काशीपुर: यूक्रेन से भारतीय छात्रों के स्वदेश आने का सिलसिला जारी है. देर रात उत्तराखंड के 13 छात्रों की यूक्रेन से स्वदेश वापसी हुई है. एयर इंडिया की फ्लाइट AI 1942 से छात्र दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे. जहाज से उतरने के बाद इन छात्रों ने राहत की सांस ली. दिल्ली एयरपोर्ट पर उत्तराखंड सरकार के सचिव वीके सुमन ने इन छात्रों का स्वागत किया. सुमन के साथ यूक्रेन से आने वाले छात्रों के लिए बनाए गए नोडल अफसरों के साथ ही अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
जो छात्र देर रात यूक्रेन से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे उनके नाम हैं- प्रियंका, देहरादून निवासी, मोहम्मद अहमद गौड़, हरिद्वार निवासी, निपुल चौधरी हरिद्वार निवासी, धैर्यवी चौहान, उधम सिंह नगर निवासी, शिवांक कुमार, देहरादून निवासी और शिवानी नेगी, पौड़ी गढ़वाल जिले की निवासी. इसके साथ ही उधम सिंह नगर की मनदीप कौर, देहरादून जिले के चंदन प्रीत गौर, हरिद्वार जिले की स्वाति रतूड़ी, उधम सिंह नगर के अर्श मलिक और पौड़ी जिले के जयेश रावत यूक्रेन से वापस भारत लौटे हैं.
ये भी पढ़ें: WAR: रूस का खेरसन पर कब्जा- धमाके से थर्राया कीव, बातचीत की उम्मीद बाकी
इसके साथ ही काशीपुर के दो भाई बहन भी यूक्रेन से स्वदेश लौटे हैं. अहमद शम्स और उनकी बहन मरियम अंसारी यूक्रेन के सकुशल भारत लौट आए हैं. दोनों भाई बहन हंगरी के रास्ते इंडियन एयरफोर्स के विमान से गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरे. इन्हें लेने उनके माता-पिता भी दिल्ली गए हैं. अहमद शम्स यूक्रेन की राजधानी कीव में तथा उनकी बहन मरियम अंसारी विनिसिया शहर में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे.
ऋषिकेश के 3 छात्र यूक्रेन में फंसे हैं: रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं. ऐसे में वहां कई लोग अभी भी फंसे हैं. इन्हीं में ऋषिकेश के तीन छात्र भी हैं. तहसीलदार अमृता शर्मा के मुताबिक खदरी खड़क माफ निवासी नीरज कैंतुरा और देवेंद्र सिंह रावत का स्टेटस अभी पता नहीं लग पाया है. गंगानगर निवासी प्रिया जोशी भी अभी तक यूक्रेन का बॉर्डर क्रॉस नहीं कर पाई हैं.
उधर यूक्रेन में फंसी गंगानगर निवासी तमन्ना त्यागी भी आखिर घर लौट आई हैं. बेटी सकुशल घर पहुंची, तो मां के आंसू छलक पड़े. आस पड़ोस के लोग भी तमन्ना का हालचाल जानने पहुंचे. तमन्ना ने बताया कि यूक्रेन के हालात नरक से भी बदतर हैं. कब कहां गोली चल जाए और बम फूट जाए अनुमान भी नहीं लगाया जा सकता है.
दरअसल, ऋषिकेश क्षेत्र से कुल छह छात्र-छात्राएं यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के लिए गए थे. इनमें अभीतक तीन छात्राएं घर लौट चुकी हैं. 27 फरवरी को श्यामपुर निवासी निशा ग्रेवाल और आवास-विकास की रहने वाली आयुषी घर पहुंची थीं. अब बुधवार को गंगानगर निवासी तमन्ना त्यागी घर लौटी हैं. तमन्ना के लौटने पर उनका परिवार खुश नजर आया, तो यूक्रेन में युद्ध के बीच बेटी से बातचीत को याद कर उनकी मां की आंखें नम दिखीं.
DGP ने ये कहा: उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि अभी तक उत्तराखंड के 286 लोगों के यूक्रेन में होने की जानकारी मिली थी. इनमें से 63 लोगों को वापस लाया जा चुका है. डीजीपी ने कहा कि हम हेल्पलाइन नंबर की मदद से यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के लोगों की जानकारी हासिल कर रहे हैं.
उत्तराखंडियों के लिए सरकार ने बनाए दो नोडल अफसरः रूस-यूक्रेन संघर्ष के चलते उत्तराखंडियों समेत कई भारतीय नागरिक यूक्रेन के विभिन्न शहरों में फंसे हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय नागरिकों को निकालने में सहायता के लिए सरकार लगातार विदेश मंत्रालय के साथ संपर्क में है. उत्तराखंड सरकार ने यूक्रेन में फंसे उत्तराखंडियों के लिए दो पुलिस अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. साथ ही टोल फ्री नंबर भी जारी किया है.
नोडल अधिकारियों के नाम:
1- रेणुका देवी, पुलिस उप महानिरीक्षक, कानून व्यवस्था/ नोडल अधिकारी. फोन नंबर- 7579278144
2- प्रमोद कुमार, पुलिस अधीक्षक, कानून व्यवस्था/ सहायक नोडल अधिकारी. फोन नंबर- 9837788889
इन नंबरों पर भी कर सकते हैं संपर्क: उत्तराखंड सरकार ने कहा है कि यूक्रेन में फंसे हमारे देश एवं देवभूमि उत्तराखंड के नागरिकों को सकुशल भारत वापस लाने को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं. इस संबंध में हम विदेश मंत्रालय से निरंतर संपर्क में हैं. किसी भी सहायता के लिए इन टोल फ्री नंबरों पर भी सम्पर्क कर सकते हैं. 1800118797 (Toll free), फोन नंबर +91 11 23012113, +91 11 23014104, +91 11 23017905. इसके साथ ही देहरादून के कंट्रोल रूम नंबर 112 या 9411112972 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप