देहरादून: समर जहां केस को 48 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन दून पुलिस के हाथ अभी खाली हैं. दरअसल, 7 मई की रात को कुछ अज्ञात कार सवार बदमाशों ने बुटीक संचालिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दून एसएसपी निवेदिता कुकरेती का कहना है कि केस की छानबीन के लिए अलग-अलग टीमें मुजफ्फरनगर और रुड़की रवाना कर दी गई हैं.
पुलिस का कहना है कि जहां समर की हत्या हुई थी वहां मौके से पांच खोखे मिले हैं. ऐसे में शक जाहिर होता है कि समर का हत्यारा जो भी है वो उससे बेहद नफरत करता था. फिलहाल पुलिस को शक है कि ये हत्या अवैध संबंधों से जुड़ा हो सकता है.
एसएसपी का कहना है कि हमलावर की कार की पहचान के साथ उसके देहरादून आने और भागने के रास्ते का भी पता चल गया है. कड़ियां जोड़ी जा रही हैं. मुजफ्फरनगर और रुड़की से पुलिस टीम के लौटने के बाद स्थिति काफी साफ हो जाएगी.
पढ़ें- जंगल में शिकार करने गए युवक से अनजाने में चली गोली, एक की मौत
पुलिस समर जहां का सोशल मीडिया अकाउंट भी खंगाल रही है. मोबाइल की जांच अभी बाकी है. फोन अनलॉक होने के बाद और भी कई राज से पर्दा उठ सकेगा.वहीं, पुलिस की टीमें इस हत्या की तफ्तीश में मुजफ्फरनगर और रुड़की पहुंच चुकी हैं, जहां वो सबूत इकट्ठा करने के लिए लोगों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि, समर जहां की शादी 4 साल पहले मुमताज़ नाम के युवक के साथ हुई थी, लेकिन समर अपने ससुराल एक महीने भी न रह सकी और उसके शौहर के साथ उसका तलाक हो गया.
इसके बाद समर का सम्पर्क मुजफ्फरनगर निवासी राकेश कुमार गुप्ता के साथ हुआ. राकेश की पत्नी मुजफ्फरनगर में ही रहती है और गुप्ता के दो बेटे हैं. इनमें से एक बेटा मां के साथ रहता है और दूसरा देहरादून में फैमली रेस्टोरेंट चलाता है. समर राकेश के साथ लिव इन में रहती थी. पुलिस राकेश की परिजनों से भी लगातार पूछताछ कर रही है.
पढ़ें- दलित युवक मौत मामला: भीम आर्मी ने घेरा कैंपटी थाना, फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
मुजफ्फरनगर छोड़ने के बाद समर कुछ महीने रुड़की में भी रही. यहां राकेश गुप्ता समर से मिलने अकसर आता था. महिला 15 दिन पहले ही देहरादून आई थी. एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि साथ ही पुलिस द्वारा महिला के पहले पति से सम्पर्क करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि महिला की हत्या में प्रथम दृष्टया रिलेशनशिप लग रहा है.
क्या था पूरा घटनाक्रम
देहरादून की सहस्त्रधारा रोड स्थित पैसिफिक गोल्फ सिटी के पास मंगलवार रात को बुटीक संचालिका समर जहां की कार सवार अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. गोली लगने के बाद भी समर पांच सौ मीटर तक भागती रही और अपने बुटीक के पास आकर गिर पड़ी.
वारदात के समय समर के लिव इन पार्टनर राकेश गुप्ता और उसका बेटा कार्तिक बुटीक के पास ही एक रेस्टोरेंट में बैठे थे. चीख-पुकार सुन दोनों बाहर आए तो समर को खून से लथपथ देखा. दोनों उसे कार में मैक्स अस्पताल को निकले, लेकिन समर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बुधवार को समर जहां के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. रिपोर्ट में पता चला कि दो गोलियां लगी थीं, जिसमें से एक शरीर को भेद कर पार हो गई थी.