रुद्रपुर: जिले में एक मासूम बच्ची की सांप के काटने से मौत हो गई. मासूम बच्ची घर के ही पास खेत मे खेल रही थी. बच्ची की उम्र 10 साल थी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रुद्रपुर के बगवाड़ा चौकी क्षेत्र में रहने वाली 10 साल की मासूम बच्ची संध्या शिमला पिस्तोर के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 की छात्रा थी. संध्या शनिवार शाम अपने घर के पास खेत में खेल रही थी. इस दौरान एक सांप ने संध्या के पैर में काट लिया और संध्या की हालत बिगड़ने लगी. परिजन बच्ची को रुद्रपुर के अस्पताल ले गए. जहां से डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया, लेकिन बिलासपुर ले जाते समय रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ के दो भाई बने सेना में अफसर, एक दूसरे के कंधे पर सजाया रैंक
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बच्ची के पिता घनश्याम ने बताया कि उसकी तीन बेटियां हैं, जिसमें से 10 वर्षीय संध्या सबसे बड़ी थी. जिसकी खेत में खेलते समय सांप के डंसने से मौत हो गई. वहीं रुद्रपुर कोतवाल कैलाश भट्ट ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.