रुद्रपुर: बता दें कि जिले के आंगनबाड़ी केंद्र अब हाईटेक होने जा रहे है. इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग उधम सिंह नगर जिले में 2,387 केंद्रों की संचालिका को स्मार्ट फोन दे रहा है. साथ ही केंद्रों की मॉनिटरिंग करने वाले 85 सुपरवाइजरों को भी स्मार्ट फोन दिया जाएगा. वहीं, जिला स्वस्थ प्रेरक अधिकारी आनंदिता मिश्रा ने कहा कि आईसीडीएस कैस एप के माध्यम से रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी.
बता दें कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए स्मार्ट फोन बांटे गये हैं. जिसके तहत जिले के 2,387 आंगनबाड़ी केंद्रों की संचालिकाओं और 85 सुपरवाइजरों को भी स्मार्ट फोन दिया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि केंद्र में सभी 11 रजिस्टरों को स्मार्ट फोन के माध्यम से ऑनलाइन भरा जाएगा. ताकि अधिकारियों को जिले की हर वक्त की अपडेट मिलती रहे.
पढ़ें: खुलेआम उड़ रही नियमों की धज्जियां, सड़कों पर दौड़ रही प्राइवेट नंबर प्लेट वाली एंबुलेंस
इस योजना के जरिए आंगनबाड़ी संचालिका और केंद्र से जुड़े लाभार्थियों को मैसेज के थ्रू गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, पुष्टाहार से संबंधित जानकारियां मिलती रहेंगी. साथ ही विभाग किस तरह कार्य कर रहा है एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति उसे देख सकता है. एप की खासियत यह है कि केंद्र की संचालिका द्वारा ऑफ लाइन भी काम किया जा सकता है. जिसे बाद में एप ऑन लाइन कर देगा.
वहीं, जिला स्वस्थ प्रेरक अधिकारी आनंदिता मिश्रा ने कहा कि जिले के सभी केंद्रों में आंगनबाड़ियों के लिए स्मार्ट फोन दिया जा रहा है. आईसीडीएस कैस एप के माध्यम से रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी. ताकि लाभार्थियों को विभाग द्वारा सेवाएं सुचारू रूप से मिलती रहे.
जिले में आंगनबाड़ी केंद्र की संख्या
- रूद्रपुर - 526
- काशीपुर - 321
- सितारगंज - 352
- गदरपुर - 311
- खटीमा - 301
- जसपुर - 288
- बाजपुर - 288