाभार्थियों को मिलने वाली सेवाओ को भी लाभार्थियों तक मेसेज के थ्रू दिया जाएगा।


Body:वीओ - जिले के 2387 आंगनबाड़ी केंद्र अब हाईटेक होने जा रहे है। इसके लिए महिला व बाल विकास विभाग उधम सिंह नगर जिले में 2387 केंद्रों की संचालिका को स्मार्ट फ़ोन दे रहा है। इसके साथ साथ केंद्रों की मोनिटरिंग करने वाले 85 सुपरवाइजरों को भी स्मार्ट फ़ोन से लैस किया जा रहा है। स्मार्ट फ़ोन में एक एप्लिकेशन है जिसे आंगनबाड़ी केंद्र की संचालिका द्वारा भरा जाएगा। इस का मुख्य उद्देश्य यह है कि केंद्र में सभी 11 रजिस्टरों को अब उस एप्लिकेशन के माध्यम से आन लाइन भरा जाएगा ताकि अधिकारियों तक जिले की पल पल की अपडेट मिलती रहे। इसके साथ साथ आंगनबाड़ी संचालिका व केंद्र से जुड़े लाभार्थियों को मैसेज के थ्रू गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, पुष्टाहार से संबंधित जानकारियां मिलती रहे। इसके साथ साथ विभाग किस तरह कार्य कर रहा है एप के माध्यम से कोई भी सख्स उसे देख सकता है। एप की खासियत यह है कि केंद्र की संचालिका द्वारा ऑफ लाइन भी काम किया जा सकता है। जिसे बाद में एप ऑन लाइन कर देगा। यही नही केंद्र की संचालिकाओं को भी लाभार्थियों के बारे में जानकारी देगा।

जिले में आंगनबाड़ी केंद्र की संख्या।
विकासखंड केंद्र मोबाइल
रूद्रपुर - 526 526
काशीपुर - 321 321
सितारगंज - 352 352
गदरपुर - 311 311
खटीमा - 301 301
जसपुर - 288 288
बाज़पुर - 288 288

वही जिला स्वस्थ प्रेरक अधिकारी आनंदिता मिश्रा ने बताया कि जिले की सभी केंद्रों में आंगनबाड़ियों के लिए स्मार्ट फ़ोन दिया जा रहा है। आईसीडीएस कैस एप के माध्यम से रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि केंद्र की संचालिका समय समय मे लाभार्थियों तक पहुचने की मोनिटरिंग होती रहे और लाभार्थियों को विभाग द्वारा सेवाएं सुचारू रूप से मिलती रहे।

बाइट - आनंदिता मिश्रा, जिला स्वस्थ प्रेरक अधिकारी।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.