लक्सर: लक्सर में ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी. 31 दिसंबर यानी आज लक्सर हरिद्वार रेल खंड पर रेलवे ट्रेनों की गति बढ़ाने हेतु गति परीक्षण करने जा रहा है. ऐसे में किसी हादसे के खतरे को देखते हुए रेलवे विभाग ने आमजन को रेलवे ट्रैक से दूर रहने की चेतावनी जारी की है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक की ओर से ये सूचना जारी की गई है.
बता दें कि 31 दिसंबर यानी आज शुक्रवार को हरिद्वार से लेकर लक्सर के मध्य ट्रेनों की गति बढ़ाने हेतु गति परीक्षण किया जाएगा. अभी तक खंड पर ट्रेनों की अधिकतम अनुमति गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा है. अर्थात हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर ट्रेनें अधिकतम 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं.
आज 31 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 121 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रैक पर ट्रेनों की गति का परीक्षण किया जाएगा. परीक्षण के बाद लक्सर हरिद्वार रेल ट्रैक पर ट्रेनों की अधिकतम अनुमति गति 110 किलोमीटर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: चमोली में हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग पर लैंडस्लाइड, 300 पर्यटक रास्ते में फंसे
जीआरपी थाना प्रभारी प्रदीप राठौर ने बताया कि विभाग की ओर से जारी की गई सूचना के बाद आमजन से परीक्षण के दौरान रेलवे ट्रैक से दूर रहने की अपील की गई है. ट्रैक पर जाना खतरनाक साबित हो सकता है. कोई हादसा ना हो इसके लिए सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.