रुद्रपुर: कोतवाली के रम्पुरा क्षेत्र में चोरों ने एक घर में सेंधमारी की. जिसमें उन्होंने 50 हजार की नकदी और 4 से 5 तोला ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी तब हुई जब मकान मालिक गांव से वापस अपने घर लौटा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के दूधियानगर में चोर एक घर की आलमारी से हजारों की नकदी और ज्वेलरी लेकर रफ्फू-चक्कर हो गए. बताया जा रहा है कि उस वक्त मकान मालिक तुलाराम होली पर अपने परिवार के साथ अपने गांव बहेड़ी गया हुआ था.
पढ़ें- रुद्रपुर: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
आज सुबह जब वह रुद्रपुर पहुंचा तो घर के चार कमरों के दरवाजे के ताले टूटे हुए मिले, जिससे उसके होश उड़ गए. जैसे ही उसने अंदर जाकर देखा तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई. घर का सारा सामान बिखरा हुआ था. इसके साथ ही आलमारी में रखी लगभग 50 हजार की नकदी और 4 से 5 तोला ज्वेलरी भी वहां से गायब मिली.
पढ़ें- BDC मीटिंग में नहीं पहुंचे अधिकारी, ग्राम प्रधानों ने किया बैठक का बहिष्कार
तुलाराम ने आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है. मामले में पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है. रम्पुरा चौकी इंचार्ज केजी मठपाल ने बताया कि मामले में पीड़ित ने अभी कोई भी शिकायत पत्र नहीं दिया है.