रुड़की: भगवानपुर में मानदेय बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां पिछले 10 दिनों से धरने पर हैं. उनका आरोप है कि वह अपनी समस्या को लेकर कुछ दिन पहले सूबे के मुख्यमंत्री से मिली थी. वहीं मुख्यमंत्री से मिलने के बाद उन्हें आश्वासन दिया गया था कि 2 दिन में उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. साथ ही उन्होंने जल्द मांग पूरी न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है.
पढ़ें- आयुष कॉलेजों की फीस वृद्धि को लेकर HC के अंतिम निर्णय का इंतजार
बता दें कि भगवानपुर तहसील में पिछले एक महीने से हजारों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रही हैं. लेकिन डबल इंजन की सरकार के कानों तक इन हजारों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की आवाज नहीं पहुंच पा रही है.
वहीं मामले को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि आज से अनिश्चितकालीन धरने की शुरूआत हो चुकी है. साथ ही उन्होंने जल्द मांग पूरी न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है.