रुड़की: निकाय चुनावों को लेकर राजनीतिक उठा-पटक शुरू हो गई है. कांग्रेस-भाजपा के उम्मीदवार घोषित होने के बाद बगावती सुर निकलने शुरू हो गए हैं. भाजपा में मेयर पद के दावेदार रहे संजय अरोड़ा पार्टी से बगावत कर बसपा में शामिल हो गए हैं. संजय अरोड़ा ने बसपा के बैनर पर टिकट हासिल कर चुनावी बिगुल फूंक दिया है.
बता दें कि संजय अरोड़ा काफी लंबे समय से भाजपा के लिए काम कर रहे थे. इस बार वे मेयर पद के प्रमुख दावेदार भी थे. लेकिन पार्टी ने संजय की जगह मयंक गुप्ता को टिकट दे दिया. जिससे नाराज संजय अरोड़ा ने भाजपा का साथ छोड़ हाथी की सवारी करने का फैसला किया है.
पढ़ें: हत्या और लूट मामले में चार दोषियों को आजीवन कारावास, सात साल पुराना है मामला
रुड़की के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में संजय अरोड़ा ने कहा कि वे काफी लम्बे समय से भाजपा के साथ थे. भाजपा ने आश्वासन दिया था कि उन्हें मेयर का टिकट दिया जाएगा. लेकिन समय आने पर उनका टिकट काटकर मयंक गुप्ता को टिकट दे दिया गया. जिस कारण अब क्षेत्र के विकास के लिए वे बसपा से चुनाव लडेंगे.